ETV Bharat / bharat

पूर्वोत्तर में विकास के अभाव के लिए कांग्रेस जिम्मेदार : योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वोत्तर में विकास के अभाव के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. असम के होजाई में चुनावी रैली में उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारों के एजेंडे में विकास था ही नहीं.

आदित्यनाथ
आदित्यनाथ
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 10:40 PM IST

होजाई (असम) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वोत्तर में विकास के अभाव और अवैध घुसपैठ एवं कश्मीर में आतंकवाद में वृद्धि के लिए बुधवार को कांग्रेस के सत्ता की लालच को जिम्मेदार ठहराया.

आदित्यनाथ ने असम के होजाई में एक चुनावी रैली में कांग्रेस पर सत्ता के लालच के चलते जनकल्याण एवं विकास की उपेक्षा करने का आरोप लगाया. फिलहाल कांग्रेस असम की मुख्य विपक्षी पार्टी है.

उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर ने कांग्रेस की एक के बाद एक आई सरकारों से विकास की उम्मीद लगाये रखी, लेकिन विकास नहीं हुआ क्योंकि प्रगति उसके एजेंडे में थी ही नहीं.

भाजपा नेता ने कहा, कांग्रेस ने इस क्षेत्र के विकास एवं प्रगति और देश की एकता या जन कल्याण के लिए कभी काम ही नहीं किया, उसका ध्येय बस सत्ता हथियाना रहा. इसके लिए यहां के लोग लंबे समय तक उसके कुशासन तथा इस क्षेत्र में अवैध प्रवासन की समस्या को झेलने के लिए बाध्य हुए.

योगी ने कहा कि दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस क्षेत्र के विकास के लिए लुक ईस्ट पॉलिसी निरस्त करके एक्ट ईस्ट पॉलिसी लागू की तथा उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि उनका हर कैबिनेट मंत्री पूर्वोत्तर में एक दिन रहकर और इसका अध्ययन करेगा कि जन कल्याण से जुड़ी उनके विभाग की योजनाओं का क्रियान्वयन कैसे हो रहा है.

पढ़ें - तमिलनाडु विधानसभा चुनाव: शराब बंदी का वादा फिर से सुर्खियों में आया

उन्होंने अनुच्छेद 370 को लाने के लिए कांग्रेस की आलोचना की और इस अनुच्छेद को निष्प्रभावी बनाने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफ की.

जय श्री राम का उद्घोष करते हुए भाजपा नेता ने कहा, भारत में भगवान राम का नाम लिये बगैर कोई काम नहीं हो सकता है. राम भारत की पहचान, धरोहर, संस्कृति और उसका आधार है. सारी बाधाओं को पार करते हुए भाजपा सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखी. असम के लोगों ने भी इसके निर्माण में उदारतापूर्वक योगदान दिया.

होजाई (असम) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वोत्तर में विकास के अभाव और अवैध घुसपैठ एवं कश्मीर में आतंकवाद में वृद्धि के लिए बुधवार को कांग्रेस के सत्ता की लालच को जिम्मेदार ठहराया.

आदित्यनाथ ने असम के होजाई में एक चुनावी रैली में कांग्रेस पर सत्ता के लालच के चलते जनकल्याण एवं विकास की उपेक्षा करने का आरोप लगाया. फिलहाल कांग्रेस असम की मुख्य विपक्षी पार्टी है.

उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर ने कांग्रेस की एक के बाद एक आई सरकारों से विकास की उम्मीद लगाये रखी, लेकिन विकास नहीं हुआ क्योंकि प्रगति उसके एजेंडे में थी ही नहीं.

भाजपा नेता ने कहा, कांग्रेस ने इस क्षेत्र के विकास एवं प्रगति और देश की एकता या जन कल्याण के लिए कभी काम ही नहीं किया, उसका ध्येय बस सत्ता हथियाना रहा. इसके लिए यहां के लोग लंबे समय तक उसके कुशासन तथा इस क्षेत्र में अवैध प्रवासन की समस्या को झेलने के लिए बाध्य हुए.

योगी ने कहा कि दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस क्षेत्र के विकास के लिए लुक ईस्ट पॉलिसी निरस्त करके एक्ट ईस्ट पॉलिसी लागू की तथा उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि उनका हर कैबिनेट मंत्री पूर्वोत्तर में एक दिन रहकर और इसका अध्ययन करेगा कि जन कल्याण से जुड़ी उनके विभाग की योजनाओं का क्रियान्वयन कैसे हो रहा है.

पढ़ें - तमिलनाडु विधानसभा चुनाव: शराब बंदी का वादा फिर से सुर्खियों में आया

उन्होंने अनुच्छेद 370 को लाने के लिए कांग्रेस की आलोचना की और इस अनुच्छेद को निष्प्रभावी बनाने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार की तारीफ की.

जय श्री राम का उद्घोष करते हुए भाजपा नेता ने कहा, भारत में भगवान राम का नाम लिये बगैर कोई काम नहीं हो सकता है. राम भारत की पहचान, धरोहर, संस्कृति और उसका आधार है. सारी बाधाओं को पार करते हुए भाजपा सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखी. असम के लोगों ने भी इसके निर्माण में उदारतापूर्वक योगदान दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.