ETV Bharat / bharat

कांग्रेस ने कंगना के खिलाफ DCP से की शिकायत, FIR दर्ज करने की मांग - कंगना के खिलाफ जिला डीसीपी से शिकायत

कांग्रेस ने नई दिल्ली के DCP से कंगना रनाैत के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है. पुलिस अधिकारी काे दी शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने संसद मार्ग थाने को भी बीते 20 नवंबर को इस बाबत शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने इस मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है.

etv bharat
कंगना
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 6:36 PM IST

नई दिल्ली : अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ इंडियन यूथ कांग्रेस ने नई दिल्ली के जिला डीसीपी काे शिकायत (Complaint against Kangna to DCP) पत्र दिया है. यह शिकायत इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अमरीश रंजन पांडे और लीगल सेल के नेशनल कोऑर्डिनेटर अंबुज दीक्षित की तरफ से की गई है.

शिकायत में कंगना के खिलाफ आईपीसी की धारा 154 (3) के तहत एफआईआर दर्ज करने (Indian Youth Congress demands FIR against Kangana) की मांग की गई है. उन पर देशद्रोह (Kangana Ranaut committed treason) का बयान देने का आरोप है. इंडियन यूथ कांग्रेस की तरफ से दी गई शिकायत में कहा गया है कि बीते 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के लिए बनाए गए तीन कानून को वापस लेने की बात कही थी. इसके लिए एक साल से किसान धरने पर हैं.

इसके खिलाफ पद्मश्री अभिनेत्री कंगना रनौत ने भारत को एक जिहादी नेशन कहा था. कंगना एक मशहूर अभिनेत्री है और और इंस्टाग्राम पर उनके लगभग आठ मिलियन फॉलोअर हैं. इसलिए उनकी जिम्मेदारी ज्यादा बनती है. उनके इस बयान से लोगों के बीच सद्भाव बिगड़ने का खतरा है. इसलिए उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 154 (3) के तहत एफआईआर (demands FIR against Kangana) दर्ज होनी चाहिए.

पढ़ें - ED दफ्तर में जैकलीन फर्नांडिस से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ

शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने संसद मार्ग थाने को भी बीते 20 नवंबर को इस बाबत शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने इस मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है. इसके अलावा उन्होंने मेल के माध्यम से भी शिकायत भेजी थी. यह शिकायत पुलिस कमिश्नर को भी भेजी गई थी. इस मामले में जल्द से जल्द एफआईआर ( Congress demands FIR against Kangana )दर्ज की जाए. ऐसा नहीं होता है तो वह अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे.

नई दिल्ली : अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ इंडियन यूथ कांग्रेस ने नई दिल्ली के जिला डीसीपी काे शिकायत (Complaint against Kangna to DCP) पत्र दिया है. यह शिकायत इंडियन यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अमरीश रंजन पांडे और लीगल सेल के नेशनल कोऑर्डिनेटर अंबुज दीक्षित की तरफ से की गई है.

शिकायत में कंगना के खिलाफ आईपीसी की धारा 154 (3) के तहत एफआईआर दर्ज करने (Indian Youth Congress demands FIR against Kangana) की मांग की गई है. उन पर देशद्रोह (Kangana Ranaut committed treason) का बयान देने का आरोप है. इंडियन यूथ कांग्रेस की तरफ से दी गई शिकायत में कहा गया है कि बीते 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के लिए बनाए गए तीन कानून को वापस लेने की बात कही थी. इसके लिए एक साल से किसान धरने पर हैं.

इसके खिलाफ पद्मश्री अभिनेत्री कंगना रनौत ने भारत को एक जिहादी नेशन कहा था. कंगना एक मशहूर अभिनेत्री है और और इंस्टाग्राम पर उनके लगभग आठ मिलियन फॉलोअर हैं. इसलिए उनकी जिम्मेदारी ज्यादा बनती है. उनके इस बयान से लोगों के बीच सद्भाव बिगड़ने का खतरा है. इसलिए उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 154 (3) के तहत एफआईआर (demands FIR against Kangana) दर्ज होनी चाहिए.

पढ़ें - ED दफ्तर में जैकलीन फर्नांडिस से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ

शिकायत में कहा गया है कि उन्होंने संसद मार्ग थाने को भी बीते 20 नवंबर को इस बाबत शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने इस मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है. इसके अलावा उन्होंने मेल के माध्यम से भी शिकायत भेजी थी. यह शिकायत पुलिस कमिश्नर को भी भेजी गई थी. इस मामले में जल्द से जल्द एफआईआर ( Congress demands FIR against Kangana )दर्ज की जाए. ऐसा नहीं होता है तो वह अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.