गुवाहाटी : कांग्रेस पार्टी ने असम विधान सभा चुनाव 2021 के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुवाहाटी स्थित पार्टी कार्यालय में घोषणा पत्र जारी किया. कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी करते हुए, सीएए को रद्द करने, पांच लाख सरकारी नौकरियां देने, गृहणियों को दो हजार रुपये मासिक देने और 200 यूनिट बिजली नि:शुल्क देने का वादा किया.
बता दें कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में वादों की बौछार कर दी है. राहुल ने अपने भाषणों में कांग्रेस की आगामी योजनाओं के बारे में कई बार अलग-अलग मंचों से बात कर चुके हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज असम के जोरहाट में भाजपा पर करारा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि वह असम की संस्कृति, भाषा, इतिहास और भाईचारे पर हमला कर रही है. साथ ही, उन्होंने विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर नफरत को खत्म करने और शांति लाने का वादा किया.
राहुल ने जोरहाट जिले के मरियानी में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम आदमी के लिए नहीं, बल्कि देश के सिर्फ 2-3 सबसे अमीर उद्योगपतियों के लिए काम कर रहे हैं.
पढ़ें : कांग्रेस नफरत को खत्म कर असम में शांति लाएगी : राहुल गांधी
उन्होंने कहा, भाजपा असम की संस्कृति, भाषा, इतिहास और भाईचारे पर हमला कर रही है...हम आपकी और आपकी संस्कृति तथा अस्मिता की रक्षा करेंगे, नफरत खत्म करेंगे और शांति लाएंगे। यह आपका राज्य है और इसे नागपुर से नहीं संचालित किया जा सकता.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने असम में सत्तारूढ़ दल (भाजपा) पर प्रहार करते हुए कहा कि पूरा राज्य बाहरी लोगों को सौंपा जा रहा है.