ETV Bharat / bharat

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन में दिखा अलग नजारा, ऊंट पर सवार होकर निकले नेता - ट्रैक्टर व जीप से सवा घंटे में पूरी हुई यात्रा

राजस्थान में शनिवार को किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस की ओर से पदयात्रा निकाली गई. जयपुर में कांग्रेस नेताओं ने ऊंट, ट्रैक्टर, जीप और पैदल चलकर पद यात्रा पूरी की. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जब तक मोदी सरकार अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ेगी, तब तक कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी रहेगी.

congress
congress
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 5:10 PM IST

जयपुर : राजस्थान में शनिवार को किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस पार्टी की ओर से हर जिले में पद यात्रा निकाली गई. इसी कड़ी में राजधानी जयपुर में भी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से लेकर गलता रोड तक यह पदयात्रा निकाली गई.

पदयात्रा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को भी शामिल होना था, लेकिन डोटासरा स्वास्थ्य कारणों के चलते और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नीति आयोग की बैठक में भाग लेने के चलते इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके.

पैदल मार्च की खास बात यह रही कि इसमें विभिन्न रंग देखने को मिले. मुख्य सचेतक महेश जोशी और किशनपोल विधायक अमीन कागजी जहां ऊंट पर सवार होकर इस यात्रा में शामिल हुए, तो वहीं मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पैदल और ट्रैक्टर पर यह मार्च निकालते दिखाई दिए.

कांग्रेस के पैदल मार्च में ऊंट की सवारी

इसी तरह विधायक रफीक खान जीप में सवार दिखाई दिए, तो वहीं जयपुर शहर की प्रथम नागरिक महापौर मुनेश कुमारी ट्रैक्टर पर सवार होकर इस यात्रा में पहुंचीं. ऐसे में यह करीब 5 किलोमीटर का पैदल मार्च कांग्रेस के नेताओं ने करीब एक घंटा 15 मिनट में पूरा किया. इस दौरान चांदपोल से लेकर गलता गेट रोड तक जाम की स्थिति बनी रही और पुलिस ने एक तरफ की आवाजाही बंद कर दी.

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन में दिखा अलग नजारा

यह भी पढ़ें-नीति आयोग की बैठक में बोले पीएम मोदी- किसानों को थोड़ा गाइड करने की जरूरत

पैदल मार्च में प्रदेश के नेताओं ने कहा कि किसानों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी को जितने भी धरने प्रदर्शन करने हो वह करेंगे, लेकिन मोदी सरकार को अपनी हठधर्मिता छोड़नी होगी और किसानों की मांगें माननी होगी.

जयपुर : राजस्थान में शनिवार को किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस पार्टी की ओर से हर जिले में पद यात्रा निकाली गई. इसी कड़ी में राजधानी जयपुर में भी प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से लेकर गलता रोड तक यह पदयात्रा निकाली गई.

पदयात्रा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को भी शामिल होना था, लेकिन डोटासरा स्वास्थ्य कारणों के चलते और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नीति आयोग की बैठक में भाग लेने के चलते इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके.

पैदल मार्च की खास बात यह रही कि इसमें विभिन्न रंग देखने को मिले. मुख्य सचेतक महेश जोशी और किशनपोल विधायक अमीन कागजी जहां ऊंट पर सवार होकर इस यात्रा में शामिल हुए, तो वहीं मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पैदल और ट्रैक्टर पर यह मार्च निकालते दिखाई दिए.

कांग्रेस के पैदल मार्च में ऊंट की सवारी

इसी तरह विधायक रफीक खान जीप में सवार दिखाई दिए, तो वहीं जयपुर शहर की प्रथम नागरिक महापौर मुनेश कुमारी ट्रैक्टर पर सवार होकर इस यात्रा में पहुंचीं. ऐसे में यह करीब 5 किलोमीटर का पैदल मार्च कांग्रेस के नेताओं ने करीब एक घंटा 15 मिनट में पूरा किया. इस दौरान चांदपोल से लेकर गलता गेट रोड तक जाम की स्थिति बनी रही और पुलिस ने एक तरफ की आवाजाही बंद कर दी.

कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन में दिखा अलग नजारा

यह भी पढ़ें-नीति आयोग की बैठक में बोले पीएम मोदी- किसानों को थोड़ा गाइड करने की जरूरत

पैदल मार्च में प्रदेश के नेताओं ने कहा कि किसानों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी को जितने भी धरने प्रदर्शन करने हो वह करेंगे, लेकिन मोदी सरकार को अपनी हठधर्मिता छोड़नी होगी और किसानों की मांगें माननी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.