नई दिल्ली: कांग्रेस ने दिल्ली के रामलीला मैदान में आज महंगाई पर 'हल्ला बोल' रैली बुलाई है. इसमें देशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. राहुल गांधी भी रामलीला मैदान पहुंच गये है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी रामलीला मैदान में रैली को संबोधित करेंगे. राहुल के दोपहर करीब 1 बजे तक रैली में पहुंचे. मंच से राहुल गांधी ने कहा कि जिसको डर होता है, उसके अंदर नफरत पैदा होती है. उन्होंने कहा कि देश के हालात सबके सामने हैं. देश में क्या हो रहा है, क्या नहीं हो रहा आपसे नहीं छुपाया जा सकता है. जब से देश में भाजपा की सरकार आयी है देश में नफरत और क्रोध बढ़ता जा रहा है. नफरत डर का एक रूप है. जिसको डर होता है, उसके अंदर नफरत पैदा होती है.
'हल्ला बोल' रैली के दौरान रामलीला मैदान से उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में नफरत बढ़ रही है. हिंदुस्तान में डर बढ़ता जा रहा है. महंगाई, बेरोजगारी और भविष्य का डर बढ़ता जा रहा है. बीजेपी और आरएसएस के नेता देश को बांटते हैं और जानबूझकर देश में भय पैदा करते हैं. लोगों को डराते हैं और नफरत पैदा करते हैं. मोदी सरकार में केवल दो उद्योपति उठा रहे हैं. आपके डर और नफरत का फायदा इन्हीं के हाथों में जा रहा है. बीते 8 साल में किसी और को कोई फायदा नहीं हुआ. मीडिया देश के लोगों को डराती है.
उन्होंने कहा कि तेल, एयरपोर्ट, मोबाइल का पूरा सेक्टर इन्हीं दोनों उद्योगपतियों को दिया जा रहा है. 'हल्ला बोल' रैली को देखते हुए पुलिस ने भी खास इंतजाम किए हैं. कांग्रेस की रविवार को होने वाली रैली के मद्देनजर मध्य दिल्ली के रामलीला मैदान और उसके आसपास सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पश्चिम बंगाल से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अलग तरह से महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. कार्यकर्ता सब्जियों की माला पहने हुए दिखाई दिए.
जनता को सच्चाई बताने के लिए भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत: राहुल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता ही देश को बचा सकता है. कांग्रेस की विचारधारा देश को प्रगित के पथ पर ला सकती है. हमारे लिए सरकार ने रास्ते बंद कर दिए हैं. संसद का रास्ता बंद कर दिया. संसद में विपक्ष का माइक बंद कर दिया जाता है, हमें बोलने नहीं दिया जाता. चुनाव आयोग, न्यायपालिका पर दबाव बना हुआ है. इसीलिए जनता के बीच में जाकर, जनता को देश की सच्चाई बतानी है. इसीलिए कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो यात्रा शुरू कर रही है.
हमने 27 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला था: हमने यूपीए सरकार में 27 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला. भोजन का अधिकार, नरेगा, कर्जा माफी की योजनाओं के जरिए ऐसा किया. लेकिन अब मोदी सरकार ने वापस 23 करोड़ लोगों को वापस गरीबी में डाल दिया. जो काम हमने 10 साल में किया, उन्होंने 8 साल में खत्म कर दिया. राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. मुझसे 55 घंटे ईडी ने पूछताछ की, मैं आपकी ईडी से नहीं डरता हूं. आप मुझसे 55 घंटे या फिर 5 साल तक पूछताछ करते रहो, नहीं फर्क पड़ेगा.
70 साल में कांग्रेस ने ऐसी महंगाई कभी नहीं दिखाई: राहुल गांधी ने कृषि कानूनों के लिए कहा कि ये तीनों कानून उद्योगपतियों के लिए लाए गए थे. किसानों की ताकत ने इन कानूनों को वापस लेने पर मजबूर कर दिया. हिंदुस्तान में आम नागरिक मुश्किल में हैं. जीएसटी ने छोटे कारोबारियों को खत्म कर दिया और रोजगार इन्हीं से मिलता है. आप पूछते हैं कांग्रेस ने क्या किया. मैं बताता हूं कि 70 साल में कांग्रेस ने ऐसी महंगाई कभी नहीं दिखाई.
