जोधपुर. पूरे देश में कांग्रेस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की खिलाफत कर रही है, लेकिन उसके उलट राजस्थान सरकार में मंत्री और संगठन के नेता आरएसएस की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. जोधपुर आए प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता प्रशांत बैरवा ने मंत्री रामलाल जाट के बयान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि हाल ही में मंत्री रामलाल जाट ने आरएसएस के अनुशासन की तारीफ की थी. मेरा मानना है कि अगर कोई बात विपक्ष की अच्छी है तो उसे स्वीकार करना चाहिए. इसमें कोई बुराई नहीं है, सब से सीखना चाहिए. वहीं, मीडिया ने जब उनसे पूछा कि क्या आप आरएसएस का समर्थन करते है इस पर उन्होंने कहा मैं उनको (आरएसएस) ज्यादा फॉलो नहीं करता हूं.
पार्टी अकेले किसी सीएम की नहीं है : सोमवार को जोधपुर आए प्रशांत बैरवा ने सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस में एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस में सभी नेताओं की अपनी भूमिका है. हर व्यक्ति की जरूरत है. चाहे वो सचिन पायलट हो या प्रशांत बैरवा, सभी मिलकर पार्टी के लिए काम करते हैं. यह पार्टी किसी अकेले मुख्यमंत्री या एमएलए की नहीं है.
जनता को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे : प्रशांत बैरवा ने कहा कि अब हम चुनाव के मूड में आ चुके हैं हमारी सरकार ने जनता से जुड़ी कई योजनाएं लागू की है इसका आमजन को फायदा मिल रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष समेत पूरी पार्टी जनता को लुभाने में लगी है. हमारी तरह सभी लोग भी इसमें लगे हैं, जिसको जनता का आशीर्वाद मिलेगा वो सत्ता में आएंगे.
विपक्ष की आवाज दबाव रहा है केंद्र : बैरवा ने कहा कि राहुल गांधी को साजिश के तहत फंसाया गया है. विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जब केंद्र सरकार से पूछा अडानी के पास बीस हजार करोड़ कहां से आए? यह सवाल उठाते ही राहुल गांधी के खिलाफ साजिश शुरू हो गई, लेकिन कांग्रेस पार्टी पूरे जोश से जनता के बीच इस मुद्दे को ले जा रही है.