ETV Bharat / bharat

जानिये, थाने में क्यों हुआ कांस्टेबल की हल्दी रस्म का आयोजन - डूंगरपुर की ताजा हिंदी खबर

राजस्थान: डूंगरपुर कोतवली थाने की एक महिला कांस्टेबल की शादी 30 अप्रैल को होनी है. इस खुशी में शुक्रवार को कांस्टेबल की विदाई से पहले उसके साथी पुलिस कर्मियों ने उसे हल्दी लगाई. साथ ही थाने में शादी के मंगल गीत भी गाए और उसे शादी की बधाई देते हुए घर के लिए विदा किया.

mangal song echoed in the police station dungarpur
राजस्थान: डूंगरपूर के एक थाने में महिला कांस्टेबल की हल्दी रसम का आयोजन किया गया
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 2:17 PM IST

डूंगरपुर. जिले में पुलिस की डांट-डपट और हड़काने वाली छवि के उलट थाने में शादी के मंगल गीत और हल्दी की रस्म को देखकर हर कोई अचंभित रह गया. मामला शहर के कोतवली थाने की महिला कांस्टेबल की शादी का है, जो कि 30 अप्रैल को शादी होनी है. लेकिन थाने से विदाई से पहले साथी पुलिस कर्मियों ने उसे हल्दी लगाई. वहीं कुर्सी पर बैठाकर शादी के मंगल गीत भी गाए और यही नहीं बल्कि उसे शादी की बधाई देते हुए घर के लिए विदा किया.

राजस्थान: डूंगरपूर के एक थाने में महिला कांस्टेबल की हल्दी रसम का आयोजन किया गया

बता दें कि कोरोना काल में हर कोई परेशान है तो पुलिस भी कोरोना गाइडलाइन के पालन के लिए दिन-रात जूझ रही है. यहीं वजह है कि पुलिस कर्मियों को अब शादी के लिए सीमित छुट्टियां ही मिल रही है. ऐसे में साथी पुलिस कर्मी शादी की इन खुशियों को कहीं कम नहीं होने देना चाहते हैं.

पढ़े: दिल्ली : जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 25 की मौत, 200 जिंदगी दांव पर

इसीलिए उन्होंने महिला पुलिसकर्मी को थाने में ही हल्दी लगाकर खूब नाच गाना किया. बता दे, कोतवाली थाने में तैनात महिला कांस्टेबल आशा रोत ने अपनी शादी को लेकर पहले ही आवेदन कर दिया था, लेकिन छुट्टी की स्वीकृति नहीं मिलने पर वह हल्दी की रस्म के लिए अपने घर नहीं जा सकी. जिसपर साथी पुलिस कर्मियों ने थाने में ही इस रस्म को पूरा किया. सबसे पहले थानाधिकारी दिलीपदान ने आशा हल्दी तिलक लगाया.

इसके बाद अन्य साथी महिला पुलिस कर्मियों ने उसे हल्दी लगाते हुए मंगल गीत गाए. इसके अलावा पुरुष पुलिस कर्मियों भी महिला को कुर्सी पर बैठाकर खूब नाचे. इसके बाद महिला पुलिस कर्मी की छुट्टियां भी स्वीकृत हो गई और उसे शादी की शुभकामनाएं देते हुए उसे थाने से विदा किया गया.

डूंगरपुर. जिले में पुलिस की डांट-डपट और हड़काने वाली छवि के उलट थाने में शादी के मंगल गीत और हल्दी की रस्म को देखकर हर कोई अचंभित रह गया. मामला शहर के कोतवली थाने की महिला कांस्टेबल की शादी का है, जो कि 30 अप्रैल को शादी होनी है. लेकिन थाने से विदाई से पहले साथी पुलिस कर्मियों ने उसे हल्दी लगाई. वहीं कुर्सी पर बैठाकर शादी के मंगल गीत भी गाए और यही नहीं बल्कि उसे शादी की बधाई देते हुए घर के लिए विदा किया.

राजस्थान: डूंगरपूर के एक थाने में महिला कांस्टेबल की हल्दी रसम का आयोजन किया गया

बता दें कि कोरोना काल में हर कोई परेशान है तो पुलिस भी कोरोना गाइडलाइन के पालन के लिए दिन-रात जूझ रही है. यहीं वजह है कि पुलिस कर्मियों को अब शादी के लिए सीमित छुट्टियां ही मिल रही है. ऐसे में साथी पुलिस कर्मी शादी की इन खुशियों को कहीं कम नहीं होने देना चाहते हैं.

पढ़े: दिल्ली : जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 25 की मौत, 200 जिंदगी दांव पर

इसीलिए उन्होंने महिला पुलिसकर्मी को थाने में ही हल्दी लगाकर खूब नाच गाना किया. बता दे, कोतवाली थाने में तैनात महिला कांस्टेबल आशा रोत ने अपनी शादी को लेकर पहले ही आवेदन कर दिया था, लेकिन छुट्टी की स्वीकृति नहीं मिलने पर वह हल्दी की रस्म के लिए अपने घर नहीं जा सकी. जिसपर साथी पुलिस कर्मियों ने थाने में ही इस रस्म को पूरा किया. सबसे पहले थानाधिकारी दिलीपदान ने आशा हल्दी तिलक लगाया.

इसके बाद अन्य साथी महिला पुलिस कर्मियों ने उसे हल्दी लगाते हुए मंगल गीत गाए. इसके अलावा पुरुष पुलिस कर्मियों भी महिला को कुर्सी पर बैठाकर खूब नाचे. इसके बाद महिला पुलिस कर्मी की छुट्टियां भी स्वीकृत हो गई और उसे शादी की शुभकामनाएं देते हुए उसे थाने से विदा किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.