ETV Bharat / bharat

जीत पर मीम अफजल बोले- पंजाब में कांग्रेस नंबर वन है, नंबर वन रहेगी

पंजाब में स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने सातों नगर निगमों में भारी जीत हासिल कर ली है. भाजपा को बड़ा झटका लगा है. जीत पर कांग्रेस ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस नंबर वन है, नंबर वन रहेगी.

author img

By

Published : Feb 17, 2021, 4:20 PM IST

जीत पर मीम अफजल
जीत पर मीम अफजल

नई दिल्ली : पंजाब में स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने सातों नगर निगमों में भारी जीत हासिल कर ली है. कांग्रेस को मोगा, होशियारपुर, कपूरथला, बठिंडा, पठानकोट, बटाला और अबोहर में ज़ोरदार जीत मिली है वहीं, भाजपा को बड़ा झटका लगा है.

कांग्रेस का मानना है कि इन चुनावों की जीत में किसानों के प्रदर्शन का बड़ा योगदान रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने कहा, 'पंजाब में कांग्रेस नंबर वन है और आगे भी रहेगी. दूसरी पार्टियों ने पंजाब में कोई काम नहीं किया है. कांग्रेस ने ही जमीनी स्तर पर सब किया है.'

मीम अफजल से खास बातचीत

मीम अफजल ने कहा कि किसानों का प्रदर्शन पंजाब से शुरू हुआ लेकिन आज वो पूरे देश में बुनियादी तौर पर फैल चुका है. इस विरोध को सबसे ज़्यादा समर्थन कांग्रेस की तरफ से मिला है. हालांकि हमने उनके साथ कोई स्टेज शेयर नहीं किया न हमने कभी कहा कि ये हमारा मूवमेंट है लेकिन हम हमेशा से इसके समर्थन में रहे हैं,'

किसान आंदोलन को राजनीतिक मुद्दा न बताते हुए, मीम अफजल ने कहा, 'हम इस मुद्दे को चुनाव की नज़र से बिल्कुल नहीं देखते हैं. हम अपना काम करते हैं, जनता अपने आप फैसला करती है. हमारा ये सोचना बिल्कुल नहीं है कि इससे हमें सियासी फायदा मिलेगा. देश में अगर कुछ गलत हो रहा है तो विपक्ष की ये ज़िम्मेदारी है कि उसके खिलाफ आवाज़ उठाए.'

पढ़ें- पंजाब के निकाय चुनाव में हार का कारण किसान आंदोलन नहीं : बीजेपी प्रवक्ता

बता दें कि 14 फ़रवरी को पंजाब में सात नगर निगमों, 109 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के तहत 2,302 वार्डों में चुनाव कराया गया था.

नई दिल्ली : पंजाब में स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने सातों नगर निगमों में भारी जीत हासिल कर ली है. कांग्रेस को मोगा, होशियारपुर, कपूरथला, बठिंडा, पठानकोट, बटाला और अबोहर में ज़ोरदार जीत मिली है वहीं, भाजपा को बड़ा झटका लगा है.

कांग्रेस का मानना है कि इन चुनावों की जीत में किसानों के प्रदर्शन का बड़ा योगदान रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने कहा, 'पंजाब में कांग्रेस नंबर वन है और आगे भी रहेगी. दूसरी पार्टियों ने पंजाब में कोई काम नहीं किया है. कांग्रेस ने ही जमीनी स्तर पर सब किया है.'

मीम अफजल से खास बातचीत

मीम अफजल ने कहा कि किसानों का प्रदर्शन पंजाब से शुरू हुआ लेकिन आज वो पूरे देश में बुनियादी तौर पर फैल चुका है. इस विरोध को सबसे ज़्यादा समर्थन कांग्रेस की तरफ से मिला है. हालांकि हमने उनके साथ कोई स्टेज शेयर नहीं किया न हमने कभी कहा कि ये हमारा मूवमेंट है लेकिन हम हमेशा से इसके समर्थन में रहे हैं,'

किसान आंदोलन को राजनीतिक मुद्दा न बताते हुए, मीम अफजल ने कहा, 'हम इस मुद्दे को चुनाव की नज़र से बिल्कुल नहीं देखते हैं. हम अपना काम करते हैं, जनता अपने आप फैसला करती है. हमारा ये सोचना बिल्कुल नहीं है कि इससे हमें सियासी फायदा मिलेगा. देश में अगर कुछ गलत हो रहा है तो विपक्ष की ये ज़िम्मेदारी है कि उसके खिलाफ आवाज़ उठाए.'

पढ़ें- पंजाब के निकाय चुनाव में हार का कारण किसान आंदोलन नहीं : बीजेपी प्रवक्ता

बता दें कि 14 फ़रवरी को पंजाब में सात नगर निगमों, 109 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के तहत 2,302 वार्डों में चुनाव कराया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.