लखनपुर (जम्मू-कश्मीर) : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो यात्रा' के जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने के बाद गुरुवार को आरोप लगाया कि सरकार लोगों का ध्यान भटकाकर उनकी 'जेब काट रही है और उन्हें लूट रही है.' कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा गुरुवार को जम्मू-कश्मीर पहुंची. सितंबर में कन्याकुमारी से शुरू हुई यह यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में संपन्न होगी. यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि वह कन्याकुमारी से पैदल चलकर कश्मीर आए और हजारों लोगों से बात की.
-
#WATCH | Congress party's Bharat Jodo Yatra entered Jammu earlier this evening. Visuals from Lakhanpur. pic.twitter.com/ChSGvx7SLw
— ANI (@ANI) January 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Congress party's Bharat Jodo Yatra entered Jammu earlier this evening. Visuals from Lakhanpur. pic.twitter.com/ChSGvx7SLw
— ANI (@ANI) January 19, 2023#WATCH | Congress party's Bharat Jodo Yatra entered Jammu earlier this evening. Visuals from Lakhanpur. pic.twitter.com/ChSGvx7SLw
— ANI (@ANI) January 19, 2023
राहुल गांधी ने दावा किया, 'भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने नफरत फैलाई है. पहले मैंने सोचा था कि यह बहुत गहराई तक फैला है, लेकिन ऐसा नहीं है और ऐसा मुख्य रूप से टेलीविजन पर दिखाई देता है.' उन्होंने नफरत, हिंसा, बेरोजगारी और महंगाई को देश के मुख्य मुद्दे करार देते हुए मीडिया पर इन्हें उजागर न करने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मीडिया लोगों का ध्यान भटकाने के लिए बॉलीवुड सितारों - ऐश्वर्य राय और अक्षय कुमार जैसे विषयों का सहारा लेता है.
![On reaching Jammu, Rahul Gandhi and Farooq Abdullah were seen carrying torches](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17528412_gg.jpeg)
उन्होंने कहा, 'मेरे पूर्वज इसी भूमि से संबंध रखते थे, मुझे लगता है कि मैं घर वापस लौट रहा हूं. मैं अपनी जड़ों की ओर लौट रहा हूं, मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों की पीड़ा समझता हूं और सिर झुकाकर आपके पास आया हूं.' कांग्रेस नेता ने कहा कि वह दिन में लगभग सात घंटे चलते हैं और हर दिन 25 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं, लेकिन कुछ लोगों की भविष्यवाणी के उलट इस दौरान यात्रा में कोई भी नहीं थका.
उन्होंने कहा, 'मुझे बाद में लगा कि हम थकान महसूस नहीं कर रहे हैं क्योंकि लोग हमें आगे बढ़ा रहे हैं. अगर कोई गिरता है, तो उसे चंद सेकेंड में सहारा मिल जाता है... कोई किसी से नहीं पूछ रहा कि आपका धर्म क्या है.' वहीं राहुल गांधी का लखनपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने स्वागत किया. फारूक अब्दुल्ला जम्मू से बस से लखनपुर गए थे. यात्रा को देखते हुए पुलिस और सुरक्षाबलों के द्वारा कड़ी सुरक्षा की गई है.
ये भी पढ़ें - Bharat Jodo Yatra : भारत जोड़ो यात्रा आज जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगी