ETV Bharat / bharat

Congress Steering Committee: खड़गे की 47 सदस्यीय नई 'टीम' में सोनिया, राहुल शामिल - कांग्रेस संचालन समिति का गठन

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीडब्लूसी की जगह पर नई स्टीयरिंग कमेटी (Congress Steering Committee) की घोषणा की है. इसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को शामिल किया गया है. खड़गे की 47 सदस्यीय टीम में राजस्थान के चार नेताओं को जगह मिली है.

congress-president-mallikarjun-kharge
congress-president-mallikarjun-kharge
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 7:29 PM IST

Updated : Oct 26, 2022, 8:51 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को 47 सदस्यीय संचालन समिति का गठन (Congress Steering Committee) किया जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी शामिल हैं. खड़गे की अध्यक्षता में अंतरिम पैनल तब तक के लिए कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की जगह लेगा जब तक कि पार्टी के पूर्ण सत्र में खड़गे के निर्वाचन की पुष्टि के बाद एक नई सीडब्ल्यूसी नहीं बनती.

  • The Congress president Mallikarjun Kharge has constituted the Steering Committee which would function in place of the Congress Working Committee.

    Senior party leaders including former PM Manmohan Singh, Sonia Gandhi, Rahul Gandhi and others are the members of the Committee. pic.twitter.com/pbAQrlecZE

    — ANI (@ANI) October 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पिछली सीडब्ल्यूसी के अधिकतर सदस्यों को समिति में बरकरार रखा गया है, जिसकी घोषणा खड़गे के कांग्रेस के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के कुछ घंटों बाद की गई. सीडब्ल्यूसी कांग्रेस का निर्णय लेने वाला सर्वोच्च निकाय है और संचालन समिति अब पार्टी के पूर्ण सत्र में खरगे के निर्वाचन की पुष्टि तक सभी निर्णय लेगी, जिसमें सभी प्रदेश कांग्रेस समिति प्रतिनिधि शामिल होंगे. सत्र अगले साल मार्च में होने की संभावना है.

कांग्रेस महासचिव (संगठन) से मिली सूचना के अनुसार, समिति के सदस्यों में वरिष्ठ पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, एके एंटनी, अंबिका सोनी, आनंद शर्मा, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन और दिग्विजय सिंह शामिल हैं. वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा, 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संविधान के अनुच्छेद 15 (बी) के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष ने संचालन समिति का गठन किया है जो कांग्रेस कार्य समिति के स्थान पर कार्य करेगी.'

समिति में राजस्थान के चार नेताओं को मिली जगह
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की 47 सदस्यीय संचालन समिति में राजस्थान के चार नेताओं (Rajasthan Four leaders in steering committee) को जगह मिली है. इनमें असम के प्रभारी भंवर जितेंद्र, गुजरात के प्रभारी रघु शर्मा, पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर मीणा शामिल है. इन चारों नेताओं में से रघु शर्मा, हरीश चौधरी और भंवर जितेंद्र अभी अलग-अलग राज्यों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इस लिस्ट में सचिन पायलट का नाम नदारद दिखाई दे रहा है. मतलब साफ है कि सचिन पायलट कांग्रेस संगठन का हिस्सा नहीं बनने जा रहे हैं और कांग्रेस आलाकमान ने उनके लिए कोई दूसरी जिम्मेदारी सोच रखी है.

नई दिल्ली: कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को 47 सदस्यीय संचालन समिति का गठन (Congress Steering Committee) किया जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी शामिल हैं. खड़गे की अध्यक्षता में अंतरिम पैनल तब तक के लिए कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की जगह लेगा जब तक कि पार्टी के पूर्ण सत्र में खड़गे के निर्वाचन की पुष्टि के बाद एक नई सीडब्ल्यूसी नहीं बनती.

  • The Congress president Mallikarjun Kharge has constituted the Steering Committee which would function in place of the Congress Working Committee.

    Senior party leaders including former PM Manmohan Singh, Sonia Gandhi, Rahul Gandhi and others are the members of the Committee. pic.twitter.com/pbAQrlecZE

    — ANI (@ANI) October 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पिछली सीडब्ल्यूसी के अधिकतर सदस्यों को समिति में बरकरार रखा गया है, जिसकी घोषणा खड़गे के कांग्रेस के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के कुछ घंटों बाद की गई. सीडब्ल्यूसी कांग्रेस का निर्णय लेने वाला सर्वोच्च निकाय है और संचालन समिति अब पार्टी के पूर्ण सत्र में खरगे के निर्वाचन की पुष्टि तक सभी निर्णय लेगी, जिसमें सभी प्रदेश कांग्रेस समिति प्रतिनिधि शामिल होंगे. सत्र अगले साल मार्च में होने की संभावना है.

कांग्रेस महासचिव (संगठन) से मिली सूचना के अनुसार, समिति के सदस्यों में वरिष्ठ पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, एके एंटनी, अंबिका सोनी, आनंद शर्मा, केसी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन और दिग्विजय सिंह शामिल हैं. वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा, 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संविधान के अनुच्छेद 15 (बी) के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष ने संचालन समिति का गठन किया है जो कांग्रेस कार्य समिति के स्थान पर कार्य करेगी.'

समिति में राजस्थान के चार नेताओं को मिली जगह
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की 47 सदस्यीय संचालन समिति में राजस्थान के चार नेताओं (Rajasthan Four leaders in steering committee) को जगह मिली है. इनमें असम के प्रभारी भंवर जितेंद्र, गुजरात के प्रभारी रघु शर्मा, पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर मीणा शामिल है. इन चारों नेताओं में से रघु शर्मा, हरीश चौधरी और भंवर जितेंद्र अभी अलग-अलग राज्यों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इस लिस्ट में सचिन पायलट का नाम नदारद दिखाई दे रहा है. मतलब साफ है कि सचिन पायलट कांग्रेस संगठन का हिस्सा नहीं बनने जा रहे हैं और कांग्रेस आलाकमान ने उनके लिए कोई दूसरी जिम्मेदारी सोच रखी है.

Last Updated : Oct 26, 2022, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.