ETV Bharat / bharat

राहुल ने कर्नाटक सरकार को देश में सबसे भ्रष्ट बताया, मैसुरु में यात्रा में दिखा उत्सव का रंग

author img

By

Published : Oct 4, 2022, 2:27 PM IST

मैसुरु में ढोल की थाप के बीच यात्रा आगे बढ़ी. पारंपरिक परिधान पहने कलाकार कांग्रेस नेताओं के साथ चल रहे थे. राहुल ने रास्ते में समर्थकों से हाथ मिलाते और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए 22 किमी की दूरी तय करने के बाद मांडया के पांडवपुरा बस अड्डा पर एक जनसभा को संबोधित किया.

राहुल ने कर्नाटक सरकार को देश में सबसे भ्रष्ट बताया, मैसुरु में यात्रा में दिखा उत्सव का रंग
राहुल ने कर्नाटक सरकार को देश में सबसे भ्रष्ट बताया, मैसुरु में यात्रा में दिखा उत्सव का रंग

मैसुरू/पांडवपुरा (कर्नाटक): कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार को सोमवार को देश में 'सबसे भ्रष्ट' करार दिया और कहा कि 'कमीशन लेने की शिकायतें' प्रधानमंत्री को भेजी गईं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा के 26वें दिन की शुरूआत सूर्योदय होते ही शुरू की और पुराने मैसुरु शहर की सड़कों से गुजरे, जो 10 दिवसीय दशहरा उत्सवों के लिए सजाई गई थी. राहुल पदयात्रा कर मांडया पहुंचे.

  • सर्वधर्म समभाव, सर्वधर्म सद्भाव - भारत के शांतिपूर्ण व प्रगतिशील भविष्य की नींव है। pic.twitter.com/YR1KvTTKGO

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यात्रा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का स्वागत करने के लिए सड़क के दोनों ओर लोग खड़े थे और नारे लगा रहे थे. यात्रा के तहत कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में अब तक 600 किमी से अधिक की दूरी तय की गई है. मैसुरु में ढोल की थाप के बीच यात्रा आगे बढ़ी. पारंपरिक परिधान पहने कलाकार कांग्रेस नेताओं के साथ चल रहे थे. राहुल ने रास्ते में समर्थकों से हाथ मिलाते और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए 22 किमी की दूरी तय करने के बाद मांडया के पांडवपुरा बस अड्डा पर एक जनसभा को संबोधित किया.

पढ़ें: राहुल कर्नाटक में कोरोना के दौरान ऑक्सीजन की कमी से मरने वाले पीड़ितों के परिजनों से मिले

वहां उन्होंने कर्नाटक की भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में यह 40 प्रतिशत कमीशन सरकार सबसे रिश्वत ले रही है और इससे सर्वाधिक पीड़ित किसान, मजदूर, छोटे कारोबारी और सूक्ष्म एवं मंझोले उद्यम हैं. राहुल ने आरोप लगाया कि यह पूरे देश में सर्वाधिक भ्रष्ट सरकार है. यहां की भाजपा सरकार 40 प्रतिशत कमीशन ले रही है. कर्नाटक के ठेकेदारों ने प्रधानमंत्री को कमीशन के बारे में एक पत्र लिखा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई, ना ही जवाब दिया गया.

कांग्रेस नेता ने कहा कि यहां तक कि भाजपा कार्यकर्ताओं को भी नहीं बख्शा गया. एक हालिया उदाहरण एक ठेकेदार द्वारा आत्महत्या करना है, जो भाजपा का एक नेता हुआ करता था और उसने कमीशन नहीं दे सकने के कारण यह कठोर कदम उठाया. राहुल ने लोगों से नफरत की राजनीति और देश में भाजपा द्वारा की जा रही हिंसा के खिलाफ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की अपील की. उन्होंने दशहरा उत्सव की भी लोगों को शुभकामना दी.

