ETV Bharat / bharat

Congress MLA Big Statement: कांग्रेस विधायक साफिया जुबेर बोलीं, मेव तो राम और कृष्ण के वंशज हैं

राजस्थान विधानसभा में बुधवार को बोलते हुए कांग्रेस विधायक साफिया जुबेर ने कहा कि मेव राम और कृष्ण के (Meo Descendant of Rama and Krishna) वंशज हैं.

Congress MLA Big Statement
Congress MLA Big Statement
author img

By

Published : Mar 1, 2023, 7:12 PM IST

कांग्रेस विधायक साफिया जुबेर

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में बुधवार को जहां एक तरफ कांग्रेस के एक विधायक अमीन खान ने देश में धर्म निरपेक्षता नहीं होने की बात कही. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस की रामगढ़ से अल्पसंख्यक विधायक साफिया जुबेर ने खुद समेत सभी मेवों (मेव मुस्लिमों) को भगवान राम और कृष्ण का वंशज बताया. विधायक साफिया जुबेर ने कहा कि मेव अलवर, भरतपुर और मथुरा में बसते हैं और मैंने भी इतिहास निकलवाया. जिसमें यह निकल कर आया कि मेव तो राम और कृष्ण के वंशज हैं. उन्होंने कहा कि चाहे धर्म परिवर्तन हो गया हो या कुछ भी कारण रहा हो, लेकिन आदमी का खून कभी नहीं बदलता. हमारे में खून तो राम और कृष्ण ही है. इस बात का आप सब लोग ध्यान रखें और हमें मेव नहीं मेवा समझे, न कि पिछड़ा.

इसे भी पढ़ें - Nagar targets Gehlot government: सीएम के सलाहकार बाबूलाल नागर ने सरकार की डेपुटेशन नीति पर किए सवाल

साफिया जुबेर ने आगे कहा कि मेवात इलाके से हम तीन विधायक चुनाव जीतकर आते हैं और आगे पता नहीं हम कितनी ऊंचाई तक पहुंचेंगे. ऐसे में मेवात को पिछड़ेपन से नहीं देखा जाए. इस दौरान विधायक जुबेर ने सरकार से मांग की, कि मेवात विकास बोर्ड के मौजूदा 25 करोड़ के बजट को बढ़ाकर 100 करोड़ किया जाए. ताकि तेजी से विकास कार्य हो सके. उन्होंने कहा कि इस बार के बजट में जिस तरह से स्कूलों में रूम बनाने के लिए अलग से राशि की स्वीकृति दी गई, वैसे ही मेवात के विकास के लिए भी राशि बढ़ाने की जरूरत है.

साफिया जुबेर ने इस दौरान अपने क्षेत्र में और अधिक स्कूल और महाविद्यालय खोलने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में महिला अधिकारियों की नियुक्ति की भी बात कही. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होगा तो इससे राज्य को खासा लाभ होगा.

कांग्रेस विधायक साफिया जुबेर

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में बुधवार को जहां एक तरफ कांग्रेस के एक विधायक अमीन खान ने देश में धर्म निरपेक्षता नहीं होने की बात कही. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस की रामगढ़ से अल्पसंख्यक विधायक साफिया जुबेर ने खुद समेत सभी मेवों (मेव मुस्लिमों) को भगवान राम और कृष्ण का वंशज बताया. विधायक साफिया जुबेर ने कहा कि मेव अलवर, भरतपुर और मथुरा में बसते हैं और मैंने भी इतिहास निकलवाया. जिसमें यह निकल कर आया कि मेव तो राम और कृष्ण के वंशज हैं. उन्होंने कहा कि चाहे धर्म परिवर्तन हो गया हो या कुछ भी कारण रहा हो, लेकिन आदमी का खून कभी नहीं बदलता. हमारे में खून तो राम और कृष्ण ही है. इस बात का आप सब लोग ध्यान रखें और हमें मेव नहीं मेवा समझे, न कि पिछड़ा.

इसे भी पढ़ें - Nagar targets Gehlot government: सीएम के सलाहकार बाबूलाल नागर ने सरकार की डेपुटेशन नीति पर किए सवाल

साफिया जुबेर ने आगे कहा कि मेवात इलाके से हम तीन विधायक चुनाव जीतकर आते हैं और आगे पता नहीं हम कितनी ऊंचाई तक पहुंचेंगे. ऐसे में मेवात को पिछड़ेपन से नहीं देखा जाए. इस दौरान विधायक जुबेर ने सरकार से मांग की, कि मेवात विकास बोर्ड के मौजूदा 25 करोड़ के बजट को बढ़ाकर 100 करोड़ किया जाए. ताकि तेजी से विकास कार्य हो सके. उन्होंने कहा कि इस बार के बजट में जिस तरह से स्कूलों में रूम बनाने के लिए अलग से राशि की स्वीकृति दी गई, वैसे ही मेवात के विकास के लिए भी राशि बढ़ाने की जरूरत है.

साफिया जुबेर ने इस दौरान अपने क्षेत्र में और अधिक स्कूल और महाविद्यालय खोलने की मांग की. साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में महिला अधिकारियों की नियुक्ति की भी बात कही. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होगा तो इससे राज्य को खासा लाभ होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.