विदिशा : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के विरोध में अनोखा प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने माधवगंज में भाजपा नेताओं का पुतला बनाकर दहन किया. साथ ही बड़े उद्योगपतियों के पुतले भी जलाए. कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं का 9 मुंह वाला पुतला बनाया और उसका दहन किया.
बीजेपी नेताओं और उद्योगपतियों के पुतले फूंके
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि, देश की सरकार सिर्फ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा रही है.आम जनता परेशान है. रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल और खाने की सामग्री सभी के दाम आसमान छू रहे हैं. आम जनता की कमर टूट गई है. इसी महंगाई का आज हमने रावण के रूप में दहन किया है. शायद इससे भारतीय जनता पार्टी को कुछ समझ में आ जाए.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, उद्योगपति अडानी, अंबानी के पुतले दहन किए.