ETV Bharat / bharat

Maharashtra Politics: मुझे निष्कासित करने का कांग्रेस का फैसला दर्शाता है कि पार्टी गलत हाथों में है- आशीष देशमुख

author img

By

Published : May 25, 2023, 4:40 PM IST

महाराष्ट्र के पूर्व विधायक आशीष देशमुख (former MLA Ashish Deshmukh) ने कांग्रेस से छह साल के लिए निष्कासित किए जाने पर कहा है कि इस फैसले से पता चलता है कि पार्टी गलत हाथों में है. उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी के एक बयान से पूरे ओबीसी समुदाय का अपमान होता है और तो राहुलजी को ओबीसी से माफी मांगनी चाहिए.

former MLA Ashish Deshmukh
पूर्व विधायक आशीष देशमुख

नागपुर : महाराष्ट्र के पूर्व विधायक आशीष देशमुख (former MLA Ashish Deshmukh) ने खुद को कांग्रेस से निष्कासित किए जाने की आलोचना करते हुए गुरुवार को कहा कि यह कार्रवाई दिखाती है कि पार्टी की राज्य इकाई गलत लोगों के हाथों में है. प्रदेश कांग्रेस ने हाल ही में देशमुख को पार्टी नेतृत्व के खिलाफ उनके सार्वजनिक बयानों को लेकर पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष पृथ्वीराज चव्हाण ने 22 मई को एक पत्र के माध्यम से देशमुख के निष्कासन का आदेश जारी किया था. पत्र में कहा गया है कि समिति ने देशमुख के नौ अप्रैल को दिए गए जवाब पर चर्चा की. पार्टी ने देशमुख को एक बयान के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था. इस बयान में उन्होंने कहा था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 'मोदी उपनाम' वाली टिप्पणी मामले पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय से माफी मांगनी चाहिए.

देशमुख नागपुर के कटोल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक थे, जो बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए थे. देशमुख ने एक बयान में कहा, 'मुझे पार्टी से निकालने का फैसला पूरी तरह से गलत है. यह कार्रवाई दर्शाती है कि कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई का नेतृत्व गलत लोगों के हाथों में है. अगर राहुल गांधी के एक बयान से पूरे ओबीसी समुदाय का अपमान होता है और उसके कारण इस समुदाय के सदस्यों को ठेस पहुंची है, तो राहुलजी को कांग्रेस पार्टी की खातिर ओबीसी से माफी मांगनी चाहिए.'

नागपुर : महाराष्ट्र के पूर्व विधायक आशीष देशमुख (former MLA Ashish Deshmukh) ने खुद को कांग्रेस से निष्कासित किए जाने की आलोचना करते हुए गुरुवार को कहा कि यह कार्रवाई दिखाती है कि पार्टी की राज्य इकाई गलत लोगों के हाथों में है. प्रदेश कांग्रेस ने हाल ही में देशमुख को पार्टी नेतृत्व के खिलाफ उनके सार्वजनिक बयानों को लेकर पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष पृथ्वीराज चव्हाण ने 22 मई को एक पत्र के माध्यम से देशमुख के निष्कासन का आदेश जारी किया था. पत्र में कहा गया है कि समिति ने देशमुख के नौ अप्रैल को दिए गए जवाब पर चर्चा की. पार्टी ने देशमुख को एक बयान के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था. इस बयान में उन्होंने कहा था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 'मोदी उपनाम' वाली टिप्पणी मामले पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय से माफी मांगनी चाहिए.

देशमुख नागपुर के कटोल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक थे, जो बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए थे. देशमुख ने एक बयान में कहा, 'मुझे पार्टी से निकालने का फैसला पूरी तरह से गलत है. यह कार्रवाई दर्शाती है कि कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई का नेतृत्व गलत लोगों के हाथों में है. अगर राहुल गांधी के एक बयान से पूरे ओबीसी समुदाय का अपमान होता है और उसके कारण इस समुदाय के सदस्यों को ठेस पहुंची है, तो राहुलजी को कांग्रेस पार्टी की खातिर ओबीसी से माफी मांगनी चाहिए.'

ये भी पढ़ें - कांग्रेस ने पार्टी विरोधी टिप्पणी के लिए पूर्व विधायक आशीष देशमुख को निष्कासित किया

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.