ETV Bharat / bharat

झारखंड में कांग्रेस विधायक धरने पर बैठीं, जानें क्या है उनकी मांग

सोमवार को झारखंड सदन की कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले राज्य में पिछड़ा आयोग की अनुशंसा पर ओबीसी आरक्षण 50 फीसदी लागू करने की मांग को लेकर कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद (Congress MLA Amba Prasad) धरने पर बैठ गईं. कांग्रेस विधायक ने विधानसभा में विभागीय मंत्री द्वारा कमिटी गठित करने के दिए गए आश्वासन पर कार्रवाई न होने से नाराज हैं.

कांग्रेस विधायक
कांग्रेस विधायक
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 2:56 PM IST

Updated : Feb 28, 2022, 3:05 PM IST

रांची: झारखंड में कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद (Congress MLA Amba Prasad) अपनी ही सरकार के खिलाफ विधानसभा परिसर में धरने पर बैठ गईं. झारखंड विधानसभा बजट सत्र (jharkhand assembly budget session) के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले अंबा प्रसाद धरने पर बैठीं. वे पिछड़ा आयोग की अनुशंसा पर 50 फीसदी ओबीसी आरक्षण लागू करने की मांग कर रही हैं.

कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने विधानसभा में विभागीय मंत्री द्वारा कमिटी गठित करने के आश्वासन पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज हैं. इसके अलावा वे अपने विधानसभा क्षेत्र में रैयतों को जमीन का मुआवजा नहीं मिलने का भी आरोप लगा रही हैं. वे राज्य में विस्थापन आयोग गठित करने की भी मांग कर रही हैं. उन्होंने कहा कि यह मसला न केवल मेरे क्षेत्र का है बल्कि पूरे राज्य में परेशानी का विषय है.

झारखंड में धरने पर बैठीं कांग्रेस विधायक

यह भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर राहुल चिंतित, कहा- हम अपने लोगों को नहीं छोड़ सकते

सरकार में समन्वय का अभाव: अमर बाउरी
कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के धरने पर बैठने को लेकर भाजपा ने तंज कसा है. भाजपा विधायक अमर बाउरी ने कहा कि सरकार में ऑल इज वेल नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस चिंतन शिविर में जिस तरह से वीडियो लीक किया गया, उसके पीछे सिर्फ का दबाव की राजनीति है. भाजपा विधायक ने कहा कि दुर्भाग्य से सत्ता पाने में सफल हुई कांग्रेस के चरित्र को हर कोई जानता है. राज्य सरकार में भारी अंतर्द्वंद्व है, जिसमें विचारधारा से लेकर लूट-खसोट तक शामिल है.

रांची: झारखंड में कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद (Congress MLA Amba Prasad) अपनी ही सरकार के खिलाफ विधानसभा परिसर में धरने पर बैठ गईं. झारखंड विधानसभा बजट सत्र (jharkhand assembly budget session) के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले अंबा प्रसाद धरने पर बैठीं. वे पिछड़ा आयोग की अनुशंसा पर 50 फीसदी ओबीसी आरक्षण लागू करने की मांग कर रही हैं.

कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने विधानसभा में विभागीय मंत्री द्वारा कमिटी गठित करने के आश्वासन पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज हैं. इसके अलावा वे अपने विधानसभा क्षेत्र में रैयतों को जमीन का मुआवजा नहीं मिलने का भी आरोप लगा रही हैं. वे राज्य में विस्थापन आयोग गठित करने की भी मांग कर रही हैं. उन्होंने कहा कि यह मसला न केवल मेरे क्षेत्र का है बल्कि पूरे राज्य में परेशानी का विषय है.

झारखंड में धरने पर बैठीं कांग्रेस विधायक

यह भी पढ़ें- यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को लेकर राहुल चिंतित, कहा- हम अपने लोगों को नहीं छोड़ सकते

सरकार में समन्वय का अभाव: अमर बाउरी
कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के धरने पर बैठने को लेकर भाजपा ने तंज कसा है. भाजपा विधायक अमर बाउरी ने कहा कि सरकार में ऑल इज वेल नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस चिंतन शिविर में जिस तरह से वीडियो लीक किया गया, उसके पीछे सिर्फ का दबाव की राजनीति है. भाजपा विधायक ने कहा कि दुर्भाग्य से सत्ता पाने में सफल हुई कांग्रेस के चरित्र को हर कोई जानता है. राज्य सरकार में भारी अंतर्द्वंद्व है, जिसमें विचारधारा से लेकर लूट-खसोट तक शामिल है.

Last Updated : Feb 28, 2022, 3:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.