-
Delhi | Congress leader & MP Rahul Gandhi arrives at Ramlila Maidan for Congress' 'Halla Bol' march pic.twitter.com/VmNLWhfoo5
— ANI (@ANI) September 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Delhi | Congress leader & MP Rahul Gandhi arrives at Ramlila Maidan for Congress' 'Halla Bol' march pic.twitter.com/VmNLWhfoo5
— ANI (@ANI) September 4, 2022Delhi | Congress leader & MP Rahul Gandhi arrives at Ramlila Maidan for Congress' 'Halla Bol' march pic.twitter.com/VmNLWhfoo5
— ANI (@ANI) September 4, 2022
लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी महंगाई के खिलाफ बंगा भवन से दिल्ली के रामलीला मैदान तक मार्च निकाला. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे. कांग्रेस महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि मोदी मेड महंगाई आफत लेकर आई है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि महामारी के बाद लोगों को राहत मिलनी चाहिए थी, लेकिन मोदी मेड महंगाई आफत लेकर आई है. इसीलिए आज कांग्रेस पार्टी दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई पर हल्ला बोल महारैली करने जा रही है. साथ आएं, महंगाई के खिलाफ आवाज उठाएं.
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने दिल्ली में महारैली के दौरान कहा कि राहुल जी के नेतृत्व में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ जो हल्ला बोल का आयोजन हुआ है, देशभर से लोग आए हैं. देश में महंगाई और बेरोजगारी से लोग त्रस्त हैं. मुझे लगता है कि भारत सरकार इसे संज्ञान में लेगी और लोगों को महंगाई से राहत देगी.
रामलीला मैदान से राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की उठी मांग : कांग्रेस में एक बार फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर कवायद शुरू हो गई है. इसी बीच दिल्ली के रामलीला मैदान से कार्यकर्ताओं ने अनोखे ढंग से राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष बनाने की मांग उठाई है. मैदान में कुछ कार्यकर्ता हाथ में राहुल गांधी का पोस्टर लिए हुए हैं. जिसमें लिखा हुआ है-वी वांट राहुल गांधी एज प्रेजिडेंट. इससे पहले ही पार्टी के भीतर से ही बड़े नेताओं का नाम राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चर्चा में आ गया है, लेकिन पार्टी के कई नेता राहुल गांधी को एक बार फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे हैं.
-
Delhi | Congress leader & MP Rahul Gandhi arrives at Ramlila Maidan for Congress' 'Halla Bol' march pic.twitter.com/VmNLWhfoo5
— ANI (@ANI) September 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Delhi | Congress leader & MP Rahul Gandhi arrives at Ramlila Maidan for Congress' 'Halla Bol' march pic.twitter.com/VmNLWhfoo5
— ANI (@ANI) September 4, 2022Delhi | Congress leader & MP Rahul Gandhi arrives at Ramlila Maidan for Congress' 'Halla Bol' march pic.twitter.com/VmNLWhfoo5
— ANI (@ANI) September 4, 2022
प्रियंका गांधी बोले, पीएम अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकते: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने महंगाई को लेकर बीजेपी और प्रधानमंत्री को घेरा है. उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते. उन्हें जनता की तकलीफें सुननी ही पड़ेंगी. इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है. आम जनता महंगाई से परेशान है. लोगों के लिए परिवार पालना मुश्किल हो गया है. आम लोग अपनी जरूरतों की चीज नहीं खरीद पा रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार को जनता की तकलीफ नहीं दिखती. प्रधानमंत्री जी, आप अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते जनता की तकलीफ सुननी पड़ेगी.
सचिन पायलट बाले, कांग्रेस कार्यकर्ता महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ लड़ते रहेंगे: दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली को संबोधित करते हुए राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश में महंगाई से लोगों को कमर टूटी है. जब बीजेपी विपक्ष में थी तो जीएसटी का विरोध करती थी और हर चीज में जीएसटी लगा दी है. कांग्रेस जनता की लड़ाई लड़ती रहेगी. ये सरकार किसान विरोधी भी है. पहले किसानों के खिलाफ कानून बनाए और अब एमएसपी पर बात नहीं कर रहे हैं. आज डीजल, गैस, पैट्रोल और रोजाना की चीजें बहुत महंगी हो गई हैं. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अपनी और जनता की आवाज को बुलंद करना होगा. कांग्रेस के कार्यकर्ता गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई और संवैधानिक संस्थाओं को खोखला करने के खिलाफ लड़ते रहेंगे.
