श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में सिख समुदाय की दो लड़कियों के धर्म परिवर्तन का मामला जोर पकड़ रहा है. इस मामले को लेकर सिख समुदाय में आक्रोश है. उन्होंने श्रीनगर में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन भी किया है. इस मामले में गृह मंत्री अमित शाह ने सिख लड़कियों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है.
इस मामले में शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने उन्हें घाटी में अल्पसंख्यक सिख लड़कियों (minority Sikh girls ) की सुरक्षा का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि लड़कियों को जल्द ही उनके परिवारों को वापस सौंप दिया जाएगा. गृहमंत्री ने अल्पसंख्यकों की चिंताओं पर चर्चा के लिए जल्द ही जम्मू-कश्मीर सिख प्रतिनिधिमंडल से मिलने का समय दिया है.
-
I am at Srinagar joining the protest with local Sikh community against forced Nikah and conversions of Sikh daughters who are forced to marry elderly of different religion
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) June 27, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
I urge Govt of India to take stern action against such kind of Nikah happening in the valley@ANi @HMOIndia pic.twitter.com/BLu3QBT9ir
">I am at Srinagar joining the protest with local Sikh community against forced Nikah and conversions of Sikh daughters who are forced to marry elderly of different religion
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) June 27, 2021
I urge Govt of India to take stern action against such kind of Nikah happening in the valley@ANi @HMOIndia pic.twitter.com/BLu3QBT9irI am at Srinagar joining the protest with local Sikh community against forced Nikah and conversions of Sikh daughters who are forced to marry elderly of different religion
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) June 27, 2021
I urge Govt of India to take stern action against such kind of Nikah happening in the valley@ANi @HMOIndia pic.twitter.com/BLu3QBT9ir
धर्मांतरण कानून लागू करने की मांग
सिरसा ने बताया कि जिस लड़की की एक मुस्लिम लड़के से शादी हो चुकी है, वह पहले ही 2-3 शादियां कर चुका है. इधर सिरसा ने केंद्र सरकार से अपील की कि धर्मांतरण कानून जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ यूपी और मध्य प्रदेश में भी लागू किया जाए. उन्होंने कहा कि अंतरजातीय विवाह के लिए माता-पिता की सहमति की आवश्यकता होती है.
सिख समुदाय का विरोध
सिख समुदाय ( Sikh community) के लोग आरोप लगा रहे हैं कि लड़की का अपहरण कर लिया गया था और अब कोर्ट में उसकी शादी हो गई है. प्रदर्शन में सिख संगठनों के नेता भी शामिल हुए. मामला प्रशासन के आला अधिकारियों को रेफर कर दिया गया है. प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद बच्ची को उसके माता-पिता को सौंपा जाएगा.
इससे पहले एक लड़की के अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया था. सिख समुदाय ने आज श्रीनगर में गुरुद्वारा शहीद बुंगा (Gurdwara Shaheed Bunga ) के बाहर समुदाय के लिए न्याय की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
पढ़ें - जम्मू कश्मीर : सिख समुदाय का विरोध प्रदर्शन, धर्मांतरण विरोधी कानून लागू करने की मांग
क्या है मामला
जम्मू-कश्मीर में बंदूक की नोक पर दो सिख लड़कियों का अपहरण कर जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया था. एक लड़की की जबरन एक मुस्लिम लड़के से शादी कर दी गई. हालांकि लड़की की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है.मामला शनिवार को सामने आया था.
एक घटना बडगाम जिले की और दूसरी महजूर नगर (Mahjur Nagar) की है. रविवार की सुबह शिरोमणि अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा श्रीनगर पहुंचे. मनजिंदर सिंह सिरसा ने डिप्टी गवर्नर मनोज सिन्हा (Deputy Governor Manoj Sinha) से हस्तक्षेप की मांग की.