ETV Bharat / bharat

स्वामित्व योजना पर सवाल, जीतू पटवारी बोले- सीएम शिवराज ने अपने झूठ में पीएम को भी शामिल कर लिया - जीतू पटवारी ने मोदी और शिवराज पर किया हमला

कांग्रेस नेता जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने केंद्र और प्रदेश सरकार को किसानों के खून की प्यासा बताया है. पूर्व मंत्री पटवारी ने कहा कि किसानों पर अन्याय के खिलाफ कांग्रेस हमेशा खड़ी रहेगी.

congress
congress
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 8:06 PM IST

भोपाल : एमपी कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को किसान विरोधी करार दिया है. उन्होंने मध्य प्रदेश में लागू की गई स्वामित्व योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस योजना को दोबारा लागू किया गया है. इस झूठ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी शामिल कर लिया है.

'शिवराज सिंह ने झूठ में मोदी को भी शामिल कर लिया'

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि यह योजना 2018 में पहले ही लागू हो चुकी है. इसका गजट नोटिफिकेशन भी हो गया है. अब उस योजना को दोबारा लागू किए जाने की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) कर रहे हैं. इस योजना का काफी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. हरदा में इस योजना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को भी शामिल कर लिया गया. पटवारी ने आरोप लगाया कि स्वामित्व योजना के झूठ में शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री को भी शामिल कर लिया.

जीतू पटवारी ने स्वामित्व योजना पर उठाए सवाल.

'सरकार किसानों के खून की प्यासी'

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को समर्थन मूल्य देने का वादा किया था. आज खाद की कीमतें बढ़ गई हैं. केंद्र सरकार के तीनों काले कृषि कानूनों का विरोध हो रहा है. किसानों के लिए बिजली के दाम 5 गुना बढ़ गए हैं. जीतू पटवारी ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के लिए नक्सली, पाकिस्तानी और उपद्रवी जैसी संज्ञा दी है. यह सरकार किसानों के खून की प्यासी हो गई है. लखीमपुर की घटना इसका उदाहरण है. जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों का सबसे ज्यादा नुकसान किया है. आज किसान का बेटा खेती नहीं कर सकता. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को लेकर काफी झूठ बोला है. उन्होंने खेती को घाटे का धंधा बना दिया है.

पढ़ेंः पीएम ने ऑक्सीजन प्लांटों का किया वर्चुअल शुभारंभ, सीएम बोले- अब प्रदेश में नहीं होगी ऑक्सीजन की किल्लत

'किसानों के साथ खड़ी है कांग्रेस'

जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश में लागू किसान सम्मान निधि योजना (Kisan Samman Nidhi) पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि इस योजना में किसानों को सम्मान के रूप में ₹2000 की राशि देने की बात कही गई थी, लेकिन अब किसानों से यह राशि वापस मांगी जा रही है. किसानों को इसके लिए नोटिस भी भेजे जा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है. पूर्व मंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश में किसानों के साथ किए जा रहे अन्याय के खिलाफ मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी आंदोलन करेगी और भाजपा का चेहरा बेनकाब करेगी. पटवारी ने कहा कि उपचुनावों में भाजपा ने दूसरी पार्टी से लोगों को बुलाकर टिकट दिया है. इसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ेगा.

भोपाल : एमपी कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को किसान विरोधी करार दिया है. उन्होंने मध्य प्रदेश में लागू की गई स्वामित्व योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस योजना को दोबारा लागू किया गया है. इस झूठ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी शामिल कर लिया है.

'शिवराज सिंह ने झूठ में मोदी को भी शामिल कर लिया'

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि यह योजना 2018 में पहले ही लागू हो चुकी है. इसका गजट नोटिफिकेशन भी हो गया है. अब उस योजना को दोबारा लागू किए जाने की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) कर रहे हैं. इस योजना का काफी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. हरदा में इस योजना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को भी शामिल कर लिया गया. पटवारी ने आरोप लगाया कि स्वामित्व योजना के झूठ में शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री को भी शामिल कर लिया.

जीतू पटवारी ने स्वामित्व योजना पर उठाए सवाल.

'सरकार किसानों के खून की प्यासी'

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को समर्थन मूल्य देने का वादा किया था. आज खाद की कीमतें बढ़ गई हैं. केंद्र सरकार के तीनों काले कृषि कानूनों का विरोध हो रहा है. किसानों के लिए बिजली के दाम 5 गुना बढ़ गए हैं. जीतू पटवारी ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के लिए नक्सली, पाकिस्तानी और उपद्रवी जैसी संज्ञा दी है. यह सरकार किसानों के खून की प्यासी हो गई है. लखीमपुर की घटना इसका उदाहरण है. जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों का सबसे ज्यादा नुकसान किया है. आज किसान का बेटा खेती नहीं कर सकता. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को लेकर काफी झूठ बोला है. उन्होंने खेती को घाटे का धंधा बना दिया है.

पढ़ेंः पीएम ने ऑक्सीजन प्लांटों का किया वर्चुअल शुभारंभ, सीएम बोले- अब प्रदेश में नहीं होगी ऑक्सीजन की किल्लत

'किसानों के साथ खड़ी है कांग्रेस'

जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश में लागू किसान सम्मान निधि योजना (Kisan Samman Nidhi) पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि इस योजना में किसानों को सम्मान के रूप में ₹2000 की राशि देने की बात कही गई थी, लेकिन अब किसानों से यह राशि वापस मांगी जा रही है. किसानों को इसके लिए नोटिस भी भेजे जा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है. पूर्व मंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश में किसानों के साथ किए जा रहे अन्याय के खिलाफ मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी आंदोलन करेगी और भाजपा का चेहरा बेनकाब करेगी. पटवारी ने कहा कि उपचुनावों में भाजपा ने दूसरी पार्टी से लोगों को बुलाकर टिकट दिया है. इसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.