ETV Bharat / bharat

पासपोर्ट मिलने के बाद राहुल आज अमेरिका के लिए होंगे रवाना, उद्यमियों व नेताओं से करेंगे बातचीत - राहुल के पासपोर्ट पर सुब्रमण्यम स्वामी की आपत्ति

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा 4 जून तक जारी रहेगी. इस दौरान वे भारतीय अमेरिकियों को संबोधित करेंगे.

Etv Bharat Rahul Gandhi will leave for America
Etv Bharat राहुल आज अमेरिका के लिए होंगे रवाना
author img

By

Published : May 29, 2023, 6:57 AM IST

Updated : May 29, 2023, 9:51 AM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को एक स्थानीय अदालत द्वारा अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) जारी किए जाने के दो दिन बाद रविवार को नया सामान्य पासपोर्ट मिल गया और अब वह सोमवार को अमेरिका रवाना होंगे. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने संसद सदस्य के रूप में उन्हें जारी राजनयिक पासपोर्ट जमा करने के बाद सामान्य पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को गुजरात के सूरत की एक अदालत द्वारा आपराधिक मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था. इसके पश्चात राहुल ने राजनयिक यात्रा दस्तावेज लौटा दिए थे.

राहुल गांधी सोमवार शाम अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना होने वाले हैं. उनके अमेरिका के कुछ अन्य शहरों में भी कार्यक्रम हैं. आगामी चार जून को वह न्यूयॉर्क में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे. सूत्रों ने बताया कि पासपोर्ट कार्यालय ने भरोसा दिलाया था कि रविवार को पासपोर्ट मिल जाएगा और उन्हें दोपहर के समय पासपोर्ट मिल गया. दिल्ली की एक अदालत ने राहुल गांधी को 10 वर्ष के बजाय तीन वर्ष के लिए सामान्य पासपोर्ट जारी किए जाने के वास्ते गत शुक्रवार को अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी किया था.

इसे भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की आपत्ति के बाद तीन साल के लिए जारी किया गया जो नेशनल हेराल्ड मामले में शिकायतकर्ता हैं। राहुल गांधी इस मामले में आरोपी हैं. राहुल गांधी सैन फ्रांसिस्को में प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ संवाद करेंगे. इसके बाद वह वाशिंगटन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे और सांसदों तथा थिंक टैंक के साथ बैठक करेंगे. वह अमेरिका के सप्ताह भर के दौरे में भारतीय अमेरिकियों को भी संबोधित कर सकते हैं. चार जून को न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम में शामिल होने के साथ उनकी यात्रा समाप्त होगी.

अमेरिका यात्रा के दौरान उद्यमियों व नेताओं से बातचीत करेंगे राहुल
बता दें, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सैन फ्रांसिस्को, वाशिंगटन डीसी और न्यूयॉर्क में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे और सोमवार से अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान विश्वविद्यालयों, उद्यमियों, नागरिक समाज, राजनेताओं और अन्य से बातचीत भी करेंगे। यह जानकारी इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (आईओसी) ने दी. अपनी यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता सैन फ्रांसिस्को और न्यूयॉर्क में भी प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे. आईओसी ने कहा कि राहुल गांधी भारत और विदेशों में मानवाधिकार, स्वतंत्रता, न्याय, विविधता, समावेश, अहिंसा और स्थिरता के सार्वभौमिक मूल्यों के पैरोकार रहे हैं.

आईओसी के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने कहा, उनकी (राहुल गांधी) यात्रा का उद्देश्य विभिन्न व्यक्तियों, संस्थानों और मीडिया के साथ बातचीत शुरू करना है, इसमें भारतीय प्रवासी भी शामिल हैं, जो संयुक्त राज्य अमेरिका और विदेशों में संख्या में बढ़ रहे हैं. यात्रा का उद्देश्य दुनिया भर में स्वतंत्रता, समावेश, स्थिरता, न्याय, शांति और अवसरों पर ध्यान देने के साथ वास्तविक लोकतंत्र के साझा मूल्यों और दृष्टि को बढ़ावा देना है. आईओसी यू.एस. के उपाध्यक्ष जॉर्ज अब्राहम ने कहा, मुझे आशा है कि राहुल गांधी की यात्रा प्रवासी भारतीयों को लोकतंत्र और स्वतंत्रता की एक नई प्रशंसा में ऊर्जा प्रदान करेगी.

मोहिंदर सिंह गिलजियन ने कहा, संयुक्त राज्य अमेरिका में एनआरआई को सिलिकन वैली, वाशिंगटन और न्यूयॉर्क में राहुल गांधी के साथ बातचीत करने का बहुप्रतीक्षित अवसर मिलेगा. गिलजियन अपनी टीम के सदस्य कन्वेंशन संयोजक प्रदीप समाला, महासचिव हरबचन सिंह, उपाध्यक्ष जॉन जोसेफ, महासचिव सोफिया शर्मा, और डिजिटल मीडिया समन्वयक राजीव एम. के साथ राहुल गांधी के कार्यक्रम को अमेरिका में सफल बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं.

आईओसी सचिव वीरेंद्र वशिष्ठ ने कहा कि कांग्रेस नेता युवाओं और आर्थिक पिरामिड के सबसे निचले पायदान पर रहने वाले लोगों का प्रतिनिधित्व करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं. वशिष्ठ ने कहा, उनका मानना है कि जाति, नस्ल, धर्म, भाषा या क्षेत्र की परवाह किए बिना सभी समुदायों के आर्थिक विकास और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के लिए राजनीतिक और सामाजिक स्थिरता एक शर्त है.

