रांचीः कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ ने झारखंड कांग्रेस कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आदिवासी महिला को बंधक बनाकर प्रताड़ित किया गया. यह कुकृत्य किसने किया, जो बीजेपी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की स्टेट कोऑर्डिनेटर है. लेकिन मन की बात और छोटी छोटी बातों पर ट्वीट करने वाले प्रधानमंत्री और गृह मंत्री मौन क्यों हैं. उन्हें चुप्पी तोड़नी चाहिए.
यह भी पढ़ेंःरिम्स में सुनीता से मिली राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम, ली स्वास्थ्य की जानकारी
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसी फ्लैगशिप स्कीम की स्टेट कोऑर्डिनेटर जैसे पद को संभालने वाली महिला ने जैसा कृत्य किया है. वह शर्मनाक है. गौरव बल्लभ ने कहा कि लोकतंत्र के सीरियल किलर को पहले बिहार में पकड़ा. अब बिरसा मुंडा की धरती पर यह किलर पकड़ा जाएगा. बिरसा मुंडा की धरती पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान से खिलवाड़ करने वालों को राज्य की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड चांद भैरव, सिदो कान्हो, फूलो झानो की धरती है, यहां लोकतंत्र से खिलवाड़ जनता बर्दाश्त नहीं करेगी.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी को आदिवासी मुख्यमंत्री पच नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों, दलितों, मजदूरों और शोषितों की सरकार को बीजेपी अस्थिर करना चाहती है. बीजेपी के डीएनए में आदिवासियों को अपमानित करना है. उन्होंने कहा कि सुनीता खाखा की घटना जैसे ही प्रकाश में आया, तो महागठबंधन की सरकार ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की.
सुनीता खाका मामले में भाजपा नेता पर आक्रामक कांग्रेस नेता से जब सवाल पूछा गया कि रिटायर्ड आईएएस की पत्नी सीमा पात्रा पहले कांग्रेस में थी और ऊंचे पद थी. इस सवाल से बचते हुए कहा कि कांग्रेस में किसी फ्लैगशिप योजना से वह नहीं जुड़ी थी. बीजेपी में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसी फ्लैगशिप योजना की संयोजक है.