चंडीगढ़ : पंजाब के लुधियाना में संविदा डॉक्टर और स्वास्थ्य कार्यकर्ता रेग्यूलर पोस्टिंग की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं. हड़ताल कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि पूरे पंजाब में लगभग 10 हजार से अधिक में संविदा डॉक्टर और स्वास्थ्य कार्यकर्ता हड़ताल कर रहें हैं.
मीडिया से बात करते हुए एक स्वास्थ्यकर्मी ने बताया कि उनको रेग्यूलर डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मीयों के मुकाबले एक तिहाई सैलेरी मिलती है. सरकार हर बार उन्हें रेग्यूलर करने का आश्वासन देती है, लेकिन अभी तक उन्हें रेग्यूलर पोस्टिंग नहीं दी गई है.
उनका कहना है कि कोरोना काल में भी जितना काम उन्होंने किया है वो किसी ने नहीं किया है. उसके बावजूद ने तो उनको कोई प्रोत्साहन मिलता है और न ही उनको स्थाई नियुक्ति है.
पढ़ें - हरियाणा में लचर सिस्टम की बली चढ़ी यूपी की सोनिया, गोद में लेकर वॉर्ड पहुंचे डॉक्टर
उन्होंने कहा वह सभी नेशनल कार्यक्रमों के क्रियावंन में भाग लेते हैं, लेकिन जब भी हम अपने अधिकारों की मांग करते हैं, तो सरकार इस बात नजर अंदाज कर देती है. इसलिए हम एक दिन की हड़ताल कर रहें हैं ताकि सरकार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकें.