नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर मंगलवार को सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब अगले चुनाव के समय पेट्रोलियम उत्पादों के दाम कम होंगे.
उन्होंने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पिछले कुछ महीनों के दौरान हुई बढ़ोतरी को दर्शाने वाला ग्राफ साझा करते हुए ट्वीट किया, 'पेट्रोल-डीज़ल के दाम कब कम होंगे? जब अगले चुनाव होंगे.'
-
पेट्रोल-डीज़ल के दाम कब कम होंगे?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जब अगले चुनाव होंगे। pic.twitter.com/frzGcmOU7r
">पेट्रोल-डीज़ल के दाम कब कम होंगे?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 22, 2021
जब अगले चुनाव होंगे। pic.twitter.com/frzGcmOU7rपेट्रोल-डीज़ल के दाम कब कम होंगे?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 22, 2021
जब अगले चुनाव होंगे। pic.twitter.com/frzGcmOU7r
गौरतलब है कि वाहन-ईंधन की कीमतों में एक और वृद्धि के बाद ओडिशा में भी डीजल 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया है. इससे पहले राजस्थान में डीजल के दाम 100 रुपये के आंकड़े के पार निकले थे.
पढ़ेंः यूपी : भाजपा नेताओं ने बूथ स्तर तक संगठन की संरचना की सौंपी जिम्मेदारी
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, मंगलवार को पेट्रोल के दाम 28 पैसे प्रति लीटर और डीजल के 26 पैसे प्रति लीटर और बढ़ाए गए हैं. चार मई से वाहन ईंधन कीमतों में यह 28वीं बढ़ोतरी है.
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 97.50 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. वहीं डीजल 88.23 रुपये प्रति लीटर पर है.
(पीटीआई-भाषा)