ETV Bharat / bharat

रुपये में गिरावट पर कांग्रेस का तंज: पीएम की साख सर्वकालिक न्यूनतम स्तर पर पहुंची - डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत

डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत गिरने पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पीएम के एक पुराने बयान का जिक्र करते हुए तंज कसा है (Congress takes jibe).

Congress takes jibe
पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 6:57 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में रिकॉर्ड गिरावट को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और उनके एक पुराने वक्तव्य का हवाला देते हुए कटाक्ष किया कि प्रधानमंत्री की साख सर्वकालिक न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है.

पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने संवाददाताओं से कहा, '2014 के पूर्व एक सज्जन (प्रधानमंत्री मोदी) ने कहा था कि जैसे-जैसे रुपये की कीमत घटती है वैसे वैसे देश की सरकार की साख घटती है. जब उन्होंने यह वाक्य कहा था कि तब तो रुपये की कीमत 55-60 पर थी. अब तो यह साख 80 पहुंच गई है और फिर शतक के पार भी चली जाएगी, लेकिन इस सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.'

उन्होंने कहा, 'जैसे डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हो जाता है तो कच्चे तेल की कीमत ज्यादा देनी पड़ती है, और फिर यह कीमत आम लोग अदा करेंगे. जरूरी दवाओं और दूसरी वस्तुओं की कीमतें भी बढ़ेंगी. सरकार को इन सबसे क्या मतलब है? सरकार तो शहरों के नाम बदलने में व्यस्त है.' वल्लभ ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री जी, आपकी साख तो सर्वकालिक न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है.'

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 79.36 प्रति डॉलर (अस्थायी) के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया. विदेशों में डॉलर के कमजोर होने तथा पूंजी बाजार से विदेशी संस्थागत निवेशकों की सतत निकासी से रुपये की धारणा प्रभावित हुई. गौरतलब है कि अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.04 पर खुला. कारोबार के दौरान इसने 79.02 के उच्चतम स्तर और 79.38 रुपये के निम्नतम स्तर को छुआ. कारोबार के अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव 78.95 रुपये प्रति डॉलर के मुकाबले 41 पैसों की भारी गिरावट के साथ 79.36 रुपये प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ.

पढ़ें- एक स्लैब और कम दर वाली GST से गरीबों और मध्य वर्ग पर बोझ कम होगा: राहुल

नई दिल्ली : कांग्रेस ने डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में रिकॉर्ड गिरावट को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और उनके एक पुराने वक्तव्य का हवाला देते हुए कटाक्ष किया कि प्रधानमंत्री की साख सर्वकालिक न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है.

पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने संवाददाताओं से कहा, '2014 के पूर्व एक सज्जन (प्रधानमंत्री मोदी) ने कहा था कि जैसे-जैसे रुपये की कीमत घटती है वैसे वैसे देश की सरकार की साख घटती है. जब उन्होंने यह वाक्य कहा था कि तब तो रुपये की कीमत 55-60 पर थी. अब तो यह साख 80 पहुंच गई है और फिर शतक के पार भी चली जाएगी, लेकिन इस सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.'

उन्होंने कहा, 'जैसे डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हो जाता है तो कच्चे तेल की कीमत ज्यादा देनी पड़ती है, और फिर यह कीमत आम लोग अदा करेंगे. जरूरी दवाओं और दूसरी वस्तुओं की कीमतें भी बढ़ेंगी. सरकार को इन सबसे क्या मतलब है? सरकार तो शहरों के नाम बदलने में व्यस्त है.' वल्लभ ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री जी, आपकी साख तो सर्वकालिक न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है.'

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 79.36 प्रति डॉलर (अस्थायी) के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया. विदेशों में डॉलर के कमजोर होने तथा पूंजी बाजार से विदेशी संस्थागत निवेशकों की सतत निकासी से रुपये की धारणा प्रभावित हुई. गौरतलब है कि अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.04 पर खुला. कारोबार के दौरान इसने 79.02 के उच्चतम स्तर और 79.38 रुपये के निम्नतम स्तर को छुआ. कारोबार के अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव 78.95 रुपये प्रति डॉलर के मुकाबले 41 पैसों की भारी गिरावट के साथ 79.36 रुपये प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ.

पढ़ें- एक स्लैब और कम दर वाली GST से गरीबों और मध्य वर्ग पर बोझ कम होगा: राहुल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.