नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में रविवार को गिरफ्तार किए गए लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादियों के बीजेपी के साथ संबंधों पर केंद्र में मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पूछा, 'क्या इसे आप राष्ट्रवादी पार्टी कहते हैं.' नई दिल्ली में अपने मुख्यालय से मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, 'यह परेशान करने वाला है कि दो आतंकवादियों में से एक जम्मू में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के आईटी सेल का प्रमुख गिरफ्तार किया गया है.
वह आतंकवादी जो अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हमला करने की साजिश रचता है. एक के बाद एक भाजपा के लिंक अब सामने आ रहे हैं. खेड़ा ने कहा, 'यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और डरावना है क्योंकि इन आतंकवादियों ने सफलतापूर्वक भाजपा पार्टी में घुसपैठ कर ली है. यह एक गंभीर चिंता का विषय है क्योंकि जम्मू-कश्मीर एक संवेदनशील राज्य है.
तालिब हुसैन भाजपा का सदस्य था और जम्मू कश्मीर के भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना के साथ उसकी तस्वीरें थीं. यह कैसे संभव है कि गृह मंत्री शाह को नहीं पता था कि वह एक आतंकवादी था. भगवा पार्टी की आलोचना करते हुए खेरा से पूछा. कांग्रेस नेता ने कुछ पिछली घटनाओं का भी उल्लेख किया जिसमें भाजपा सदस्यों को उदयपुर की घटना सहित आतंकवादी संगठनों के साथ संबंध पाया गया. मोहम्मद फारूक खान जिन्होंने भाजपा के टिकट पर 2019 का नगरपालिका चुनाव लड़ा और जेकेएलएफ का सदस्य पाया गया.
ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: आतंकी तालिब हुसैन के खुलासे पर भारी मात्रा में हथियारों की बरामदगी
खेड़ा ने कहा, 'तारिक अहमद मीर शोपियां जिले के वांची के पूर्व सरपंच था और उन्होंने 2014 का विधानसभा चुनाव भाजपा के टिकट पर लड़ा था. उसे आतंकवादी समूह को कथित रूप से हथियार की आपूर्ति करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. साथ ही निलंबित वरिष्ठ जम्मू-कश्मीर पुलिस अधिकारी दविंदर सिंह का मामला भी बहुत आश्चर्यजनक है. अफजल गुरु ने उनके नाम का जिक्र किया लेकिन फिर भी किसी ने इस मुद्दे को नहीं उठाया.