ETV Bharat / bharat

पटियाला जेल में बंद कांग्रेस नेता सिद्धू ने रखा मौन व्रत

author img

By

Published : Sep 26, 2022, 4:35 PM IST

पंजाब की पटियाला जेल में बंद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने मौन व्रत रखा है. रोड रेज मामले में सजा काट रहे सिद्धू दशहरे के दिन मौन व्रत तोड़ेंगे.

Navjot Singh Sidhu kept Maun Vrat
कांग्रेस नेता सिद्धू

पटियाला : कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Congress leader Navjot Singh Sidhu) ने जेल में मौन उपवास रखा है (silent fast in jail). जानकारी के अनुसार उन्होंने नवरात्रि के दौरान मौन व्रत रखा है, जिसे वे दशहरे के दिन तोड़ेंगे. आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू इस समय पटियाला जेल में बंद हैं.

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू 34 साल पुराने रोड रेज मामले में अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद पिछले कई महीनों से जेल में हैं. उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने एक साल कैद की सजा सुनाई है. पटियाला कोर्ट में सरेंडर करने के बाद से वह पटियाला जेल में बंद हैं.

रोड रेज मामले में हुई थी एक की मौत: गौरतलब है कि रोड रेज मामले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. पटियाला में पार्किंग की जगह को लेकर नवजोत सिद्धू की एक शख्स से बहस हो गई, इस दौरान सिद्धू के साथ एक और दोस्त मौजूद था. दोनों पर शख्स की पिटाई का आरोप लगा. बाद में उस शख्स की मौत हो गई थी. इस मामले में हाईकोर्ट ने 2006 में सिद्धू को दोषी ठहराया था.

पहले भी रखा था मौन व्रत : गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में भी कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने मौन व्रत रखा था. तब उन्होंने लखीमपुर में हुई हिंसा के आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर ऐसा किया था. हालांकि इस बार उनके मौन व्रत रखने का कारण सामने नहीं आया है.

पढ़ें- पंजाब: सिद्धू को मिली नई पहचान, जेल में बने क्लर्क

पटियाला : कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Congress leader Navjot Singh Sidhu) ने जेल में मौन उपवास रखा है (silent fast in jail). जानकारी के अनुसार उन्होंने नवरात्रि के दौरान मौन व्रत रखा है, जिसे वे दशहरे के दिन तोड़ेंगे. आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू इस समय पटियाला जेल में बंद हैं.

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू 34 साल पुराने रोड रेज मामले में अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद पिछले कई महीनों से जेल में हैं. उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने एक साल कैद की सजा सुनाई है. पटियाला कोर्ट में सरेंडर करने के बाद से वह पटियाला जेल में बंद हैं.

रोड रेज मामले में हुई थी एक की मौत: गौरतलब है कि रोड रेज मामले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. पटियाला में पार्किंग की जगह को लेकर नवजोत सिद्धू की एक शख्स से बहस हो गई, इस दौरान सिद्धू के साथ एक और दोस्त मौजूद था. दोनों पर शख्स की पिटाई का आरोप लगा. बाद में उस शख्स की मौत हो गई थी. इस मामले में हाईकोर्ट ने 2006 में सिद्धू को दोषी ठहराया था.

पहले भी रखा था मौन व्रत : गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में भी कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने मौन व्रत रखा था. तब उन्होंने लखीमपुर में हुई हिंसा के आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर ऐसा किया था. हालांकि इस बार उनके मौन व्रत रखने का कारण सामने नहीं आया है.

पढ़ें- पंजाब: सिद्धू को मिली नई पहचान, जेल में बने क्लर्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.