पढ़ें: तेज बारिश में भी रैली को संबोधित करते रहे राहुल, बोले- हमें कोई नहीं रोक सकता

राहुल ने रविवार रात मैसुरु में मूसलाधार बारिश के बीच एक जनसभा को संबोधित किया था और भीगने के बाद भी अपना भाषण जारी रखा था. दो दिन के विराम के बाद यात्रा गुरुवार को श्रीरंगपट्टन शहर में प्रवेश करेगी, जहां कभी टीपू सुल्तान ने शासन किया था. मैसुरु पहुंची कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी गुरुवार को यात्रा में शामिल होंगी. राहुल ने सोमवार शाम एक ट्वीट में कहा कि देश जोड़ने की राह पर, साथ चल रहे भारत यात्रियों में मैंने अद्भुत आत्मविश्वास देखा है. उनका साहस और संकल्प मेरे लिए प्रेरणास्रोत है, और इस यात्रा की धरोहर है.

उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है हम सब ने मिलकर इस यात्रा के तहत 600 से अधिक किमी की दूरी तय कर ली है. सभी को प्यार और शुभकामनाएं. सोमवार को दुर्गा अष्टमी के अवसर पर राहुल ने यहां चामुंडी पहाड़ियों के ऊपर स्थित चामुंडेश्वरी मंदिर जा कर पूजा अर्चना की. राहुल जब मंदिर गए, तब उनके साथ उनके समर्थक और पार्टी के नेता भी थे. देवी चामुंडेश्वरी मैसूर राजघराने की कुल देवी और कई शताब्दियों से मैसुरू की अधिष्ठात्री देवी हैं.

पढ़ें: 'वो इसीलिए मरी..क्योंकि उसने प्रॉस्टिट्यूशन से किया था इनकार', अंकिता हत्याकांड पर बोले राहुल गांधी

मंदिर जाने के बाद राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा कि धार्मिक सद्भाव भारत के शांतिपूर्ण और प्रगतिशील भविष्य की नींव है. राहुल ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि मंदिर हो या मस्जिद, चर्च हो या गुरुद्वारा, सब सिर्फ़ एक ही संदेश देते हैं- प्रेम, करुणा, अमन और भाईचारा. हमारा देश कई धर्मों, भाषाओं व संस्कृतियों का संगम है. यही भारत की ख़ूबसूरती है. यह विविधता ही हमारे देश की ताक़त है.

उन्होंने कहा कि आज जब देश की इसी ताक़त पर हमला हो रहा है, तब हमें अपना प्यारा भारत बचाना है. भारत जोड़ो यात्रा हर धर्म, हर वर्ग, हर बच्चे, बूढ़े, महिला और नौजवान के लिए है. आइए, हम सब साथ मिलकर अपना भारत जोड़ें. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मैसुरु में राहुल के बारिश में भीगने की घटना को सोमवार को 'यात्रा का निर्णायक क्षण' बताया.

मैसुरू/पांडवपुरा (कर्नाटक): कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार को सोमवार को देश में 'सबसे भ्रष्ट' करार दिया और कहा कि 'कमीशन लेने की शिकायतें' प्रधानमंत्री को भेजी गईं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा के 26वें दिन की शुरूआत सूर्योदय होते ही शुरू की और पुराने मैसुरु शहर की सड़कों से गुजरे, जो 10 दिवसीय दशहरा उत्सवों के लिए सजाई गई थी. राहुल पदयात्रा कर मांडया पहुंचे.

  • सर्वधर्म समभाव, सर्वधर्म सद्भाव - भारत के शांतिपूर्ण व प्रगतिशील भविष्य की नींव है। pic.twitter.com/YR1KvTTKGO

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यात्रा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का स्वागत करने के लिए सड़क के दोनों ओर लोग खड़े थे और नारे लगा रहे थे. यात्रा के तहत कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में अब तक 600 किमी से अधिक की दूरी तय की गई है. मैसुरु में ढोल की थाप के बीच यात्रा आगे बढ़ी. पारंपरिक परिधान पहने कलाकार कांग्रेस नेताओं के साथ चल रहे थे. राहुल ने रास्ते में समर्थकों से हाथ मिलाते और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाते हुए 22 किमी की दूरी तय करने के बाद मांडया के पांडवपुरा बस अड्डा पर एक जनसभा को संबोधित किया.

