लखनऊ: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के प्रत्याशी और सांसद शशि थरूर ने रविवार को लखनऊ के एक होटल में अपनी पुस्तक का विमोचन किया. शशि थरूर लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर पीसीसी सदस्यों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करने पहुंचे हैं. बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के दो प्रत्याशी मैदान में हैं. वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे पहले ही लखनऊ आकर अपने लिए मतदान की अपील कर चुके हैं. शशि थरूर को 10 अक्टूबर को ही लखनऊ आना था लेकिन उनका कार्यक्रम टल गया था. अब 16 अक्टूबर को वह लखनऊ पहुंचे हैं. शशि थरूर पीसीसी सदस्यों से अपने पक्ष में मतदान की अपील करेंगे.
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने रविवार को लखनऊ में अपनी पुस्तक "अस्मिता का संघर्ष: राष्ट्रवाद, देश प्रेम, भारतीय होने का अर्थ" का हिंदी संस्करण लांच किया. इस दौरान यहां पर मौजूद लोगों से उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष और अब तक के राजनीतिक करियर के अनुभवों को साझा किया. बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे नेतृत्व की पसंद हैं जबकि, शशि थरूर को भरोसा है कि चुनाव में सभी पीसीसी सदस्य उनके पक्ष में वोट करेंगे और उन्हें ही जीत मिलेगी. हालांकि, अब यह चुनाव के नतीजे बताएंगे कि पीसीसी सदस्यों को अपने पक्ष में लुभाने में मल्लिकार्जुन खड़गे सफल हुए हैं या फिर शशि थरूर. शशि थरूर लगातार पक्षपात का आरोप भी लगा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक बयान दिया था जिसमें कहा था कि प्रदेश कार्यालयों में मल्लिकार्जुन खड़गे का खूब स्वागत होता है, जबकि मेरे स्वागत से लोग दूर रहते हैं.
इसे भी पढ़े-Congress President Election: शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे लखनऊ में मांगेंगे वोट
पुस्तक की लांचिंग के बाद शशि थरूर कांग्रेस कार्यालय पहुंचेंगे. यहां पीसीसी सदस्यों के सामने कांग्रेस पार्टी को किस तरह से आगे ले जाना है, इस पर अपनी राय व्यक्त करेंगे. कांग्रेस को लेकर अपने 10 सिद्धांतों जिनमें पार्टी के संगठन में आधारभूत परिवर्तन, संगठन कार्य के विकेंद्रीकरण, कांग्रेस मुख्यालय की भूमिका को सभी गतिविधियों और कार्यकलापों का केंद्र बनाने, पार्टी के मूल सिद्धांतों को फिर से कैसे दोहराएं आदि पर विचार रखेंगे.
यह भी पढ़े-टप्पे बाजी का शिकार हुए बीजेपी नेता दीपक अग्रवाल, बदमाशों ने ऐसे उड़ाए पैसे