ETV Bharat / bharat

हरियाणा : निर्दलीय विधायकों का सरकार से समर्थन वापसी का फैसला, कांग्रेस ने किया स्वागत - सरकार से समर्थन वापसी

किसान आंदोलन के चलते हरियाणा के निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने राज्य सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है. इससे पहले भी एक और निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने खट्टर सरकार से समर्थन वापस ले लिया था. कांग्रेस ने दोनों निर्दलीय विधायकों के फैसले का स्वागत किया है. पढ़ें विस्तार से...

congress
रणदीप सुरजेवाला
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 5:46 PM IST

चंडीगढ़ : कांग्रेस ने हरियाणा के दो निर्दलीय विधायकों के खट्टर सरकार से समर्थन वापस लेने का स्वागत किया है. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मैं निर्दलीय विधायकों को पीड़ित किसानों का समर्थन करने और अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनने के लिए बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अन्य निर्दलीय विधायक भी आगे आएंगे और इसी तरह का साहसी फैसला लेंगे.

पार्टी प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा कि कल जब किसान संगठनों को बातचीत के लिए बुलाया गया तो उम्मीद थी कि मोदी सरकार किसानों की पुकार सुनेगी और तीन कृषि विरोधी कानूनों को खत्म करने की घोषणा करेगी, लेकिन कृषि मंत्री ने विशेष कमेटी का जुमला पेशकर किसानों के आंखों में धूल झोंकने का काम किया.

सुरजेवाला ने कहा कि क्या पीएम और भाजपा पार्टी की सरकार बताएगी कि तीन खेती विरोधी कानूनों पर विचार करने के लिए कानून बनाने से पहले यह कमेटी क्यों नहीं बनाई गई. मोदी सरकार ने यह काले कानून चोर दरवाजे से अध्यादेश बनाकर क्यों लेकर आई.

उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस और विपक्षी दलों ने देश की संसद में इन कानूनों का विरोध किया था और इन्हें संसद की विशेष समिति में भेजने की मांग रखी थी तो मोदी सरकार ने उस मांग को क्यों नहीं माना. क्या जो काम विशेष कमेटी करेगी वो संसद की विशेष समिति को नहीं करना चाहिए था.

बता दें, चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने के बाद अब उन्होंने सरकार से समर्थन भी वापस ले लिया है. सोमबीर सांगवान ने कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दिया था. बता दें कि निर्दलीय विधायक सोमबीर, सांगवान खाप के प्रधान भी हैं. किसानों के समर्थन में उतरी सर्व खाप आज किसानों के समर्थन में दिल्ली कूच कर चुकी है.

यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन LIVE : दिल्ली के चार बॉर्डर सील, अमित शाह के आवास पर बैठक जारी

विधायक सांगवान किसान आंदोलन के समर्थन में सांगवान खाप के साथ मंगलवार सुबह दिल्ली कूच कर गए. सोमवार को सांगू धाम पर खाप की सर्वजातीय बैठक करने के बाद सोमबीर सांगवान ने कहा कि निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद सरकार ने उन्हें पशुधन विकास बोर्ड का चेयरमैन बनाया था. किसान आंदोलन को समर्थन देने के चलते उन्होंने सरकार को इस्तीफा भेज दिया है. विधायक ने कहा कि उनके लिए समाज और भाईचारा पहले है, जबकि राजनीति और पद का उन्हें कोई लोभ-लालच नहीं है.

निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान से बातचीत

बता दें इससे पहले भ्रष्टाचार के मुद्दे पर निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू पहले ही मनोहर लाल सरकार से समर्थन वापस ले चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया था कि सीएम मनोहर लाल खट्टर की कथनी और करनी में फर्क है.

Sombir Sangwan
सोमबीर सांगवान ने वापस लिया हरियाणा सरकार से समर्थन

यह भी पढ़ें-सीएम की कथनी और करनी में फर्क इसलिए वापस लिया समर्थन- बलराज कुंडु

चंडीगढ़ : कांग्रेस ने हरियाणा के दो निर्दलीय विधायकों के खट्टर सरकार से समर्थन वापस लेने का स्वागत किया है. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मैं निर्दलीय विधायकों को पीड़ित किसानों का समर्थन करने और अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनने के लिए बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अन्य निर्दलीय विधायक भी आगे आएंगे और इसी तरह का साहसी फैसला लेंगे.

पार्टी प्रवक्ता सुरजेवाला ने कहा कि कल जब किसान संगठनों को बातचीत के लिए बुलाया गया तो उम्मीद थी कि मोदी सरकार किसानों की पुकार सुनेगी और तीन कृषि विरोधी कानूनों को खत्म करने की घोषणा करेगी, लेकिन कृषि मंत्री ने विशेष कमेटी का जुमला पेशकर किसानों के आंखों में धूल झोंकने का काम किया.

सुरजेवाला ने कहा कि क्या पीएम और भाजपा पार्टी की सरकार बताएगी कि तीन खेती विरोधी कानूनों पर विचार करने के लिए कानून बनाने से पहले यह कमेटी क्यों नहीं बनाई गई. मोदी सरकार ने यह काले कानून चोर दरवाजे से अध्यादेश बनाकर क्यों लेकर आई.

उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस और विपक्षी दलों ने देश की संसद में इन कानूनों का विरोध किया था और इन्हें संसद की विशेष समिति में भेजने की मांग रखी थी तो मोदी सरकार ने उस मांग को क्यों नहीं माना. क्या जो काम विशेष कमेटी करेगी वो संसद की विशेष समिति को नहीं करना चाहिए था.

बता दें, चरखी दादरी से निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा देने के बाद अब उन्होंने सरकार से समर्थन भी वापस ले लिया है. सोमबीर सांगवान ने कृषि कानूनों के विरोध में सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दिया था. बता दें कि निर्दलीय विधायक सोमबीर, सांगवान खाप के प्रधान भी हैं. किसानों के समर्थन में उतरी सर्व खाप आज किसानों के समर्थन में दिल्ली कूच कर चुकी है.

यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन LIVE : दिल्ली के चार बॉर्डर सील, अमित शाह के आवास पर बैठक जारी

विधायक सांगवान किसान आंदोलन के समर्थन में सांगवान खाप के साथ मंगलवार सुबह दिल्ली कूच कर गए. सोमवार को सांगू धाम पर खाप की सर्वजातीय बैठक करने के बाद सोमबीर सांगवान ने कहा कि निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद सरकार ने उन्हें पशुधन विकास बोर्ड का चेयरमैन बनाया था. किसान आंदोलन को समर्थन देने के चलते उन्होंने सरकार को इस्तीफा भेज दिया है. विधायक ने कहा कि उनके लिए समाज और भाईचारा पहले है, जबकि राजनीति और पद का उन्हें कोई लोभ-लालच नहीं है.

निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान से बातचीत

बता दें इससे पहले भ्रष्टाचार के मुद्दे पर निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू पहले ही मनोहर लाल सरकार से समर्थन वापस ले चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया था कि सीएम मनोहर लाल खट्टर की कथनी और करनी में फर्क है.

Sombir Sangwan
सोमबीर सांगवान ने वापस लिया हरियाणा सरकार से समर्थन

यह भी पढ़ें-सीएम की कथनी और करनी में फर्क इसलिए वापस लिया समर्थन- बलराज कुंडु

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.