नई दिल्ली/देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand assembly election 2022) की उलटी गिनती शुरू हो गई है. ऐसे में सभी दल वोटरों को लुभाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं. वहीं, डिजिटल प्रसार की दौड़ में कांग्रेस भी अन्य दलों की तर्ज पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव दिखाई दे रही है. इस क्रम में आज नई दिल्ली AICC मुख्यालय में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस का थीम सॉन्ग लॉन्च किया गया.
इस सॉन्ग की लॉन्चिंग पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत (harish rawat uttarakhand congress) ने कहा कि जिस डबल इंजन गवर्नेंस की मोदी बात कहते थे, उसका फेल्योर उन्होंने एक्सेप्ट किया है तीन मुख्यमंत्रियों को बदलकर. ये संसदीय परंपराओं का अपमान था, लेकिन उत्तराखंड की जनता को कारण भी नहीं बताया गया. रावत ने कहा कि कुंभ पर हम सबको गर्व है. लेकिन ये बहुत ही चिंता का विषय है कि भाजपा के फेल्योर के कारण उत्तराखंड में हुए कुंभ को कोविड का कंट्रीब्यूटर माना गया.
-
उत्तराखंड को "मुख्यमंत्री परिवर्तन प्रयोगशाला" बनाकर भाजपा ने किया कबाड़ा,
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) January 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
इसलिए तो जनता कह रही है
तीन तिगाड़ा, काम बिगाड़ा
अब उत्तराखंड में नहीं आएगी भाजपा दोबारा।।#तीन_तिगाड़ा_काम_बिगाड़ा pic.twitter.com/3IndUX0tmu
">उत्तराखंड को "मुख्यमंत्री परिवर्तन प्रयोगशाला" बनाकर भाजपा ने किया कबाड़ा,
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) January 3, 2022
इसलिए तो जनता कह रही है
तीन तिगाड़ा, काम बिगाड़ा
अब उत्तराखंड में नहीं आएगी भाजपा दोबारा।।#तीन_तिगाड़ा_काम_बिगाड़ा pic.twitter.com/3IndUX0tmuउत्तराखंड को "मुख्यमंत्री परिवर्तन प्रयोगशाला" बनाकर भाजपा ने किया कबाड़ा,
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) January 3, 2022
इसलिए तो जनता कह रही है
तीन तिगाड़ा, काम बिगाड़ा
अब उत्तराखंड में नहीं आएगी भाजपा दोबारा।।#तीन_तिगाड़ा_काम_बिगाड़ा pic.twitter.com/3IndUX0tmu
पढ़ें- कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी बैठक, प्रत्याशियों के नामों पर होगी चर्चा
वहीं, 2 मिनट 48 सेकंड के इस थीम सॉन्ग के बोल- 'तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा, भाजपा नहीं आएगी दोबारा' है. जिसमें बीजेपी सरकार पर बेरोजगारी, महंगाई और चुनावी वादों को लेकर निशाना साधा गया है. थीम सॉन्ग की लॉन्चिंग पर प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, सोशल मीडिया राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहन गुप्ता, पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, सहप्रभारी दीपिका पांडे सिंह, राजेश धर्माणी व कुलदीप इंदौरा, राष्ट्रीय सचिव काज़ी निज़ामुद्दीन, कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत रावत, पूर्व काबीना मंत्री यशपाल आर्य, पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी, राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट जरिता लेतफलांग व अन्य मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड कांग्रेस के लिए चुनौती बनकर उभरा 'एक परिवार, एक टिकट' का फॉर्मूला