नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली में प्रदूषण के मामले पर सुनवाई करते हुए केंद्र और केजरीवाल सरकार के रवैये पर सख्त नाराजगी जताई. इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने केंद्र और केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा. साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण पर केंद्र और AAP सरकार दोनों से श्वेत पत्र की मांग की हैं.
बता दें, पिछले कई दिनों से दिल्ली में हवा की गुणवत्ता 'खतरनाक' स्तर पर बनी हुई है.
कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी भाजपा और आप के खोखले और विफल शासन का पर्दाफाश करती है. सच्चाई यह है कि दिल्लीवासी भाजपा और आप की राजनीति के कारण भारी कीमत चुका रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को गैर-जरूरी निर्माण परिवहन, बिजली संयंत्रों को रोकने और घर से काम लागू करने जैसे उपाय करने के लिए मंगलवार को आपात बैठक बुलाने का भी निर्देश दिया है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने मांग की, 'आप (राज्य सरकार) और भाजपा (केंद्र सरकार) को एक-दूसरे को दोष देने और विज्ञापनों पर करदाताओं के पैसे बर्बाद करने के अलावा काले प्रदूषण से निपटने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं, इस पर एक श्वेत पत्र जारी करना चाहिए.'
उन्होंने आगे कहा कि भाजपा और आप की गंदी राजनीतिक से दिल्ली के लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. यह समय की मांग है कि दिल्ली के लोगों को चाहिए कि वे भाजपा और आप दोनों को इसके लिए जवाबदेह ठहराएं.
यह भी पढ़ें- प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से आपात बैठक बुलाने को कहा, 17 को होगी सुनवाई