नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को केरल जाएंगे. इस दौरान वह अपने लोकसभा क्षेत्र वायनाड (Lok Sabha constituency Wayanad) का भी दौरा करेंगे.
जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी केरल के दो दिवसीय दौरे पर (Rahul on two-day visit to Kerala) रहेंगे. आज वह केरल के वायनाड में सुबह 10 बजे पहुंचेंगे. इसके बाद राहुल कोझीकोड जाएंगे, जहां एंगापुझा स्थित पैरिश हॉल में पूर्व विधायक सी मोइनकुट्टी की स्मृति सभा में शामिल होंगे.
इसके बाद सुबह 11 बजे वह राहुल ब्रिगेड की एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाएंगे. वायनाड के कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इसके बाद दोपहर तीन बजे अपने स्वयं के निर्वाचन क्षेत्र की यात्रा करेंगे और कलपेट्टा एलएसी, वायनाड से विधायक टी सिद्दीकी के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे.
कार्यालय के उद्घाटन के बाद, राहुल गांधी शाम चार बजे वायनाड के पॉझुथाना में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अचूर (अथिमूल) - छठोठ रोड का भी उद्घाटन करेंगे.
(एएनआई)