हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. जितिन ने 'हाथ' छोड़ थामा 'कमल', मिशन यूपी के लिए बीजेपी को मिला 'प्रसाद'
कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद अब भाजपाई हो गए हैं. बुधवार को जितिन प्रसाद ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. लेकिन सवाल है कि आखिर जितिन प्रसाद ने कांग्रेस क्यों छोड़ी और क्या जितिन प्रसाद बीजेपी के लिए फायदे का साबित होंगे.
2. मुख्य धारा में जितिन का स्वागत है : ज्योतिरादित्य सिंधिया
भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जितिन प्रसाद के भाजपा में शामिल होने पर खुशी जताते हुए कहा कि ये खुशी की बात है. मुख्य धारा में उनका स्वागत है.
3. हमारे देश में लिव-इन रिलेशनशिप अपराध नहीं : हाई कोर्ट
पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट ने कहा है कि हमारे देश में बिना शादी के साथ रहना कोई अपराध नहीं है. लिव-इन रिलेशनशिप अवैध नहीं है. ऐसे में अगर उन्हें सुरक्षा देने से इनकार किया जाता है और दंपती ऑनर किलिंग का शिकार होता है तो यह न्याय का मजाक होगा. साथ ही हाई कोर्ट ने ऐसे मामलों में महिला साथी को गुजारा भत्ता के लिए पात्र बताया.
4. शुभेन्दु अधिकारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं भाजपा विधायक शुभेन्दु अधिकारी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.अधिकारी ने मोदी के आवास पर उनसे मुलाकात की. उन्होंने कल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित पार्टी के कई शीर्ष नेताओं के मुलाकात की थी.
5. रेलवे विद्युतीकरण कोच में लगी आग, देखें वीडियो
मुंबई (Mumbai) के रेलवे विद्युतीकरण कोच (electrification coach) में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते तेज आग (fire) की लपटों ने कोच को अपनी चपेट में ले लिया. यह घटना मुंबई के कोंकण रेलवे (Konkan Railway) के जराप-कुदल स्टेशन (Jarap-Kudal Station) के बीच हुई.
6. तमिलनाडु : मुदुमलाई रिजर्व में 28 हाथियों का हुआ काेराेना टेस्ट, कुछ दिन पहले हुई थी शेरनी की मौत
जानवरों में कोविड -19 के डर के बीच, चामराजनगर के पास चेन्नई के मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में कुल 28 हाथियों का काेविड -19 परीक्षण किया गया.
7. मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट: कई इलाकों में पानी भरा, कई ट्रेनें ठप
मुंबई में आज (बुधवार) सुबह से ही भारी बारिश जारी है. तेज हवा के साथ हो रही झमाझम बारिश ने मायानगरी के कई स्थानों की रफ्तार को रोक दी है. बारिश के चलते कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. वहीं सायन रेलवे स्टेशन और जीटीबी स्टेशन के बीच रेल की पटरियों पर पानी भरने के चलते एहतियातन कुर्ला और सीएसटी के बीच लोकल ट्रेन सर्विस को रोक दिया गया है.
8. नासा के जूनो ने बृहस्पति के सबसे बड़े चंद्रमा की पहली तस्वीर भेजी
नासा के जूनो अंतरिक्ष यान ने दो दशकों से अधिक समय में बृहस्पति के सबसे बड़े चंद्रमा के करीब उड़ान भरी. जूनो ने जुपिटर ऑर्बिटर के जूनोकैम इमेजर और इसके स्टेलर रेफरेंस यूनिट स्टार कैमरा से दो तस्वीरें ली. यह तस्वीरें गैनीमेड की सतह को विस्तार से दिखाती हैं, जिसमें क्रेटर, स्पष्ट रूप से अलग डार्क और ब्राइट टेरेन और लंबी संरचनात्मक विशेषताएं है जो संभवत: टेक्टोनिक दोषों से जुड़ी हुई हैं.
9. राजस्थान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया, उपचार की आड़ में सजा को टालना चाहता है आसाराम
राजस्थान सरकार (Rajasthan government) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को बताया है कि स्वयंभू संत आसाराम बापू (self styled Godman, Asaram Bapu,) अपने चिकित्सा उपचार की आड़ में अपनी उम्रकैद की सजा को टालना चाहते हैं.
10. नाबालिग लड़के को जंजीरों से बांधकर घाघरा-चुनरी और चूड़ियां पहनाईं, वीडियो वायरल
राजस्थान के सीकर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां गांव को लोगों ने एक नाबालिग बालक को घाघरा-चुनरी ओढ़ाकर चूड़ियां पहनाई, जंजीरों से बाधा और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.