हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. जिम्मेदारियों से पीछे हटी केंद्र सरकार, बुलाई जाए सर्वदलीय बैठक : सोनिया गांधी
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर कोरोना वायरस महामारी को लेकर अपनी जिम्मेदारियों से पीछे हटने और जनता को निराश करने का आरोप लगाया है. कहा कि मौजूदा हालात पर चर्चा के लिए तत्काल एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जानी चाहिए.
2. 24 राज्यों में 15 फीसदी से अधिक है कोरोना संक्रमण दर : स्वास्थ्य मंत्रालय
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के मामले पिछले दो सप्ताह में बेंगलुरु में बढ़ रहे हैं. सरकार के मुताबिक 7 राज्यों में 50 हजार से एक लाख के बीच एक्टिव कोरोना केस हैं. 17 राज्यों में 50 हजार से कम सक्रिय मामले हैं.
3. यूपी : पंचायत चुनावों ने फैलाई कोरोना महामारी, सिस्टम ने बढ़ाई मौतें
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के दौरान संक्रमण के चलते मौत के मामलों में भी इजाफा हुआ है. 5 अप्रैल से 5 मई तक के सरकारी आंकड़ों को देखें तो इस दौरान सरकारी आंकड़ों में कुल 5257 लोगों ने जान गंवाई है. इसके पहले 4 अप्रैल तक 8894 मौतें हुईं थीं. इस तरह से पंचायत चुनाव के दौरान मौत के मामलों में 59.10% वृद्धि हुई है.
4. पश्चिम बंगाल हिंसा पर हाईकोर्ट में जनहित याचिका, गृह सचिव से रिपोर्ट तलब
कलकत्ता हाईकोर्ट में दायर एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर अदालत ने प्रदेश के गृह सचिव से रिपोर्ट मांगी है. याचिका पश्चिम बंगाल में अलग-अलग जगहों पर हुई हिंसक घटनाओं को लेकर दायर की गई है. इस मामले में कोर्ट 10 मई को अगली सुनवाई करेगा.
5. कोरोना की वजह से उद्योग-धंधे प्रभावित, आर्थिक पैकेज समाधान नहीं
कोरोना महामारी की वजह से अर्थव्यवस्था फिर से प्रभावित होने लगी है. छोटे और मध्यम दर्जे के एक तिहाई उद्योग बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं. बेरोजगारी की दर पहले से ही बहुत अधिक है. ऐसे में इन उद्योगों का बंद होना शुभ संकेत नहीं हैं. इसका समाधान आर्थिक पैकेज और मुफ्त अनाज बांटना नहीं हो सकता है. जाहिर है, सरकार को रोजगार बढ़ाने के ठोस उपाय करने होंगे.
6. टीकाकरण पर डाटा एंट्री खामियों को कम करने के लिए आठ मई से चार अंकों का सुरक्षा कोड
स्वास्थ्य मंत्रालय टीकाकरण पर डाटा एंट्री खामियों को कम करने के लिए चार अंकों के सुरक्षा कोड वाला नया फीचर लाया गया है. आठ मई से इस नए फीचर की शुरूआत होगी.
7. मिजोरम में 1,700 से अधिक सुअरों की मौत, बीमारी अब भी काबू से बाहर
मिजोरम में 'अफ्रीकन स्वाइन फीवर' से सुअरों की मौत हो रही है. इस बीमारी को अब तक नियंत्रित नहीं किया जा सका है. अब तक इस बीमारी से कम से कम 1,728 सुअरों की मौत हो चुकी है.
8. एनडी स्टूडियो में लगी आग, फिल्म जोधा-अकबर का सेट खाक
निर्माता नितिन देसाई के एनडी स्टूडियो में आग लग गई. आग 2008 में आई ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत फिल्म 'जोधा अकबर' के सेट पर लगी.
9. कोरोना संक्रमण : अब आंखों की रोशनी पर भी खतरा, डॉक्टर्स से जानिए बचाव के उपाय
कोरोना संक्रमण के कई साइड इफेक्ट भी देखे जा रहे हैं. इस संबंध में ईटीवी भारत ने किरण अस्पताल सूरत में कार्यरत डॉ भाविन पटेल से बात की. उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण मरीज के शरीर में शुगर लेवल बढ़ जाता है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण आंख में सूजन आना और आंख से पानी आने जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं.
10. वापस लौट रहे प्रवासी मजदूरों को उनके खुद के राज्यों में रोजगार दें सरकारें : इंटक
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इटंक) के अध्यक्ष केएन त्रिपाठी ने कहा की कोरोना संकट एवं लॉकडाउन में करोड़ों प्रवासी मजदूर लौटकर अपने अपने राज्यों में जा रहे हैं. उनका कामकाज ठप हो गया है. उनके पास रोजगार का कोई साधन नहीं है. राज्य सरकार उन्हें रोजगार दें.