पढ़ें: राहुल कर्नाटक में कोरोना के दौरान ऑक्सीजन की कमी से मरने वाले पीड़ितों के परिजनों से मिले

वहां उन्होंने कर्नाटक की भाजपा सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में यह 40 प्रतिशत कमीशन सरकार सबसे रिश्वत ले रही है और इससे सर्वाधिक पीड़ित किसान, मजदूर, छोटे कारोबारी और सूक्ष्म एवं मंझोले उद्यम हैं. राहुल ने आरोप लगाया कि यह पूरे देश में सर्वाधिक भ्रष्ट सरकार है. यहां की भाजपा सरकार 40 प्रतिशत कमीशन ले रही है. कर्नाटक के ठेकेदारों ने प्रधानमंत्री को कमीशन के बारे में एक पत्र लिखा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई, ना ही जवाब दिया गया.

कांग्रेस नेता ने कहा कि यहां तक कि भाजपा कार्यकर्ताओं को भी नहीं बख्शा गया. एक हालिया उदाहरण एक ठेकेदार द्वारा आत्महत्या करना है, जो भाजपा का एक नेता हुआ करता था और उसने कमीशन नहीं दे सकने के कारण यह कठोर कदम उठाया. राहुल ने लोगों से नफरत की राजनीति और देश में भाजपा द्वारा की जा रही हिंसा के खिलाफ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की अपील की. उन्होंने दशहरा उत्सव की भी लोगों को शुभकामना दी.

पढ़ें: तेज बारिश में भी रैली को संबोधित करते रहे राहुल, बोले- हमें कोई नहीं रोक सकता

राहुल ने रविवार रात मैसुरु में मूसलाधार बारिश के बीच एक जनसभा को संबोधित किया था और भीगने के बाद भी अपना भाषण जारी रखा था. दो दिन के विराम के बाद यात्रा गुरुवार को श्रीरंगपट्टन शहर में प्रवेश करेगी, जहां कभी टीपू सुल्तान ने शासन किया था. मैसुरु पहुंची कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी गुरुवार को यात्रा में शामिल होंगी. राहुल ने सोमवार शाम एक ट्वीट में कहा कि देश जोड़ने की राह पर, साथ चल रहे भारत यात्रियों में मैंने अद्भुत आत्मविश्वास देखा है. उनका साहस और संकल्प मेरे लिए प्रेरणास्रोत है, और इस यात्रा की धरोहर है.

उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है हम सब ने मिलकर इस यात्रा के तहत 600 से अधिक किमी की दूरी तय कर ली है. सभी को प्यार और शुभकामनाएं. सोमवार को दुर्गा अष्टमी के अवसर पर राहुल ने यहां चामुंडी पहाड़ियों के ऊपर स्थित चामुंडेश्वरी मंदिर जा कर पूजा अर्चना की. राहुल जब मंदिर गए, तब उनके साथ उनके समर्थक और पार्टी के नेता भी थे. देवी चामुंडेश्वरी मैसूर राजघराने की कुल देवी और कई शताब्दियों से मैसुरू की अधिष्ठात्री देवी हैं.

पढ़ें: 'वो इसीलिए मरी..क्योंकि उसने प्रॉस्टिट्यूशन से किया था इनकार', अंकिता हत्याकांड पर बोले राहुल गांधी

मंदिर जाने के बाद राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा कि धार्मिक सद्भाव भारत के शांतिपूर्ण और प्रगतिशील भविष्य की नींव है. राहुल ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि मंदिर हो या मस्जिद, चर्च हो या गुरुद्वारा, सब सिर्फ़ एक ही संदेश देते हैं- प्रेम, करुणा, अमन और भाईचारा. हमारा देश कई धर्मों, भाषाओं व संस्कृतियों का संगम है. यही भारत की ख़ूबसूरती है. यह विविधता ही हमारे देश की ताक़त है.

उन्होंने कहा कि आज जब देश की इसी ताक़त पर हमला हो रहा है, तब हमें अपना प्यारा भारत बचाना है. भारत जोड़ो यात्रा हर धर्म, हर वर्ग, हर बच्चे, बूढ़े, महिला और नौजवान के लिए है. आइए, हम सब साथ मिलकर अपना भारत जोड़ें. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मैसुरु में राहुल के बारिश में भीगने की घटना को सोमवार को 'यात्रा का निर्णायक क्षण' बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.