महासमुंद: छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण के तहत 20 सीटों पर वोटिंग सात नवंबर को है. दूसरे चरण के तहत 17 नवंबर को मतदान है. कांग्रेस, बीजेपी और अन्य राजनीतिक दलों के दिग्गज चुनावी मैदान में प्रचार कर रहे हैं. बुधवार को कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहले चरण के लिए बस्तर में चुनाव प्रचार किया. जबकि दूसरे चरण के लिए महासमुंद में चुनावी सभा को संबोधित किया. एक बार फिर यहां उनके निशाने पर बीजेपी और पीएम मोदी रहे.
-
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge जी की विशाल जनसभा, महासमुंद #छत्तीसगढ़_कांग्रेस_के_संग https://t.co/miuYq902Zl
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) November 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge जी की विशाल जनसभा, महासमुंद #छत्तीसगढ़_कांग्रेस_के_संग https://t.co/miuYq902Zl
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) November 1, 2023LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge जी की विशाल जनसभा, महासमुंद #छत्तीसगढ़_कांग्रेस_के_संग https://t.co/miuYq902Zl
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) November 1, 2023
कांग्रेस सच की राह पर चलने वाली पार्टी: मल्लिकार्जुन खड़गे ने महासमुंद से बीजेपी पर बड़ा प्रहार किया. उन्होंने कांग्रेस को सच की राह पर चलने वाली पार्टी बताया. जबकि बीजेपी पर जुमलेबाजी का आरोप लगा दिया. उन्होंने दावा किया कि हम न सिर्फ छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने जा रहे हैं,बल्कि 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र में जनता के द्वारा चुनकर आने वाले हैं.मोदी सरकार को अब हम उखाड़ फेंकेंगे क्योंकि हम जुमलेबाजी करने वाले नहीं हैं.जो वादा करते हैं वो करके दिखाते हैं जनता इस सच को जानती है हम झूठ बोलने वालों में से नहीं हैं. कांग्रेस सच की राह पर चलने वाली पार्टी है.
पीएम नरेंद्र मोदी दूर दर्शन हो गए: खड़गे ने कहा कि पीएम मोदी आम जनता के बीच नहीं जाते हैं. वह दूर दर्शन हो गए हैं, दूर से दर्शन देते हैं. इसलिए हम उन्हें दूरदर्शन कहते हैं, तो वहीं हमारे नेता राहुल गांधी जनता के बीच जाने वाले नेता हैं, उनके सुख दुख में शामिल होते हैं. मणिपुर इसका सबसे बड़ा उदाहरण है,मोदी वहां नहीं गए.मोदी सरकार पर जब आरोपों की झड़ी लगाने में खड़गे यहीं नहीं रुके,खड़गे ने कहा कि जब पूर्वोत्तर भारत में मणिपुर जल रहा था लोग मर रहे थे, गोलियां चल रही थी तब हमारे नेता राहुल गांधी मणिपुर गए पीड़ितों से मिले और उनका दुख दर्द बांटा. राहुल गांधी ने मणिपुर के लोगों का हौसला बढ़ाया.लेकिन महीनों तक मणिपुर जलता रहा मोदी दिल्ली छोड़कर पीड़ितों को देखने के लिए मणिपुर नहीं गए.
सत्ता सुख आप भोगें,जनता दुख काटे (Modi Govt Selling Country Industries ): बीजेपी पर तीखा प्रहार करते हुए खड़गे ने कहा कि दस सालों से ज्यादा वक्त से देश में आपकी हूकुमत है.आपने देश के लिए क्या किया.ये सवाल हम और जनता दोनों केंद्र की सरकार से पूछ रहे हैं. ये लोकतंत्र की ही ताकत है कि आप सत्ता का सुख भोग रहे हैं.बड़े बड़े एयरपोर्ट और बंदरगाह हमने बनाए,पब्लिक सेक्टर को हमने खड़ा किया.लेकिन आपने क्या किया,आप जब सरकार में आए तो आपने बड़े बड़े उद्योगपतियों को उसे बेच दिया.इससे बड़ा जनता के साथ धोखा क्या होगा.अगर आप चाहते हैं कि सच में रामराज्य छत्तीसगढ़ और देश में आए तो फिर आप को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को लाने का फैसला लेना होगा.