विल्लुपुरम: तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई के 37वें जन्मदिन पर 5 जुलाई को आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 39 जोड़ों ने भाग लिया. लेकिन इसमें शामिल होने वाले 36 जोड़े शादीशुदा थे और कुछ के बच्चे भी हैं. फिलहाल कार्यक्रम को लेकर आलोचना की जा रही है. बता दें कि विल्लुपुरम जिले के टिंडीवनम के पास ओमंतूर क्षेत्र में एक निजी स्कूल के ट्रस्ट द्वारा मुफ्त विवाह समारोह का आयोजन किया गया था. खास बात यह भी है कि इसमें से एक शादीशुदा जोड़े के बच्चे का अगले दिन यानि 6 जुलाई को जन्म दिन था. इतना ही नहीं 39 जोड़ों की शादी हुई उनमें टिंडीवनम गिंदगल इलाके के क्रिस्टोफर और एबेनेजर पहले ही शादीशुदा हैं. इनमें एबेनेजर का एक बच्चा है और छोटे भाई क्रिस्टोफर के दो बच्चे हैं.
यह भी बताया गया है कि इसी इलाके के धिवाकर नामक युवक की शादी पहले मैलम मुरुगन मंदिर में हुई थी. साथ ही इस विवाह समारोह का आयोजन एआईएडीएमके के कार्यकारी और बागी नेता एस मुरली उर्फ रघुरामन ने किया था और इसके बाद एडप्पादी पलानीस्वामी ने मुरली को एआईएडीएमके से हटाकर कार्रवाई की थी. एआईएडीएमके महासचिव एडप्पादी पलानीस्वामी ने कहा था कि एस. मुरली को एआईएडीएमके से यह कहते हुए निष्कासित कर दिया गया है कि उन्होंने एआईएडीएमके पार्टी के सिद्धांतों के विपरीत काम किया.
उन्होंने पार्टी के कानून के विपरीत काम किया और पार्टी के आदेश को बाधित किया जिससे पार्टी की बदनामी हुई. बहरहाल शादी के अगले दिन बच्चे का जन्मदिन मनाए जाने के कारण सोशल मीडिया पर इस घटना की आलोचना हो रही है. साथ ही अन्नामलाई के शादीशुदा लोगों के दोबारा शादी करने के समारोह में शामिल होने पर सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है.
ये भी पढ़ें - Unique Group Wedding In Gujarat : गुजरात में बौद्ध रीति रिवाजों से संपन्न हुआ सामूहिक विवाह समारोह