नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को अचानक कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने वहां कई बढ़ई से मुलाकात की. इसकी तस्वीरें कांग्रेस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर की है. अभी हाल ही में वह आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे जहां उन्होंने कुलियों से मुलाकात की थी. इसके अलावा कुछ दिनों पहले आजादपुर मंडी में भी उन्होंने सब्जी विक्रेताओं से मुलाकात की थी.
तस्वीर को शेयर करते हुए राहुल गांधी के एक्स हैंडल से लिखा गया, 'दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर आज बढ़ई भाइयों से मुलाकात की. ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं. मज़बूती और खुबसूरती तराशने में माहिर! काफी बातें हुई, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की.'
-
दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर आज बढ़ई भाइयों से मुलाकात की।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं - मज़बूती और खुबसूरती तराशने में माहिर!
काफ़ी बातें हुई, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की। pic.twitter.com/ceNGDWKTR8
">दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर आज बढ़ई भाइयों से मुलाकात की।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 28, 2023
ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं - मज़बूती और खुबसूरती तराशने में माहिर!
काफ़ी बातें हुई, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की। pic.twitter.com/ceNGDWKTR8दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर आज बढ़ई भाइयों से मुलाकात की।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 28, 2023
ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं - मज़बूती और खुबसूरती तराशने में माहिर!
काफ़ी बातें हुई, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की। pic.twitter.com/ceNGDWKTR8
दिल्ली के फर्नीचर बाजार कीर्ति नगर को जानिएः दिल्ली का कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट एशिया का सबसे बड़ा फर्नीचर बाजार है. इस मार्केट में आपको रिटेल और थोक विक्रेताओं के साथ-साथ हर जरूरत का सामान मिल जाएगा. यहां पर बना फर्नीचर यूरोपियन देशों के साथ-साथ नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और पाकिस्तान तक जाता है. 80 के दशक में बसी इस मार्केट की कई विशेषताएं हैं.
-
दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट पहुंचे जननायक @RahulGandhi जी।
— Congress (@INCIndia) September 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
वहां उन्होंने बढ़ई भाइयों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके हुनर को करीब से जानने और समझने की कोशिश की।
'भारत जोड़ो यात्रा' जारी है... pic.twitter.com/Pxzn3GZzBP
">दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट पहुंचे जननायक @RahulGandhi जी।
— Congress (@INCIndia) September 28, 2023
वहां उन्होंने बढ़ई भाइयों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके हुनर को करीब से जानने और समझने की कोशिश की।
'भारत जोड़ो यात्रा' जारी है... pic.twitter.com/Pxzn3GZzBPदिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट पहुंचे जननायक @RahulGandhi जी।
— Congress (@INCIndia) September 28, 2023
वहां उन्होंने बढ़ई भाइयों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके हुनर को करीब से जानने और समझने की कोशिश की।
'भारत जोड़ो यात्रा' जारी है... pic.twitter.com/Pxzn3GZzBP
यही वजह है कि दिल्ली के साथ-साथ देश के अलग-अलग राज्यों से लोग फर्नीचर खरीदने कीर्ति नगर मार्केट आते हैं. यहां पर सिर्फ फर्नीचर और डेकोरेटिव आइटम्स के शोरूम नहीं है बल्कि इसकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी है. इस वजह से लोगों को यहां डिजाइन, वैरायटी काफी संख्या में मिल जाती है. जो भी बजट में सामान को खरीदना चाहता है वह यहां उपलब्ध है.
यह भी पढ़ेंः आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंच कुलियों से मिले राहुल गांधी, कुली की ड्रेस में सामान भी उठाते दिखे