ETV Bharat / bharat

पीएम पर निशाना साधने के चक्कर में फेक न्यूज़ ट्वीट कर बैठे विधायक

author img

By

Published : May 22, 2021, 4:11 PM IST

आजकल सोशल मीडिया पर फेक खबरों का अंबार लगा है. ऐसी ही पीएम मोदी पर निशाना साधती हुई फेक खबर को सीएम गहलोत के करीबी विधायक ने शेयर कर दिया. हालांकि, खबर फेक होने का पता चलने पर विधायक ने अपनी सफाई पेश की.

फेक न्यूज़
फेक न्यूज़

जयपुर: आजकल सोशल मीडिया पर फेक ख़बरों की बाढ़ आई हुई है. लेकिन सवाल तब उठते हैं जब कोई माननीय जनप्रतिनिधि इस तरह की फेक ख़बरों को सोशल मीडिया के जरिये बढ़ाते हैं. इस बार सवालों में हैं राजस्थान से निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा, जिनका समर्थन प्रदेश की गहलोत सरकार को प्राप्त है और विधायक जी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बहुत खास माने जाते हैं. लेकिन इस बार विधायक जी प्रधानमंत्री पर निशाना साधने के चक्कर में एक फेक न्यूज़ पोस्ट कर विवादों में आ गए हैं.

विधायक का ट्वीट
विधायक का ट्वीट

विधायक संयम लोढ़ा का ट्वीट

विधायक संयम लोढ़ा ने पीएम मोदी को निशाना साधती हुई द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक खबर की कटिंग शेयर की जो फेक निकली. इस कटिंग की सच्चाई आपको बताएंगे लेकिन पहले आपको बताते हैं कि विधायक संयम लोढ़ा के ट्ववीट में और क्या था. विधायक संयम लोढ़ा ने द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक खबर की कटिंग शेयर करते हुए लिखा ''56 इंच कहते-कहते हमारे देश को यूं दुनिया पर आश्रित कर दिया कि आज उनके हर पैंतरे से दुनिया वाक़िफ़ है, अफ़सोस सिर्फ़ इस बात का है कि प्रधानमंत्री पद की आबरू हर दिन कम होती जा रही है''. विधायक ने इस ट्वीट में बकायदा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अजय माकन को भी टैग किया है.

क्या सच और क्या झूठ
क्या सच और क्या झूठ

अब करते हैं दूध का दूध और पानी का पानी

देश में इन दिनों फेक खबरों की बाढ़ की आई हुई है. हालात यह है की एडिट करने वाले खबरों को इस तरीके से एडिट करते हैं कि पता ही नहीं चलता कि कोई तस्वीर या ख़बर फेक है या सच्ची. आम लोग अगर ऐसी एडिटेड खबरों को सोशल मीडिया पर डाल दे तो कोई बड़ी बात नहीं होती लेकिन अगर कोई जनप्रतिनिधि ऐसा करे तो सवाल उठने लाजमी हैं. ऐसे में कई बार नेता भी जल्दबाजी में ऐसे एडिटेड खबरों को अपनी सोशल मीडिया पर डाल देते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा के साथ. जिन्होंने ट्वीट करते हुए द न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार की एक कटिंग डाल दी, जो की एडिटेड है और जिस ट्विटर अकाउंट को यह रिट्वीट किया गया उसपर पहले भी इसी तरीके से एडिटेड अखबार की कटिंग डाली जाती रही हैं. इस बार अखबार की कटिंग में हैडलाइन और तस्वीर बदल दी गई. फेक न्यूज़ वाली तस्वीर और हेडलाइन पीएम मोदी पर निशाना साध रही थी. हालांकि इसी अकाउंट पर यह भी लिखा हुआ है कि यह एक सटायर है लेकिन विधायक संयम लोढ़ा ने के ट्वीट में इस तरह का कोई जिक्र नहीं था उन्होंने तो बकायादा ट्वीट में अपनी भड़ास और निकाल दी.

ये भी पढ़ें:डीआरडीओ ने विकसित की कोविड19 रोधी एंटीबॉडी का पता लगाने वाली किट

जयपुर: आजकल सोशल मीडिया पर फेक ख़बरों की बाढ़ आई हुई है. लेकिन सवाल तब उठते हैं जब कोई माननीय जनप्रतिनिधि इस तरह की फेक ख़बरों को सोशल मीडिया के जरिये बढ़ाते हैं. इस बार सवालों में हैं राजस्थान से निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा, जिनका समर्थन प्रदेश की गहलोत सरकार को प्राप्त है और विधायक जी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बहुत खास माने जाते हैं. लेकिन इस बार विधायक जी प्रधानमंत्री पर निशाना साधने के चक्कर में एक फेक न्यूज़ पोस्ट कर विवादों में आ गए हैं.

विधायक का ट्वीट
विधायक का ट्वीट

विधायक संयम लोढ़ा का ट्वीट

विधायक संयम लोढ़ा ने पीएम मोदी को निशाना साधती हुई द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक खबर की कटिंग शेयर की जो फेक निकली. इस कटिंग की सच्चाई आपको बताएंगे लेकिन पहले आपको बताते हैं कि विधायक संयम लोढ़ा के ट्ववीट में और क्या था. विधायक संयम लोढ़ा ने द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक खबर की कटिंग शेयर करते हुए लिखा ''56 इंच कहते-कहते हमारे देश को यूं दुनिया पर आश्रित कर दिया कि आज उनके हर पैंतरे से दुनिया वाक़िफ़ है, अफ़सोस सिर्फ़ इस बात का है कि प्रधानमंत्री पद की आबरू हर दिन कम होती जा रही है''. विधायक ने इस ट्वीट में बकायदा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अजय माकन को भी टैग किया है.

क्या सच और क्या झूठ
क्या सच और क्या झूठ

अब करते हैं दूध का दूध और पानी का पानी

देश में इन दिनों फेक खबरों की बाढ़ की आई हुई है. हालात यह है की एडिट करने वाले खबरों को इस तरीके से एडिट करते हैं कि पता ही नहीं चलता कि कोई तस्वीर या ख़बर फेक है या सच्ची. आम लोग अगर ऐसी एडिटेड खबरों को सोशल मीडिया पर डाल दे तो कोई बड़ी बात नहीं होती लेकिन अगर कोई जनप्रतिनिधि ऐसा करे तो सवाल उठने लाजमी हैं. ऐसे में कई बार नेता भी जल्दबाजी में ऐसे एडिटेड खबरों को अपनी सोशल मीडिया पर डाल देते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा के साथ. जिन्होंने ट्वीट करते हुए द न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार की एक कटिंग डाल दी, जो की एडिटेड है और जिस ट्विटर अकाउंट को यह रिट्वीट किया गया उसपर पहले भी इसी तरीके से एडिटेड अखबार की कटिंग डाली जाती रही हैं. इस बार अखबार की कटिंग में हैडलाइन और तस्वीर बदल दी गई. फेक न्यूज़ वाली तस्वीर और हेडलाइन पीएम मोदी पर निशाना साध रही थी. हालांकि इसी अकाउंट पर यह भी लिखा हुआ है कि यह एक सटायर है लेकिन विधायक संयम लोढ़ा ने के ट्वीट में इस तरह का कोई जिक्र नहीं था उन्होंने तो बकायादा ट्वीट में अपनी भड़ास और निकाल दी.

ये भी पढ़ें:डीआरडीओ ने विकसित की कोविड19 रोधी एंटीबॉडी का पता लगाने वाली किट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.