बेंगलुरु: केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे (Union Minister Shobha Karandlaje) ने कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में इमरान प्रतापगढ़ी का नाम होने को लेकर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 'कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में इमरान प्रतापगढ़ी का नाम है जो यूपी के गैंगस्टर अतीक अहमद का समर्थक है. इमरान प्रताप गढ़ी कहते थे कि अतीक अहमद उनके उस्ताद थे. ऐसे शख्स को कांग्रेस ने राज्य के चुनावों में स्टार प्रचारक बनाया है. भाजपा इसकी निंदा करती है.'
शोभा करंदलाजे ने गुरुवार को मल्लेश्वर में भाजपा मीडिया सेंटर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 'दिग्विजय सिंह ने मांग की है कि अतीक अहमद हत्याकांड के आरोपी और उसके साथ रहे लोगों को भी गिरफ्तार किया जाए. लेकिन, अब आपने इमरान प्रताप गढ़ी को स्टार प्रचारक बना दिया है. तो इमरान गढ़ी और कांग्रेस के बीच क्या संबंध है? कांग्रेस ने अपराधियों से हाथ मिला लिया है.'
शोभा करंदलाजे ने तंज कसते हुए कहा कि इमरान इसका इस्तेमाल हिंदू-मुस्लिम संबंधों को तोड़ने के लिए कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने इमरान के भाषण का वीडियो और अपराधियों के साथ तस्वीरें जारी कीं.
शोभा करंदलाजे ने आरोप लगाया कि 'कांग्रेस को समाज के खिलाफ शायरी लिखने वाले इमरान जैसे गद्दारों से बहुत प्यार है. जैसा कि उत्तर प्रदेश से नहीं हो सका, कांग्रेस ने इमरान को महाराष्ट्र राज्य से राज्यसभा के लिए चुना. गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार लोगों से इमरान संपर्क में था.'
शोभा करंदलाजे ने कांग्रेस से जवाब मांगा है. उन्होंने कहा कि 'इमरान ने न केवल कर्नाटक आकर टीपू के पक्ष में भाषण दिया, बल्कि भड़काऊ बयान भी दिया. इमरान ने हमारे राज्य के मुसलमानों के उत्थान की कोशिश की.' उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस स्पष्ट करे कि इमरान को स्टार प्रचारक क्यों बनाया गया है.'
शोभा करंदलाजे ने कहा कि 'केरल के कन्नूर में सरेआम गाय काटने और खून से खेलने वाले शख्स को वहां यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है. प्रदेश कांग्रेस के नेता उनके संपर्क में हैं. राहुल गांधी ने केरल में गोहत्यारों के साथ पदयात्रा की. कांग्रेस नेताओं ने ऐसे लोगों से हाथ मिला लिया है. प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने अपराधियों से हाथ मिला लिया है.'
उन्होंने कहा कि 'अपराधियों के सरगना डीके शिवकुमार हैं. लिहाजा, डीके अपराधियों को लाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने इमरान गढ़ी को लाकर स्टार प्रचारक बनाया है.'