ETV Bharat / bharat

प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी सांसद जंतर-मंतर पर मनाएंगे नए साल का जश्न

किसान आंदोलन को समर्थन दे रहे कांग्रेसी सांसद दिल्ली के जंतर- मंतर पर नया साल मनाएंगे. कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि वे किसानों की तरह सड़क पर ही नया साल मनाएंगे. इन प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों को समर्थन देने के लिए आज पूर्व कैबिनेट मंत्री और सीनियर कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद भी जंतर-मंतर पर पहुंचे.

congress action
congress action
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 8:09 PM IST

Updated : Dec 31, 2020, 11:01 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी सांसदों के परिवार भी यहीं पर नया साल मनाएंगे. कृषि कानूनों के विरोध में और किसानों के समर्थन के लिए कांग्रेसी सांसद एवं विधायक पंजाब से आए हुए हैं और यहां पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इन प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों को समर्थन देने के लिए आज पूर्व कैबिनेट मंत्री और सीनियर कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद भी जंतर-मंतर पहुंचे.

सलमान खुर्शीद जंतर-मंतर पहुंचे.

किसानों और केंद्र सरकार में बुधवार को हुई बैठक पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि किसानों की एमएसपी की मांग अभी बाकी है. सरकार को उस पर बातचीत और विचार-विमर्श करना चाहिए. वहीं लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदूषण एवं बिजली बिल तो अभी संसद में आए ही नहीं थे, तो केंद्र सरकार ने किसे रद्द करने की बात कही है. पंजाब में रवनीत सिंह बिट्टू के विरोध में भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है, जहां कुछ जगह पर उनके पुतले जलाए गए.

धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं करना चाहिए
भाजपा पर लगाए कई आरोप

हनी सिंह बिट्टू ने कहा कि तस्वीरों में उन्होंने देखा है कि प्रदर्शन में उनके पुतलों पर जो दस्तारबंदी है, उस पर हमला किया है. इस पर बिट्टू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी या आरएसएस के कार्यकर्ता जो यह प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं करना चाहिए और पंजाब में हिंदू-सिख माहौल बनाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा.

पंजाब के अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह औजला भी धरना-प्रदर्शन में जंतर-मंतर पर मौजूद हैं. उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कुछ मीडिया हाउस जो समाजसेवी संस्था खालसा एड के संस्थापक रविंद्र सिंह और इस संस्था के बारे में गलत प्रचार कर रहे हैं.

नई दिल्ली : दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी सांसदों के परिवार भी यहीं पर नया साल मनाएंगे. कृषि कानूनों के विरोध में और किसानों के समर्थन के लिए कांग्रेसी सांसद एवं विधायक पंजाब से आए हुए हैं और यहां पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इन प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों को समर्थन देने के लिए आज पूर्व कैबिनेट मंत्री और सीनियर कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद भी जंतर-मंतर पहुंचे.

सलमान खुर्शीद जंतर-मंतर पहुंचे.

किसानों और केंद्र सरकार में बुधवार को हुई बैठक पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि किसानों की एमएसपी की मांग अभी बाकी है. सरकार को उस पर बातचीत और विचार-विमर्श करना चाहिए. वहीं लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदूषण एवं बिजली बिल तो अभी संसद में आए ही नहीं थे, तो केंद्र सरकार ने किसे रद्द करने की बात कही है. पंजाब में रवनीत सिंह बिट्टू के विरोध में भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है, जहां कुछ जगह पर उनके पुतले जलाए गए.

धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं करना चाहिए
भाजपा पर लगाए कई आरोप

हनी सिंह बिट्टू ने कहा कि तस्वीरों में उन्होंने देखा है कि प्रदर्शन में उनके पुतलों पर जो दस्तारबंदी है, उस पर हमला किया है. इस पर बिट्टू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी या आरएसएस के कार्यकर्ता जो यह प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं करना चाहिए और पंजाब में हिंदू-सिख माहौल बनाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा.

पंजाब के अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह औजला भी धरना-प्रदर्शन में जंतर-मंतर पर मौजूद हैं. उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कुछ मीडिया हाउस जो समाजसेवी संस्था खालसा एड के संस्थापक रविंद्र सिंह और इस संस्था के बारे में गलत प्रचार कर रहे हैं.

Last Updated : Dec 31, 2020, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.