राहुल गांधी से संबंधित खबरें पढ़ें

पीटीआई-भाषा

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को एक स्थानीय अदालत द्वारा अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) जारी किए जाने के दो दिन बाद रविवार को नया सामान्य पासपोर्ट मिल गया और अब वह सोमवार को अमेरिका रवाना होंगे. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने संसद सदस्य के रूप में उन्हें जारी राजनयिक पासपोर्ट जमा करने के बाद सामान्य पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को गुजरात के सूरत की एक अदालत द्वारा आपराधिक मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था. इसके पश्चात राहुल ने राजनयिक यात्रा दस्तावेज लौटा दिए थे.

राहुल गांधी सोमवार शाम अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के लिए रवाना होने वाले हैं. उनके अमेरिका के कुछ अन्य शहरों में भी कार्यक्रम हैं. आगामी चार जून को वह न्यूयॉर्क में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे. सूत्रों ने बताया कि पासपोर्ट कार्यालय ने भरोसा दिलाया था कि रविवार को पासपोर्ट मिल जाएगा और उन्हें दोपहर के समय पासपोर्ट मिल गया. दिल्ली की एक अदालत ने राहुल गांधी को 10 वर्ष के बजाय तीन वर्ष के लिए सामान्य पासपोर्ट जारी किए जाने के वास्ते गत शुक्रवार को अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी किया था.

इसे भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की आपत्ति के बाद तीन साल के लिए जारी किया गया जो नेशनल हेराल्ड मामले में शिकायतकर्ता हैं। राहुल गांधी इस मामले में आरोपी हैं. राहुल गांधी सैन फ्रांसिस्को में प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ संवाद करेंगे. इसके बाद वह वाशिंगटन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे और सांसदों तथा थिंक टैंक के साथ बैठक करेंगे. वह अमेरिका के सप्ताह भर के दौरे में भारतीय अमेरिकियों को भी संबोधित कर सकते हैं. चार जून को न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम में शामिल होने के साथ उनकी यात्रा समाप्त होगी.

अमेरिका यात्रा के दौरान उद्यमियों व नेताओं से बातचीत करेंगे राहुल
बता दें, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सैन फ्रांसिस्को, वाशिंगटन डीसी और न्यूयॉर्क में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे और सोमवार से अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान विश्वविद्यालयों, उद्यमियों, नागरिक समाज, राजनेताओं और अन्य से बातचीत भी करेंगे। यह जानकारी इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (आईओसी) ने दी. अपनी यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता सैन फ्रांसिस्को और न्यूयॉर्क में भी प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे. आईओसी ने कहा कि राहुल गांधी भारत और विदेशों में मानवाधिकार, स्वतंत्रता, न्याय, विविधता, समावेश, अहिंसा और स्थिरता के सार्वभौमिक मूल्यों के पैरोकार रहे हैं.

आईओसी के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने कहा, उनकी (राहुल गांधी) यात्रा का उद्देश्य विभिन्न व्यक्तियों, संस्थानों और मीडिया के साथ बातचीत शुरू करना है, इसमें भारतीय प्रवासी भी शामिल हैं, जो संयुक्त राज्य अमेरिका और विदेशों में संख्या में बढ़ रहे हैं. यात्रा का उद्देश्य दुनिया भर में स्वतंत्रता, समावेश, स्थिरता, न्याय, शांति और अवसरों पर ध्यान देने के साथ वास्तविक लोकतंत्र के साझा मूल्यों और दृष्टि को बढ़ावा देना है. आईओसी यू.एस. के उपाध्यक्ष जॉर्ज अब्राहम ने कहा, मुझे आशा है कि राहुल गांधी की यात्रा प्रवासी भारतीयों को लोकतंत्र और स्वतंत्रता की एक नई प्रशंसा में ऊर्जा प्रदान करेगी.

मोहिंदर सिंह गिलजियन ने कहा, संयुक्त राज्य अमेरिका में एनआरआई को सिलिकन वैली, वाशिंगटन और न्यूयॉर्क में राहुल गांधी के साथ बातचीत करने का बहुप्रतीक्षित अवसर मिलेगा. गिलजियन अपनी टीम के सदस्य कन्वेंशन संयोजक प्रदीप समाला, महासचिव हरबचन सिंह, उपाध्यक्ष जॉन जोसेफ, महासचिव सोफिया शर्मा, और डिजिटल मीडिया समन्वयक राजीव एम. के साथ राहुल गांधी के कार्यक्रम को अमेरिका में सफल बनाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं.

आईओसी सचिव वीरेंद्र वशिष्ठ ने कहा कि कांग्रेस नेता युवाओं और आर्थिक पिरामिड के सबसे निचले पायदान पर रहने वाले लोगों का प्रतिनिधित्व करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं. वशिष्ठ ने कहा, उनका मानना है कि जाति, नस्ल, धर्म, भाषा या क्षेत्र की परवाह किए बिना सभी समुदायों के आर्थिक विकास और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के लिए राजनीतिक और सामाजिक स्थिरता एक शर्त है.

राहुल गांधी से संबंधित खबरें पढ़ें

पीटीआई-भाषा

Last Updated : May 29, 2023, 9:51 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.