मुंबई: मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले ने साकीनाका बलात्कार और हमले की पीड़िता को बिना समय बर्बाद किए अस्पताल ले जाने वाले पुलिस कांस्टेबल और उसके सहयेागी को मंगलवार को को सम्मानित किया.
34 वर्षीय पीड़ित महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. दूसरी ओर, पुलिस ने 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार तड़के उपनगर साकीनाका के खैरानी रोड पर एक व्यक्ति द्वारा एक महिला की पिटाई की सूचना मिलने के बाद कांस्टेबल रमेश अहेर अपने सहयोगी के साथ 10 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच गए थे. उन्होंने पीड़िता को टेंपो में खून से लथपथ पड़ा पाया। बाद में पता चला कि उसके गुप्तांगों पर रॉड से हमला किया गया है.
पढ़ें: साकीनाका रेप केस : पैसों के विवाद में हुई घटना, आरोपी ने कबूला जुर्म, पीड़ित परिवार की मदद
उसकी हालत देखकर, अहेर ने एम्बुलेंस को कॉल करने में समय बर्बाद नहीं किया, बल्कि टेंपो से ही उसमें सवार महिला को नगर-संचालित राजावाड़ी अस्पताल ले गया.
घायल ने अगले दिन दम तोड़ दिया था.
पीटीआई-भाषा