रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में परिवर्तन पर पीएल पुनिया का बड़ा बयान सामने आया है (congress president election). पीएल पुनिया ने कहा है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस में परिवर्तन का कोई प्रस्ताव नहीं है (Chhattisgarh pcc representatives Meeting in raipur). यह बातें उन्होंने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की रायपुर में बैठक के दौरान कही है. रायपुर में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में डेलीगेट्स की बैठक हो रही थी.
पीसीसी चीफ पर सोनिया गांधी लेंगी फैसला: कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस डेलीगेट्स की मीटिंग में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि "कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किसे बनाना है किसे नहीं बनाना है इसका फैसला सोनिया गांधी लेंगी. मैंने हाईकमान के दिशा निर्देश पर एक कार्यकर्ता की तरह काम किया है. आगे भी जो दिशा निर्देश मिलेगा उसके अनुसार काम करूंगा" (PL Punia statement on Chhattisgarh Congress).
कांग्रेस संगठन चुनाव पर आलाकमान को अधिकार: पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि "कांग्रेस पार्टी के संगठनात्म चुनाव पर प्रस्ताव आलाकमान को भेज दिया गया है. हाईकमान का निर्णय सर्वमान्य होगा. हाईकमान जो भी दिशा निर्देश देगी उसका पालन छत्तीसगढ़ कांग्रेस करेगी. छत्तीसगढ़ कांग्रेस की तरफ से कोई भी नाम और पैनल नहीं भेजा गया है. प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने का अधिकार भी हाईकमान के पास है. उनका निर्णय सर्वमान्य होगा".
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में परिवर्तन का कोई प्रस्ताव नहीं: इस मीटिंग में पीएल पुनिया ने कहा कि "आज दो प्रस्ताव पारित किए गए हैं. हमारी तरफ से छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए कोई नाम और पैनल नहीं भेजा गया है. आज की मीटिंग में जो प्रस्ताव पारित किए गए हैं. उनमें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों ने राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित किया है. इसके अलावा पीसीसी ने कांग्रेस के अध्यक्ष को पीसीसी चीफ और कोषाध्यक्ष सहित AICC में सभी तरह के प्रतिनिधि की नियुक्ति का अधिकार भी सौंपा है. पीसीसी में कोई भी परिवर्तन का प्रस्ताव नहीं बनाया गया है".
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की बड़ी बैठक, ये अहम प्रस्ताव पारित
राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सोचना चाहिए: राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर पारित प्रस्ताव को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि" राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित किया है. इस संदर्भ में राहुल गांधी जी को विचार करना चाहिए. मैं समझता हूं वह कार्यकर्ताओं की भावना का सम्मान करेंगे. अन्य राज्यों से भी यह प्रस्ताव पारित होता है तो राहुल गांधी जी को इस पर विचार करना चाहिए. राहुल गांधी ने अध्यक्ष बनने से मना किया है. इस सवाल के जवाब में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यह चर्चा सिर्फ मीडिया में है. राहुल गांधी ने ऐसा नहीं कहा है"
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की बैठक में दो प्रस्ताव पारित: रायपुर में कांग्रेस डेलीगेट्स की बैठक में दो प्रस्ताव पारित किए गए हैं. इस मीटिंग की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ कांग्रेस के निर्वाचन अधिकारी हुसैन दलवाई ने की. राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव इस मीटिंग में पारित किया गया है. इसके साथ ही PCC ने कांग्रेस अध्यक्ष को प्रदेश अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और AICC में प्रतिनिधि नियुक्त करने का अधिकार भी सौंपा है. इन दोनों प्रस्ताव को छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं ने समर्थन दिया है. आपको बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया 22 सितंबर से शुरू होगी. एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और 19 अक्टूबर को काउंटिंग होगी.
कांग्रेस के प्रस्ताव पर बीजेपी ने कसा तंज: राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने के लिए प्रस्ताव पारित करने पर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कहा है कि " इस मीटिंग में दो प्रस्ताव पारित किए गए हैं. पहला, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव नहीं होगा और दूसरा राहुल राहुल गांधी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पास किया गया है. राहुल गांधी ने कांग्रेस को पूरे देश में दो राज्यों में सिमटा दिया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस की तरफ से उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया है. यह हास्यास्पद है. कांग्रेस पार्टी में राहुल गांधी से ज्यादा कोई योग्य व्यक्ति नहीं है. अगर आप गांधी परिवार की चाटुकारिता नहीं करेंगे तो कांग्रेस के अंदर आपका कोई अस्तित्व नहीं बचेगा. पुराना अनुभव बताता है जिन लोगों ने भी गांधी परिवार को चुनौती देने की कोशिश की है उनका क्या हश्र हुआ है. यह पूरी दुनिया ने देखा , इस देश ने देखा है"
केदार कश्यप ने भी बोला हमला: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव नहीं होंगे इस पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने कहा कि " कांग्रेस की बैठक केवल भूपेश बघेल की चुनौतियों को दूर करने के लिए है. जो जो भूपेश के लिए चुनौती है उन्हें बारी बारी से हटाया जा रहा है."