जैसलमेर. राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले कुक के साथ मारपीट से मौत का मामला सामने आया है. राजस्थान पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के सीमावर्ती रामगढ़ कस्बे में स्थित एक रेस्टोरेंट में सोमवार देर रात करीब 12 बजे के आस पास कुछ युवक रेस्टोरेंट पर खाना खाने आए थे. इन युवकों ने शराब पी हुई थी. जिसके बाद खाने की बात को लेकर शराबियों व कुक में बीच विवाद हो गया.रामगढ़ थाना प्रभारी मुक्ता पारिक ने बताया कि कुक तेलंगाना का निवासी था.
विवाद इतना बढ़ गया कि चारों शराबी युवकों ने कुक के साथ बेरहमी से मारपीट की. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं मारपीट की घटना रेस्टोंरेट व आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई. रेस्टोरेंट में मारपीट की सूचना मिलने पर रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुँची तथा कुक को अस्पताल लेकर गई. जहां डाॅक्टरों ने कुक को परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया. उसकी मौत की घटना के बाद स्थानीय पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
गौर है कि मृतक कुक शिवा देशमुख तेलंगाना का निवासी था. जैसलमेर जिले के रामगढ़ कस्बे में स्थित एक रेस्टोरेंट में कुक का काम करता था. वहीं घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने चारों युवकों की तलाश कर उन्हें हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस की हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ कर रही है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर किस मुद्दे पर उनकी कुक के साथ बहस हुई और क्यों विवाद इस हद तक बढ़ गया. इसके साथ ही मृतक कुक के शव को रामगढ़ अस्पताल की मॉर्चरी में पुलिस ने रखवा दिया है.
पढ़ें Kota Crime News : शराब पीकर दोस्त से की मारपीट, इलाज के दौरान तोड़ा दम...2 गिरफ्तार