हैदराबाद : तेलंगाना के धर्मपुर से निकली कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' का चौथा दिन है. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी यात्रा के बीच महबूबनगर जिले में आदिवासी कलाकारों के एक समूह के साथ हाथ मिलाया. आदिवासियों के एक समूह ने पारंपरिक कलाओं के प्रदर्शन के साथ राहुल गांधी का गर्मजोशी से स्वागत किया. पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उत्साहपूर्वक अपने नेता के साथ चल दिए. एक सींग वाली आदिवासी टोपी पहने, पार्टी के सांसद आदिवासियों के साथ पारंपरिक नृत्य में शामिल हुए, जिससे पार्टी नेताओं और यात्रा में अन्य प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ा.
ट्विटर पर बात करते हुए उन्होंने कहा, "हमारे आदिवासी हमारी कालातीत संस्कृतियों और विविधता के भंडार हैं. मैने कोम्मू कोया आदिवासी नर्तकियों के साथ मेल खाते कदमों का आनंद लिया. उनकी कला उनके मूल्यों को व्यक्त करती है, जिनसे हमें सीखना और उन्हें संरक्षित करना चाहिए." वरिष्ठ नेता ने आदिवासी कलाकारों के साथ अपने नृत्य का एक वीडियो भी पोस्ट किया.
उल्लेखनीय है कि यात्रा सुबह करीब 6.10 बजे शुरू हुई. वह कराटे सीखने वाले छात्रों के एक समूह से मिलने के लिए रास्ते में रुक गए और बच्चों और उनके प्रशिक्षक द्वारा प्रदर्शन भी देखा. पारंपरिक चरवाहा समुदाय के कुछ सदस्यों ने राहुल गांधी से भी मुलाकात की, जिन्होंने उनकी समस्याओं को जानने के लिए उनसे बातचीत की. भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ की तेलंगाना इकाई के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस नेता से मुलाकात कर उन्हें राज्य में छात्रों की समस्याओं से अवगत कराया. उस्मानिया यूनिवर्सिटी पीएचडी स्कॉलर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने भी उनसे मुलाकात कर अपनी समस्याएं बताईं. यात्रा मध्याह्न् के अवकाश के लिए एनुकोंडा में रुकी.
-
Congress MP Rahul Gandhi along with party leaders & workers resumes 'Bharat Jodo Yatra' from Dharmapur in Telangana.
— ANI (@ANI) October 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(Source: AICC) pic.twitter.com/RgHmoVaekz
">Congress MP Rahul Gandhi along with party leaders & workers resumes 'Bharat Jodo Yatra' from Dharmapur in Telangana.
— ANI (@ANI) October 29, 2022
(Source: AICC) pic.twitter.com/RgHmoVaekzCongress MP Rahul Gandhi along with party leaders & workers resumes 'Bharat Jodo Yatra' from Dharmapur in Telangana.
— ANI (@ANI) October 29, 2022
(Source: AICC) pic.twitter.com/RgHmoVaekz
इससे पहले शुक्रवार को कांग्रेस के विभिन्न राज्यों के नेता तेलंगाना में राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी 'भारत जोड़ो' यात्रा में शामिल हुए. यात्रा में संचार के प्रभारी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि यह 'लघु भारत जोड़ो' यात्रा है जिसमें विभिन्न राज्यों के नेता राहुल के साथ पदयात्रा करने आ रहे हैं. रमेश ने ट्वीट किया कि आज तेलंगाना में भारत जोड़ो यात्रा के सुबह के सत्र के दौरान हमने लघु भारत जोड़ो को देखा जिसमें त्रिपुरा, राजस्थान, पंजाब, ओडिशा, कर्नाटक, तमिलनाडु, गोवा और मध्यप्रदेश के नेताओं ने राहुल गांधी के साथ पद यात्रा की. राहुल गांधी के नेतृत्व वाली 'भारत जोड़ो यात्रा' शुक्रवार को तेलंगाना के नारायणपेट जिले के येलिगंदला से फिर से शुरू हुई. रमेश ने बताया कि 'भारत जोड़ो यात्रा' शुक्रवार रात को महबूबनगर में रुकी. तीसरे दिन इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के प्रभारी के सी वेणुगोपाल और पार्टी की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी सहित कई नेता राहुल के साथ शामिल हुए.
पढ़ें: तेलंगाना के नारायणपेट में कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा जारी
राहुल ने दो स्कूली छात्राओं को बुलाया, जो यात्रा मार्ग में सड़क किनारे उनका इंतजार कर रही थीं. राहुल कुछ दूर तक उनके साथ चले. पार्टी सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को मकथल की श्री बालाजी फैक्टरी में रात्रि विश्राम लेने से पहले 'भारत जोड़ो यात्रा' ने 26.7 किलोमीटर की दूरी तय की. सात नवंबर को महाराष्ट्र में प्रवेश करने से पहले यात्रा तेलंगाना के नौ लोकसभा और 19 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए कुल 375 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. चार नवंबर को यात्रा एक दिन का विराम लेगी.
'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान राहुल खेल, व्यवसाय और मनोरंजन क्षेत्र की हस्तियों के साथ-साथ विभिन्न समुदायों के बुद्धिजीवियों और नेताओं से मुलाकात करेंगे. तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने कहा कि राहुल पूरे तेलंगाना में प्रार्थना स्थलों, मस्जिदों और मंदिरों का दौरा कर वहां पूजा-अर्चना भी करेंगे. 'भारत जोड़ो यात्रा' सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. यात्रा का तेलंगाना चरण आरंभ करने से पहले राहुल ने केरल, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में पदयात्रा की. तेलंगाना कांग्रेस ने यात्रा के समन्वय के लिए 10 विशेष समितियों का गठन किया है.
(एक्सट्रा इनपुट- पीटीआई भाषा)