अधीर रंजन बोले, कांग्रेस में आना और जाना आसान, लेकिन टिके रहना कठिन: लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कांग्रेस में आना आसान है, जाना आसान है, लेकिन टिके रहना मुश्किल है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी को अब अपना नारा बदल लेना चाहिए. पहले नारा था मोदी है तो मुमकिन है.. अब इसको बदलकर मोदी है तो महंगाई है, कर देना चाहिए. चौधरी ने कहा कि मोदी जी देश को तोड़ते हैं तो राहुल जी जोड़ते हैं.
प्रताप सिंह बाजवा बोले, कांग्रेस ने हमेशा गरीबों का हाथ थामा: पंजाब कांग्रेस के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि कांग्रेस ने पं. नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक गरीबों को सिर्फ कांग्रेस ने सहारा दिया है. सोनिया गांधी की लीडरशिप में मनमोहन सरकार ने किसानों को 70 हजार करोड़ रुपये दिए थे, लेकिन इस सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपये बिजनेसमैन को दिए.
भूपेश बघेल ने कहा, सत्ता दल के नेता राहुल गांधी को रोकते रहते हैं: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी लगातार किसानों, गरीबों और मजदूरों और गरीबों की बात करते हैं. सत्ता में बैठे हुए लोग महंगाई नहीं हटा रहे हैं. सत्ताधारी नेता राहुल गांधी को रोकने की लड़ाई लड़ते हैं. गरीबों को मुफ्त राशन अगर हम लोग देते हैं तो रेवड़ी होती है. ये सत्ता में बैठे हुए लोग इसे रेवड़ी कहते हैं. लेकिन बड़े-बड़े बिजनेसमैन का लोन माफ करते हैं उसे रबड़ी देते हैं. हम लोग मेहनत का सम्मान करते हैं और ये लोग मेहनत का अपमान करते हैं. महंगाई बढ़ रही है और कांग्रेस उसके खिलाफ लड़ाई लड़ रही है.
खड़गे ने महंगाई पर मोदी सरकार पर निशाना साधा, सुनाई कविता: राज्यसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने महंगाई पर कहा कि केंद्र सरकार उस पर चर्चा के लिए तैयार नहीं हुई और हमेशा टालती रही. जब राहुल के नेतृत्व में हमने लड़ाई शुरू की तो हमें केवल 5 घंटे का समय दिया गया. इससे पहले खड़गे ने आम आदमी को लेकर एक कविता पढ़ी. उन्होंने कविता सुनाई- तनख्वाह का कुछ रुपया राशन में गया/ कुछ खर्च हुआ दवाई पर/ थोड़ा बहुत लेनदेन पर/ बाकी बच्चों की पढ़ाई पर/मोहताज हो गया आदमी पाई-पाई के लिए/समझ में नहीं आता क्या बोलूं महंगाई पर.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले, देश में संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश में संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं. नरेंद्र मोदी ने 2014 में चुनाव प्रचार करते थे काला धन लेकर आऊंगा, महंगाई खत्म करूंगा, 2 करोड़ रोजगार दूंगा लेकिन अब क्या ही कहा जाए. इसके साथ ही गहलोत ने अन्ना हजारे और अरविंद केजरीवाल के आंदोलन को यूपीए सरकार के खिलाफ षड़यंत्र बताया. गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार अच्छा काम कर रही थी. हमने रोजगार के लिए कानून दिया था. खाद्य सुरक्षा अधिनियम का कानून और आरटीआई दिया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार देश में आंकड़े रोके गए. NSSO ने आंकड़े निकालने का प्रयास किया तो केंद्र सरकार ने उसे रोक दिए. इसके बाद चेयरमैन को इस्तीफा देना पड़ा और सरकार आने के बाद आंकड़े जारी किया. ये फासीवादी लोग हैं, धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे हैं. ईडी, सीबीआई और आईटी का दुरुपयोग कर रहे हैं. देश में इन लोगों ने आतंक मचा रखा है.
