ग्वालियर: इन दिनों ग्वालियर चंबल अंचल में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का दबदबा लगातार बढ़ रहा है. यही वजह है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने उनके विरोधी भी नतमस्तक होते दिखाई दे रहे हैं. ऐसा ही नजारा रविवार को देखने को मिला. जब विधानसभा में हॉस्पिटल के शिलान्यास के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार सिंधिया के पैर छुए.
हॉस्पिटल के शिलान्यास के कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस विधायक
दरअसल ग्वालियर पूर्व में रविवार को हॉस्पिटल के शिलान्यास के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे थे. इसी कार्यक्रम में ग्वालियर पूर्व विधानसभा के कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार भी पहुंचे. जब मंच पर ज्योतिरादित्य सिंधिया खड़े हुए, तो उस दौरान कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने सिंधिया के पैर छूकर उनका आशिर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने पीछे खड़ी बीजेपी की पूर्व मंत्री माया सिंह के भी पैर छुए.
MP पंचायत चुनाव निरस्त ! सरकार ने वापस लिया अध्यादेश, राज्यपाल से मिले शिवराज
सिंधिया कांग्रेस और सतीश सिकरवार भाजपा में थे तब भी छूए थे पैर
जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में थे. उस समय विधायक सतीश सिकरवार बीजेपी में थे. तब भी सतीश सिकरवार ने सिंधिया के पैर छुए थे. उसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए. तब सिकरवार ने सिंधिया के पैर छुए थे, तो उनके कांग्रेस में जाने की अटकलें सत्य हुई थी. अब ये सवाल उठ रहे हैं कि सतीश सिकरवार एक बार फिर अपनी पुरानी पार्टी भाजपा में शामिल होने की जगह तलाश रहे है?