चेन्नई: छठी कक्षा के छात्रों से विवादास्पद प्रश्न पूछा गया है. उनसे अंबेडकर (Ambedkar) और पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम (Abdul Kalam) की जाति से जुड़ा सवाल पूछा गया है (ambedkar and abdul kalam caste related question). दरअसल हिंदू धार्मिक संगठन चिन्मय मिशन देश भर में कई शिक्षण संस्थान चलाता है. यह स्कूलों के लिए पाठ्यपुस्तकों का निर्माण और आपूर्ति भी करता है. चेन्नई के क्रोमपेट स्थित विवेकानंद विद्यालय स्कूल चिन्मय मिशन द्वारा निर्मित पुस्तकों का उपयोग कर रहा है.
चिन्मय मिशन द्वारा तैयार छठी कक्षा की इतिहास की पाठ्यपुस्तक में कहा गया है कि लोगों को उनके पेशे के आधार पर 4 श्रेणियों में बांटा गया है, ब्राह्मण, क्षत्रिय वैश्य और शूद्र. इस विभाजित जाति के आधार पर पाठ्यपुस्तक में प्रश्न पूछा गया है कि अंबेडकर, पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम आदि किस जाति के हैं.
चिन्मय मिशन संगठन की कक्षा 6 की इतिहास की किताब का नाम 'रेडियंट भारत' है. आरोप है कि समानता सीखने की उम्र में छोटे बच्चों के मन में ऐसे सवाल पूछना गलत है.
पढ़ें- तमिलनाडु : एमए की परीक्षा में जाति संबंधी सवाल पूछे जाने पर विवाद, जांच के आदेश