ETV Bharat / bharat

कांग्रेस ने गृह मंत्री को पत्र लिखा, 'भारत जोड़ो यात्रा' की सुरक्षा में सेंध लगने का दावा किया

दिल्ली में 24 दिसंबर को 'भारत जोड़ो यात्रा' की सुरक्षा में सेंध लगने का दावा करते हुए कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है. पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यह चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने आग्रह किया है कि आगे पंजाब और जम्मू कश्मीर में होने वाले भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करायी जाए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 1:29 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर दावा किया कि दिल्ली में 24 दिसंबर को 'भारत जोड़ो यात्रा' की सुरक्षा में सेंध लगी और पुलिस राहुल गांधी के इर्द-गिर्द भीड़ को नियंत्रित कर घेरा बनाने में नाकाम रही जबकि उन्हें 'जेड प्लस' श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है. पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने पत्र में यह आग्रह भी किया कि अब आगे पंजाब और जम्मू-कश्मीर जैसे 'संवेदनशील राज्यों' में राहुल गांधी और यात्रा की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएं.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में 24 दिसंबर को स्थिति यह हो गई थी कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं और "भारत यात्रियों' को राहुल गांधी के आसपास घेरा बनाना पड़ा था. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी तथा कुछ अन्य कांग्रेस नेताओं की अतीत में हुई हत्या का भी उल्लेख किया और कहा कि सरकार को प्रतिशोध की राजनीति में नहीं पड़ना चाहिए तथा कांग्रेस नेताओं की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. बता दें कि कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा अब तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा से गुजर चुकी है और फिलहाल दिल्ली में विश्राम के दौर में है. जनवरी के शुरू में यात्रा के उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब होते हुए जम्मू-कश्मीर जाने का कार्यक्रम है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : कांग्रेस ने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर दावा किया कि दिल्ली में 24 दिसंबर को 'भारत जोड़ो यात्रा' की सुरक्षा में सेंध लगी और पुलिस राहुल गांधी के इर्द-गिर्द भीड़ को नियंत्रित कर घेरा बनाने में नाकाम रही जबकि उन्हें 'जेड प्लस' श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है. पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने पत्र में यह आग्रह भी किया कि अब आगे पंजाब और जम्मू-कश्मीर जैसे 'संवेदनशील राज्यों' में राहुल गांधी और यात्रा की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएं.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में 24 दिसंबर को स्थिति यह हो गई थी कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं और "भारत यात्रियों' को राहुल गांधी के आसपास घेरा बनाना पड़ा था. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी तथा कुछ अन्य कांग्रेस नेताओं की अतीत में हुई हत्या का भी उल्लेख किया और कहा कि सरकार को प्रतिशोध की राजनीति में नहीं पड़ना चाहिए तथा कांग्रेस नेताओं की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. बता दें कि कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा अब तक तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा से गुजर चुकी है और फिलहाल दिल्ली में विश्राम के दौर में है. जनवरी के शुरू में यात्रा के उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब होते हुए जम्मू-कश्मीर जाने का कार्यक्रम है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.