ETV Bharat / bharat

अगर प्रियंका गांधी को रिहा नहीं किया तो जेल भरो आंदोलन करेगी कांग्रेस : नाना पटोले - कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि हर कोई लखीमपुर खीरी में जाकर किसानों के परिवारों से मिल सकता है, लेकिन प्रियंका या राहुल गांधी नहीं. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी को रिहा किया जाना चाहिए वरना कांग्रेस जेल भरो आंदोलन करेगी.

नाना पटोले
नाना पटोले
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 3:04 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बुधवार को कहा कि अगर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा जिन्हें प्रदेश पुलिस द्वारा लखीमपुर खीरी के रास्ते में हिरासत में लिया गया था. उनको उत्तर सरकार द्वारा रिहा नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी विरोध प्रदर्शन करेगी और जेल भरो आंदोलन करेगी.

यहां पत्रकारों से बात करते हुए पटोले ने कहा कि हर कोई लखीमपुर खीरी में जाकर किसानों के परिवारों से मिल सकता है, लेकिन प्रियंका या राहुल गांधी नहीं.

उन्होंने कहा, 'यह दर्शाता है कि केंद्र या उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार गांधी भाई-बहनों से डरी हुई है. प्रियंका गांधी को रिहा किया जाना चाहिए वरना कांग्रेस जेल भरो आंदोलन करेगी.'

उन्होंने कहा कि उन्हें (सरकार) उनसे और किसानों से माफी मांगनी चाहिए और (तीन कृषि) कानूनों को भी निरस्त करना चाहिए.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि उन्हें सीतापुर में पीएसी परिसर में अवैध रूप से रखा जा रहा है और उन्हें कोई नोटिस या प्राथमिकी नहीं दी गई है.

अधिकारियों ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने शांति भंग की आशंका के चलते उसे और 10 अन्य लोगों के खिलाफ एहतियातन हिरासत से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

बता दें कि प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों के परिजनों से मिलने जा रही थीं. बीते रविवार को हिंसा में कुल आठ लोगों की मौत हो गई. जान गंवाने वाले कुल आठ लोगों में से चार किसान थे, जिन्हें कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के एक कार्यक्रम में जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने वाहनों से कुचल दिया गया था.

पढ़ें - लखीमपुर जाने पर अड़े राहुल- बोले, हमें मार दीजिए कोई फर्क नहीं पड़ता

प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके ड्राइवर समेत अन्य को वाहनों से खींच लिया और पीट-पीट कर मार डाला.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष के खिलाफ मामला दर्ज किया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

पटोले ने कहा कि प्रियंका गांधी को केंद्र सरकार के इशारे पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने हिरासत में लिया है. पटोले ने रविवार को भाजपा के किसान मोर्चा की एक बैठक के दौरान जैसी टिप्पणी के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर की टिप्पणी का जिक्र करते हुए सभा को 500 से 1,000 के समूह बनाने और जेल जाने के लिए तैयार रहने के लिए कहा, पटोले ने कहा कि यह दर्शाता है कि भाजपा सरकार के दिन गिने-चुने बचे हैं.

मुंबई : महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बुधवार को कहा कि अगर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा जिन्हें प्रदेश पुलिस द्वारा लखीमपुर खीरी के रास्ते में हिरासत में लिया गया था. उनको उत्तर सरकार द्वारा रिहा नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी विरोध प्रदर्शन करेगी और जेल भरो आंदोलन करेगी.

यहां पत्रकारों से बात करते हुए पटोले ने कहा कि हर कोई लखीमपुर खीरी में जाकर किसानों के परिवारों से मिल सकता है, लेकिन प्रियंका या राहुल गांधी नहीं.

उन्होंने कहा, 'यह दर्शाता है कि केंद्र या उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार गांधी भाई-बहनों से डरी हुई है. प्रियंका गांधी को रिहा किया जाना चाहिए वरना कांग्रेस जेल भरो आंदोलन करेगी.'

उन्होंने कहा कि उन्हें (सरकार) उनसे और किसानों से माफी मांगनी चाहिए और (तीन कृषि) कानूनों को भी निरस्त करना चाहिए.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि उन्हें सीतापुर में पीएसी परिसर में अवैध रूप से रखा जा रहा है और उन्हें कोई नोटिस या प्राथमिकी नहीं दी गई है.

अधिकारियों ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने शांति भंग की आशंका के चलते उसे और 10 अन्य लोगों के खिलाफ एहतियातन हिरासत से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

बता दें कि प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए किसानों के परिजनों से मिलने जा रही थीं. बीते रविवार को हिंसा में कुल आठ लोगों की मौत हो गई. जान गंवाने वाले कुल आठ लोगों में से चार किसान थे, जिन्हें कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के एक कार्यक्रम में जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने वाहनों से कुचल दिया गया था.

पढ़ें - लखीमपुर जाने पर अड़े राहुल- बोले, हमें मार दीजिए कोई फर्क नहीं पड़ता

प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके ड्राइवर समेत अन्य को वाहनों से खींच लिया और पीट-पीट कर मार डाला.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष के खिलाफ मामला दर्ज किया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

पटोले ने कहा कि प्रियंका गांधी को केंद्र सरकार के इशारे पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने हिरासत में लिया है. पटोले ने रविवार को भाजपा के किसान मोर्चा की एक बैठक के दौरान जैसी टिप्पणी के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर की टिप्पणी का जिक्र करते हुए सभा को 500 से 1,000 के समूह बनाने और जेल जाने के लिए तैयार रहने के लिए कहा, पटोले ने कहा कि यह दर्शाता है कि भाजपा सरकार के दिन गिने-चुने बचे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.