ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' कर्नाटक पहुंची

कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' आज कर्नाटक पहुंच गयी. कर्नाटक आगमन पर राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया गया. वहीं, कांग्रेसी नेताओं को चामराजनगर के गुंडलुपेट से शुरू होने वाली इस यात्रा से काफी उम्मीदें हैं.

Congress Bharat Jodo Yatra: Rahul Gandhi enters Karnataka through Bandipur
राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' कर्नाटक पहुंची
author img

By

Published : Sep 30, 2022, 11:46 AM IST

Updated : Sep 30, 2022, 12:09 PM IST

गुंडलुपेट: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' शुक्रवार को कर्नाटक पहुंच गयी. कांग्रेस नेताओं को उम्मीद है कि कर्नाटक में चामराजनगर के गुंडलुपेट से शुरू होने वाली यात्रा राज्य में पार्टी के कैडर में जोश भरेगी. राज्य में विधानसभा चुनावों में महज छह महीने का वक्त रह गया है. कांग्रेस की पदयात्रा ने तमिलनाडु के गुडालुर से यहां प्रवेश किया और यह राज्य में करीब 500 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए सात जिलों से गुजरेगी.

यह पदयात्रा चामराजनगर, मैसुरु, मांडया, तुमकुर, चित्रदुर्ग, बेल्लारी और रायचुर जिलों से गुजरेगी. कर्नाटक में यह यात्रा सात लोकसभा क्षेत्रों और 22 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी. कांग्रेस में सूत्रों ने बताया कि गुंडलुपेट, मैसुरु तथा बेल्लारी में तीन बड़ी जनसभाएं होंगी.

ये भी पढ़ें- पर्चा भरने से पहले राजघाट पहुंचे थरूर, दिग्विजय रेस से बाहर, अब चुनाव थरूर बनाम खड़गे होने की संभावना

केक्कानहल्ला चेक पोस्ट के पास राज्य कांग्रेस के नेताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया. विपक्ष के नेता सिद्धारमैया, केपीसीसी अध्यक्ष डी.के.शिवकुमार, एम.बी. पाटिल, आर.वी. देशपांडे, वीरप्पा मोइली, के.जे. जॉर्ज और अन्य कांग्रेसी नेता उनके साथ हैं. उसके बाद राहुल रास्ते में कॉफी पीने के लिए गुंडलूपेट के हंगला गांव के पास एक निजी रिसॉर्ट में गए.

गुंडलुपेट: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' शुक्रवार को कर्नाटक पहुंच गयी. कांग्रेस नेताओं को उम्मीद है कि कर्नाटक में चामराजनगर के गुंडलुपेट से शुरू होने वाली यात्रा राज्य में पार्टी के कैडर में जोश भरेगी. राज्य में विधानसभा चुनावों में महज छह महीने का वक्त रह गया है. कांग्रेस की पदयात्रा ने तमिलनाडु के गुडालुर से यहां प्रवेश किया और यह राज्य में करीब 500 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए सात जिलों से गुजरेगी.

यह पदयात्रा चामराजनगर, मैसुरु, मांडया, तुमकुर, चित्रदुर्ग, बेल्लारी और रायचुर जिलों से गुजरेगी. कर्नाटक में यह यात्रा सात लोकसभा क्षेत्रों और 22 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी. कांग्रेस में सूत्रों ने बताया कि गुंडलुपेट, मैसुरु तथा बेल्लारी में तीन बड़ी जनसभाएं होंगी.

ये भी पढ़ें- पर्चा भरने से पहले राजघाट पहुंचे थरूर, दिग्विजय रेस से बाहर, अब चुनाव थरूर बनाम खड़गे होने की संभावना

केक्कानहल्ला चेक पोस्ट के पास राज्य कांग्रेस के नेताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया. विपक्ष के नेता सिद्धारमैया, केपीसीसी अध्यक्ष डी.के.शिवकुमार, एम.बी. पाटिल, आर.वी. देशपांडे, वीरप्पा मोइली, के.जे. जॉर्ज और अन्य कांग्रेसी नेता उनके साथ हैं. उसके बाद राहुल रास्ते में कॉफी पीने के लिए गुंडलूपेट के हंगला गांव के पास एक निजी रिसॉर्ट में गए.

Last Updated : Sep 30, 2022, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.