ETV Bharat / bharat

पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे की कंगना रनौत पर विवादित टिप्पणी, जानें क्या कहा... - कंगना रनौत पर विवादित टिप्पणी

पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया. पूर्व मंत्री ने कांग्रेसियों पर हुए लाठीचार्ज पर नाराजगी जाहिर करते हुए कंगना को नाचने गाने वाली बताया.

कंगना रनौत पर विवादित टिप्पणी
कंगना रनौत पर विवादित टिप्पणी
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 3:05 PM IST

बैतूल : मध्य प्रदेश में अभिनेत्री कंगना को लेकर कांग्रेसियों में नाराजगी कम होती नहीं दिख रही है. बैतूल में कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने कंगना पर आपत्तिजनक शब्दों को इस्तेमाल किया.

दरअसल गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मंत्री सुखेदव पांसे कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. वे बढ़ती महंगाई, तीन कृषि कानून वापस लेने और बैतूल के घोड़ाडोंगरी में कांग्रेसियों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे. जहां उन्होंने कलेक्टर से चर्चा के दौरान कंगना पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें नाचने गाने वाली बता दिया.

विरोध करना हमारा अधिकार
पूर्व मंत्री पांसे ने कहा कि नाचने गाने वाली एक औरत किसानों के स्वाभिमान को ट्वीट कर ठेस पहुंचाती है. जब उस किसान के सम्मान में हमारे कांग्रेसी शांतिपूर्ण ढंग से विरोध करते हैं तो, पुलिस उनके ऊपर लाठीचार्ज करती है. सुखदेव पांसे ने कहा कि विरोध करना लोकतंत्र में हमारा अधिकार है.

कंगना रनौत पर विवादित टिप्पणी

एक महिला के चक्कर में कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज
सुखदेव पांसे ने कहा कि पुलिस कठपुतली न बने. सरकारें तो आती जाती रहती है. एक महिला के चक्कर में हमारे कांग्रेसियों पर लाठी चार्ज किया गया है, हम इसकी घोर निंदा करते हैं. पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और लाठी चार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज हो. उन्होंने कहा कि जांच होने तक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की गरफ्तारी ना हो.

कंगना के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों पर भांजी गईं थी लाठियां
बता दें कि फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी फिल्म धाकड़ की शूटिंग के लिए मध्य प्रदेश आईं हुईं है. तभी से विवादों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी तरह फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के किसानों पर किए गए ट्वीट से नाराज कांग्रेसियों ने 12 फरवरी की शाम को घोड़ाडोंगरी तहसील के सारणी पावर हाउस के सामने प्रदर्शन किया था.

इस दौरान गेट नंबर दो और चार के पास पहुंचे कांग्रेसियों को पहले ही पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर बैरिकेड लगाकर रोक दिया गया. कांग्रेसियों ने जब नारेबाजी कर बैरिकेडिंग हटाकर गेट नंबर दो और चार के पास पहुंचने का प्रयास किया, तो पुलिस ने कांग्रेसियों पर जमकर लाठी भांजी.

बैतूल : मध्य प्रदेश में अभिनेत्री कंगना को लेकर कांग्रेसियों में नाराजगी कम होती नहीं दिख रही है. बैतूल में कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने कंगना पर आपत्तिजनक शब्दों को इस्तेमाल किया.

दरअसल गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मंत्री सुखेदव पांसे कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. वे बढ़ती महंगाई, तीन कृषि कानून वापस लेने और बैतूल के घोड़ाडोंगरी में कांग्रेसियों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे. जहां उन्होंने कलेक्टर से चर्चा के दौरान कंगना पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें नाचने गाने वाली बता दिया.

विरोध करना हमारा अधिकार
पूर्व मंत्री पांसे ने कहा कि नाचने गाने वाली एक औरत किसानों के स्वाभिमान को ट्वीट कर ठेस पहुंचाती है. जब उस किसान के सम्मान में हमारे कांग्रेसी शांतिपूर्ण ढंग से विरोध करते हैं तो, पुलिस उनके ऊपर लाठीचार्ज करती है. सुखदेव पांसे ने कहा कि विरोध करना लोकतंत्र में हमारा अधिकार है.

कंगना रनौत पर विवादित टिप्पणी

एक महिला के चक्कर में कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज
सुखदेव पांसे ने कहा कि पुलिस कठपुतली न बने. सरकारें तो आती जाती रहती है. एक महिला के चक्कर में हमारे कांग्रेसियों पर लाठी चार्ज किया गया है, हम इसकी घोर निंदा करते हैं. पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और लाठी चार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज हो. उन्होंने कहा कि जांच होने तक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की गरफ्तारी ना हो.

कंगना के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों पर भांजी गईं थी लाठियां
बता दें कि फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी फिल्म धाकड़ की शूटिंग के लिए मध्य प्रदेश आईं हुईं है. तभी से विवादों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी तरह फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के किसानों पर किए गए ट्वीट से नाराज कांग्रेसियों ने 12 फरवरी की शाम को घोड़ाडोंगरी तहसील के सारणी पावर हाउस के सामने प्रदर्शन किया था.

इस दौरान गेट नंबर दो और चार के पास पहुंचे कांग्रेसियों को पहले ही पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर बैरिकेड लगाकर रोक दिया गया. कांग्रेसियों ने जब नारेबाजी कर बैरिकेडिंग हटाकर गेट नंबर दो और चार के पास पहुंचने का प्रयास किया, तो पुलिस ने कांग्रेसियों पर जमकर लाठी भांजी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.