महंगाई के खिलाफ रामलीला मैदान में रैली को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि बढ़ती महंगाई की मार से बेबस और लाचार जनता को निजात दिलाने के लिए आज गूंगी-बहरी बीजेपी सरकार के खिलाफ कांग्रेसजनों की हुंकार. चीनी नहीं है घर में, लो, मेहमान आ गये/ मंहगाई की भट्ठी पे शराफत उबाल दो. बढ़ती महंगाई की मार से बेबस और लाचार जनता को निजात दिलाने के लिए आज दिल्ली के रामलीला मैदान से श्री@RahulGandhi जी के नेतृत्व में कांग्रेसजन करेंगे गूंगी-बहरी भाजपा सरकार के खिलाफ - हुंकार.
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यातायात परामर्श जारी किया है, जिसमें रविवार को सड़क बंद होने के बारे में यात्रियों को सूचना दी गई है. पुलिस के अनुसार रैली स्थल पर स्थानीय पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. मैदान के प्रवेश बिंदुओं पर ‘मेटल डिटेक्टर’ भी लगाए गये हैं.
दिल्ली यातायात पुलिस ने शनिवार को ट्वीट किया कि कल रामलीला मैदान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा रैली के आह्वान के कारण, कार्यक्रम स्थल के आसपास के कुछ हिस्सों में सड़क बंद रहेगी. यातायात पुलिस ने यात्रियों को कुछ हिस्सों से बचने की सलाह दी, जो रैली के कारण बंद रहेंगे. परामर्श में कहा गया है कि रणजीत सिंह फ्लाईओवर बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक, विवेकानंद मार्ग (दोनों तरफ), जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक), कमला मार्केट के आसपास गुरु नानक चौक, चमन लाल मार्ग, अजमेरी गेट से आसफ अली रोड और कमला मार्केट की ओर डीडीयू-मिंटो रोड रेड लाइट प्वाइंट बंद रहेगा.
पढ़ें: सरकार जनता के मुद्दों को लेकर असंवेदनशील, हम लोगों की आवाज उठाते रहेंगे: कांग्रेस
इससे पहले कांग्रेस नेताओं ने इस सप्ताह की शुरुआत में देशभर के 22 शहरों में संवाददाता सम्मेलन किये थे और चार सितंबर को रामलीला मैदान में 'महंगाई पर हल्ला बोल रैली' के लिए 'दिल्ली चलो' का आह्वान किया था. रैली को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे. गांधी ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा था कि आज देश के सामने सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी, महंगाई और बढ़ती नफरत है. करीब 11 बजे कांग्रेस के महासचिव, प्रभारी समेत वरिष्ठ नेता AICC मुख्यालय में एकत्रित होंगे.
यहां से बसों के जरिए एक साथ रैली के लिए रामलीला मैदान जाएंगे. रामलीला मैदान और उसके आसपास सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली में कांग्रेस की 'हल्ला बोल' रैली के बाद फिर 'भारत जोड़ो यात्रा' की शुरुआत होगी. राहुल गांधी के नेतृत्व में 135 दिवसीय 'भारत जोड़ो यात्रा' 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू होगी, जो कश्मीर में जाकर पूरी होगी.
पढ़ें: महंगाई, जीएसटी, बेरोजगारी के खिलाफ रामलीला मैदान में कांग्रेस की रैली
'हल्ला बोल' रैली के जरिए कांग्रेस देश में महंगाई के खिलाफ एकजुटता के साथ केंद्र पर हमलावर होने की तैयारी में है. बताते चलें राष्ट्रीय राजधानी में पहले ये रैली 28 अगस्त को होनी थी. लेकिन, कोरोना के बढ़ते केसों की वजह से इसे 4 सितंबर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया था. कांग्रेस नेताओं ने इस सप्ताह की शुरुआत में देशभर के 22 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और 4 सितंबर को रामलीला मैदान में अपनी 'महंगाई पर हल्ला बोल रैली' के लिए 'दिल्ली चलो' का आह्वान किया था. रैली को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे. राहुल गांधी ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा- आज देश के सामने सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी, महंगाई और बढ़ती नफरत है.