नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने कांग्रेस की बीजेपी और सीपीएम के साथ मिलीभगत करार देते हुए, कांग्रेस नेताओं द्वारा बुलाई गई बैठकों में शामिल न होने का ऐलान किया है. तृणमूल कांग्रेस सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने बुधवार को कहा, हम किसी अन्य विरोध प्रदर्शन में भाग नहीं ले रहे हैं. टीएमसी संसद में अपने ही मुद्दों और एजेंडे पर विरोध करेगी. हमारे राज्य में, कांग्रेस की पूरी तरह से भाजपा और सीपीएम के साथ मिलीभगत है, इसलिए हम कांग्रेस नेताओं द्वारा बुलाई गई बैठकों में हाथ नहीं मिला सकते.
-
We are not participating in any of the other protests. TMC will protest on its own issues and agenda in the Parliament. In our state, the Congress is totally in connivance with BJP & CPM so we cannot join hands with meetings called by Congress leaders: TMC MP Sudip Bandyopadhyay pic.twitter.com/cgIR2brapH
— ANI (@ANI) March 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">We are not participating in any of the other protests. TMC will protest on its own issues and agenda in the Parliament. In our state, the Congress is totally in connivance with BJP & CPM so we cannot join hands with meetings called by Congress leaders: TMC MP Sudip Bandyopadhyay pic.twitter.com/cgIR2brapH
— ANI (@ANI) March 15, 2023We are not participating in any of the other protests. TMC will protest on its own issues and agenda in the Parliament. In our state, the Congress is totally in connivance with BJP & CPM so we cannot join hands with meetings called by Congress leaders: TMC MP Sudip Bandyopadhyay pic.twitter.com/cgIR2brapH
— ANI (@ANI) March 15, 2023
इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस से दूरी बनाते हुए अडानी मुद्दे पर संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास तृणमूल कांग्रेस सांसदों ने अकेले ही विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, संसद सत्र के दौरान कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार और मंगलवार को विपक्षी दलों की जो बैठक बुलाई उसमें भी टीएमसी सांसद और प्रतिनिधि शामिल नहीं हुए. हालांकि तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर इस बैठक में 17 दलों के नेताओं ने भाग लिया था.
दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस सांसदों ने मंगलवार को संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने अडानी के मुद्दे पर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. टीएमसी के सांसद में एलआईसी के अडानी में निवेश करने के मुद्दे को लगातार उठा रहे हैं लेकिन कांग्रेस व अन्य दलों से दूरी बनाते हुए. दरअसल तृणमूल नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दस दिन पहले सागरदिघी विधानसभा सीट हारने के बाद कांग्रेस और भाजपा के बीच 'दुर्भाग्यपूर्ण सांठगांठ' की बात कही थी.
पढ़ें: Budget Session 2023 : लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही दो बजे तक के लिए स्थगित की गई
बता दें, इसी सिलसिले में विपक्षी दलों ने लोकसभा में जोरदार हंगामा किया. हंगामें के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं, दूसरी तरफ राज्यसभा में भी सांसदों ने हंगामा किया.
आईएएनएस