साबरकांठा : गुजरात में साबरकांठा जिले के भाजपुरा में 'ऊंची जाति के लोगों' द्वारा समस्या खड़ी किए जाने की आशंका को देखते हुए शनिवार को भारी पुलिस तैनाती के बीच एक दलित दूल्हे की बारात निकली गई.
पुलिस उपायुक्त डी एम चौहान ने बताया कि गांव में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बारात गुजरने वाले मार्ग पर एक पुलिस उपाधीक्षक, एक पुलिस निरीक्षक, सात पुलिस उपनिरीक्षकों और 60 कॉन्स्टेबल की टीम तैनात की गई.
उन्होंने कहा, 'नरेश वंकार के बेटे दुर्लभ की शादी की बारात ग्रामीणों के सहयोग से शांतिपूर्ण तरीके से निकली.'
राज्य में हाल में ऐसे कुछ मौकों पर समुदायों के बीच टकराव सामने आए, क्योंकि कुछ लोगों ने घोड़ी पर दलित दूल्हों के चढ़ने पर आपत्ति व्यक्त की थी.