नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी सोमवार को ओखला औद्योगिक क्षेत्र के फेस वन स्थित एक मोटरसाइकिल वर्कशॉप पहुंचे. वह वहां करीब आधे घंटे रुके. इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत की. उनके काम के बारे में जाना और हर दिन आने वाली छोटी छोटी समस्याओं पर बातचीत की. साथ ही लोगों से भारत जोड़ो यात्रा के बारे में भी चर्चा की. उन्होंने लोगों से जाना कि उनके नजरिए से भारत जोड़ो यात्रा कैसी रही.
राहुल जिंदाबाद के लगे नारे: राहुल गांधी के जब वर्कशॉप में आने की बात लोगों को पता चली तो वहां हजारों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई. लोग कांग्रेस नेता की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे. वहां मौजूद लोगों से राहुल गांधी ने हाथ मिलाया. इस दौरान वहां लगातार राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगते रहे.
-
रामेश्वर जी एक ज़िंदादिल इंसान हैं!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
उनमें करोड़ों भारतीयों के सहज स्वभाव की झलक दिखती है।
विपरीत परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हुए मज़बूती से आगे बढ़ने वाले ही सही मायने में 'भारत भाग्य विधाता' हैं। pic.twitter.com/DjOrqzLwhj
">रामेश्वर जी एक ज़िंदादिल इंसान हैं!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 14, 2023
उनमें करोड़ों भारतीयों के सहज स्वभाव की झलक दिखती है।
विपरीत परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हुए मज़बूती से आगे बढ़ने वाले ही सही मायने में 'भारत भाग्य विधाता' हैं। pic.twitter.com/DjOrqzLwhjरामेश्वर जी एक ज़िंदादिल इंसान हैं!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 14, 2023
उनमें करोड़ों भारतीयों के सहज स्वभाव की झलक दिखती है।
विपरीत परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हुए मज़बूती से आगे बढ़ने वाले ही सही मायने में 'भारत भाग्य विधाता' हैं। pic.twitter.com/DjOrqzLwhj
वायरल सब्जी विक्रेता रामेश्वर से मिले राहुल गांधीः इसके बाद उन्होंने अपने आवास पर आजादपुर मंडी के वायरल सब्जी विक्रेता रामेश्वर से मुलाकात की और उनके दुख दर्द को सुना. फिर ट्वीट कर गांधी ने लिखा, 'रामेश्वर जी एक जिंदादिल इंसान हैं! उनमें करोड़ों भारतीयों के सहज स्वभाव की झलक दिखती है. विपरीत परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हुए मजबूती से आगे बढ़ने वाले ही सही मायने में 'भारत भाग्य विधाता' हैं.'
ये भी पढ़ें: सुबह-सुबह आजादपुर सब्जी मंडी पहुंचे राहुल गांधी, फल और सब्जी की बढ़ती कीमतों को लेकर की बात
इससे पहले इन इन जगहों पर पहुंचे हैं राहुल: इससे पहले राहुल गांधी 1 अगस्त की सुबह 4 बजे आजादपुर सब्जी मंडी पहुंचे थे. मंडी में उन्होंने विक्रेताओं और ग्राहकों से फल और सब्जी की बढ़ती कीमतों पर बात की थी. इससे कुछ दिन पहले गांधी ने सोनीपत में किसानों के खेत पहुंच कर धान रोप रहे किसानों के साथ वक्त बिताया था और उनसे उनकी मूल समस्याएं जानी थी. इसके अलावा वो कुछ दिन पहले करोल बाग के बाइक रिपेयरिंग मार्केट पहुंच कर मैकेनिकों की समस्या जानी थी.
जानिए कौन हैं रामेश्वरः आजादपुर मंडी में सब्जी बेचने वाले रामेश्वर वहीं व्यक्ति हैं, कुछ दिनों पहले आजादपुर मंडी में रामेश्वर से राहुल गांधी ने मुलाकात की थी. इस मुलाकात की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था और इस वीडियो में महंगाई का जिक्र करते हुए रामेश्वर भावुक हो गए थे. इस दौरान उनके आंसू छलक गए थे. सोमवार को वह राहुल गांधी से मिलने पहुंचे. राहुल गांधी के साथ लंच भी किया.